RedMagic 9 Pro कमाल के specifications के साथ लॉन्च किया गया है। वैसे, Nubia का यह सीरीज गेमिंग Smartphone की सीरीज है जो Asus ROG Phone को कड़ी टक्कर देता है।ROG Phone भी गेमिंग सीरीज है।
RedMagic 9 Pro को चीन में धमाकेदार एंट्री किया गया है, जिसमें बेहतरीन फीचर्स दिया गया है।
RedmiMagic 9 Pro का Display
RedMagic 9 Pro में एक शानदार 6.8 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED BOE Q9+ टाइप डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। 144Hz दिया जाना चाहिए क्योंकि यह गेमिंग समर्टफोन है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1600nits दिया गया है।
RedmiMagic 9 Pro का Processor
RedmiMagic 9 Pro के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं रखी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह 4 nm technology पर बना हुआ चिपसेट है। परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए रिम टाइप भी अच्छा दिया गया है LPDDR5X रैम टाइप और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया गया है। GPU की बात करें तो Adreno 750 दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो android का लेटेस्ट वर्जन Android 14 दिया गया है।
RedmiMagic 9 Pro का Camera
RedmiMagic 9 Pro के बैक में तीन कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का Samsung JN5 सेंसर के साथ सेटअप किया गया है। और इस लेंस में OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट दिया गया है,जो अच्छी बात है। लेकिन कैमरा सेंसर और बेहतर दिया जा सकता था क्योंकि ये मोबाइल फ्लैगशिप मोबाइल के कैटेगरी में आता है।
वहीं दूसरी कैमरा सेटअप की बात करें तो यह अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 50MP का दिया गया है इसमें Samsung JN1 सेंसर यूज किया गया है।
तीसरा कैमरा की बात करें तो यह यूसलेस है 2MP मैक्रो लेंस के साथ सेटअप किया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
RedmiMagic 9 Pro का Battery
बैटरी और चार्जिंग बेहतर दिया गया है। RedMagic 9 Pro एक बहुत बड़ा बैटरी 6500mAh का दिया गया है। और 80W का वायर चार्जर भी दिया गया है। वहीं Pro+ वेरिएंट में 5500mAh बैटरी और बहुत बड़ा चार्ज 165 वॉट का दिया गया है। वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ नहीं आता है।
RedmiMagic 9 Pro की Connectivity
RedmiMagic 9 Pro में WiFi 7, ब्लूटूथ वर्शन 5.3, USB वर्जन 3.2 Gen 2 पोर्ट, और NFC दिया गया है।
ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm ऑडियो जैक, IR ब्लास्टर फॉर रिमोट कंट्रोल, और हैप्टिक्स के लिए एक एक्सिस लीनियर मोटर (DMC 0815) दिया गया है।
RedmiMagic 9 Pro की Build Quality
RedmiMagic 9 Pro की मोटाई काफी है, 8.9mm और वजन 229 ग्राम के साथ आता है।
RedmiMagic 9 Pro का Price
RedMagic 9 Pro कीमत में ¥4399 (लगभग ₹51,681, $620, €568) है, जबकि उच्च-स्तरीय RedMagic 9 Pro+ ₹5499 (लगभग ₹65,328, $775, €710) पर है।
Conclusion
RedmiMagic 9 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। खैर कहीं भी लॉन्च किया गया है उसे मतलब नहीं है कंपनी किस तरह का स्पेसिफिकेशन देती है और किस तरह का प्राइस रखती है यह डिपेंड करता है।
सबसे पहले प्राइस की बात करें तो इसके बेसिक वेरिएंट का प्राइस इंडियन प्रेस में कन्वर्ट करके बताएं तो 51681 रुपया के लगभग में होता है। अगर इतने प्राइस पर को भी मोबाइल खरीद रहे हैं तो इसका मतलब आप एक फ्लैगशिप मोबाइल खरीद रहे हैं। तो फीचर्स में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए, खास करके कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें तो बिल्कुल भी कमी नहीं रहनी चाहिए।
खैर, इस मोबाइल को गेमिंग मोबाइल कहा गया है तो कैमरा को थोड़ी बहुत छूट मिल सकती है।
अगर कैमरा में थोड़ी बहुत छूट मिलती है तो परफॉर्मेंस में कहीं भी कमी नहीं रहनी चाहिए। अगर इस मोबाइल की सबसे पहले परफॉर्मेंस की बात करें तो थोड़ी बहुत कमी नजर आई है।
जैसे इस मोबाइल के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट देखिएगा तो 120Hz दिया गया है। अगर स्पष्ट है कि यह मोबाइल गेमिंग मोबाइल है तो डिस्पले रिफ्रेश रेट ज्यादा दिया जाना चाहिए। कम से कम 144Hz दिया जाना चाहिए। गेमिंग मोबाइल के लिए बैटरी भी बहुत ही महत्पूर्ण रोल निभाता है।
खैर, बैटरी 6500 mAh की दी गई है, जो तारीफ़ के काबिल जरूर है। लेकिन चार्जर सिर्फ 80W का ही दिया गया है। 80W ठीक कहा जा सकता है लेकिन इस प्राइस पर जब दूसरे ब्रांड 100W या 120W का चार्जर देता है तो एक यूजर्स को अच्छे अनुभव के लिए 120W सपोर्ट दिया जाना चाहिए था लेकिन कटौती की गई है।
इसके दुसरे वर्जन Pro + में 165W का चार्जर दिया गया है जो काबिल-ऐ-तारीफ़ है। 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है जो गेमिंग में बहुत हेल्प करेगा। दूसरी फीचर्स की बात करें तो ठीक-ठाक कहा जा सकता है किसी भी चीज की कमी नहीं छोड़ी गई है।
लेकिन कैमरा सेक्शन की बात की जाए तो बहुत निराश करने वाली नौबत है, क्योंकि रियर कैमरा सेटअप आप देख सकते हैं। कैमरा सेंसर भी देख सकते हैं। फ्रंट कैमरा को भी प्राइस के अनुसार परफेक्ट नहीं कहा जा सकता है।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।