Oppo का Find X7 सीरीज 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Find X7 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन को weibo के माध्यम से लीक किया है।

DCS के लीक से पता चलता है कि Oppo Find X7 Pro ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे वाला दुनिया का पहला Smartphone होगा। लीक में यह भी कहा गया है कि X7 Pro में चार कैमरा सेटअप होगी, जो कि इसके पहले वाले फोन के ट्रिपल-कैमरा सेटअप से अलग है।
इन्हें भी पढ़ें:- Redmi Note 13R Pro लॉन्च: जानिए इसकी शानदार फीचर्स और धमाकेदार प्रोसेसर
Oppo Find X6 सीरीज के कैमरा से डिफरेंट सेटअप किया गया है खासकर Find X7 Pro में, रियर में कैमरा का चार सेटअप किया गया है।
Oppo Find X7 Pro Camera Specifications
लीक्स की माने तो Oppo Find X7 Pro के रियर में मुख्य कैमरा में 1 इंच का 50 मेगापिक्सल वाला LYT-900 सेंसर देखने को मिलेगा।
दूसरा कैमरा, 2.7X ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल वाला Sony IMX890 सेंसर वाला दिया जा सकता है।
तीसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का 6X ऑप्टिकल जूम के साथ Sony IMX858 सेंसर वाला दिया जा सकता है।
इसके अलावा चौथा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा भी दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:- Poco X6 Neo इंडिया में आने वाला है,ऐसे Specs के साथ
Oppo Find X7 Pro में चिपसेट की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा ऐसी रिपोर्ट सामने आई है।
वहीं Find X7 में Dimensity 9300 चिपसेट दिया जा सकता है।
अफवाहें की माने तो, Oppo Find X7 सीरीज की घोषणा 2024 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्पष्ट नहीं है कि Find X7 और X7 Pro को वैश्विक बाज़ार में रिलीज़ किया जाएगा या नहीं।