Redmi K70 सीरीज का धमाका: लॉन्च से पहले सभी रहस्यों का खुलासा! Poco F6 की एंट्री के लिए बड़ा इंतजार

Redmi अपना K70 सीरीज 4 दिसंबर को लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज में तीन smartphone देखने को मिलेगा Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70E.

तीनों मोबाइल का बेसिक स्ट्रक्चर समान ही होने वाला है। प्रोसेसर की बात करें और कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो थोड़ी बहुत अंतर देखने को मिल सकती है। खैर यह 4 दिसंबर को चीन में लांच होने जा रहा है।

redmi k70e
Redmi K70e

लेकिन जो रिपोर्ट सामने आई है और रिपोर्ट में गिगबेंच लिस्टिंग को आधार मानते हुए बताया गया है कि Redmi K70E मोबाइल ग्लोबल मार्केट में Poco F6 के नाम से लॉन्च हो सकता है।

रेडमी और पाको दोनों एक ही कंपनी है लेकिन ब्रैंड अलग-अलग कर दिया गया है। ज्यादातर Poco का जो भी Smartphone लॉन्च किया जाता है वह रेडमी का ही Rebranded होता है। 

मेरे अनुसार कंपनी को इस तरह की हरकत से बचनी चाहिए। अगर ब्रांड चेंज किया जाता है तो उसे ब्रांड का क्या मोटिव है उसके अनुकूल मोबाइल को Rebrand करना चाहिए। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। 

Redmi K 70E चीन में लॉन्च होगा ही और ग्लोबल मार्केट में Poco F6 के नाम से लांच होगा। और इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा क्योंकि इसी मोबाइल का मॉडल नंबर 2311DRK48C BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया। 

इंडिया में भी Poco F6 के नाम से ही इस मोबाइल को लांच किया जा सकता है।

इन्हें पढ़ें:-RedMagic 9 Pro: ऐसे specifications जो आपको देंगे गेमिंग का सबसे बेहतरीन अनुभव!

Redmi K 70e का वह specifications जो काफी हद तक कंफर्म हो चुका है। जैसे 5500 mAh की बैटरी और 90 वाट का वायर चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। 

डिस्प्ले साइज की बात करें तो 6.67 इंच का वह एलइडी पैनल देखने को मिल जाएगा वहीं इस मोबाइल की थिकनेस 8.05mm हो सकता है। 

परफॉर्मेंस में RAM टाइप और स्टोरेज टाइप की बात करें तो lpdr5x RAM टाइप देखने को मिल जाएगा और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 देखने को मिल जाएगा।

वैसे इससे पहले मोबाइल को देखेगा तो इंडिया में poco f5 लांच किया गया था और यह इसी साल लॉन्च किया गया था। 

poco F5 smartphone redmi Note 12 Turbo रीब्रांडेड वजन था। इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट दिया गया था। 

खैर यह चिपसेट प्राइस को जस्टिफाई करता है। वही Redmi K70E के चिपसेट के बारे में बताया जा रहा है कि MediaTek Diemsnity 8300 Ultra चिपसेट देखने को मिलेगा। 

स्पष्टत: यह चिपसेट भी प्राइस को जस्टिफाई करता है। चलिए देख लेते हैं कंप्लीट स्पेसिफिकेशन Redmi K70e का लेकिन यह ऑफिशियली कन्फर्म स्पेक्स नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें:-Oppo Find X7 Pro के लीक कैमरा Specs दुनिया का पहला ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा

Redmi K70e Specifications

Redmi  K70E की डिस्प्ले के बात करें तो 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। डिस्पले रेजोल्यूशन की बात करें तो 1.5K के साथ आ सकता है। यह OLED पैनल होगा जो 120Hz रिफ़्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। 

अधिकतम ब्राइटनेस की बात की जाए तो 1200 nits होगी। यह डिस्प्ले 12 bit सपोर्ट के साथ आ सकता है। 

प्रोसेसर या परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके लिए Redmi  K70E में MediaTek का नया मिड रेंज प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8300 Ultra दिया जा सकता है। 

परफॉर्मेंस को ज्यादा बूस्ट करने के लिए  Ram type LPDDR5x और Storage Type UFS 4.0 दिया जाएगा।

कैमरा की बात करें तो Redmi  K70e में मैन कैमरा 64MP का OIS स्टेबलाइजेशन के साथ आ सकता ha। वहीं 8MP का  बेकार अल्ट्रा- वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल सकता है। 

तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग की बात की जाए तो Redmi  K70e में 5500mAh की  बड़ी बैटरी है और 90 वॉट का वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर और एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Android 14 हो सकता है। इस मोबाइल की मोटाई थोड़ी ज्यादा हो सकती है क्योंकि बैटरी भी बड़ी मिलेगी। 

बताया जा रहा है 8.05mm मोटा स्मार्टफोन होगा इसका वजन करीब 198 ग्राम के आसपास होगा।

Redmi K70e (Poco F6) में इसको सुधारे

Redmi K70e मोबाइल चीन में लॉन्च होगा । खैर, इसमें जैसा भी स्पेसिफिकेशन रहेगा वह चाइनीज लोगों को ध्यान में रख कर दिया जाएगा उसपर मलाल करने की कोई जरूरत नहीं है। 

लेकिन यही मोबाइल इंडियन मार्केट में Poco f6 के नाम से जो आएगा। उसमें अगर इस तरह का स्पेसिफिकेशन रहेगा, तो मेरे ख्याल से बहुत ही डिसएप्वाइंट करने वाली बात होगी।

परफॉर्मेंस में चेंज करने की जरूरत नहीं है परफॉर्मेंस को ठीक कहा जा सकता है। 

वहीं बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें भी चेंज करने की जरूरत नहीं है यह भी सही है। डिस्प्ले भी सही है, डिस्प्ले में भी कुछ चेंज करने की जरूरत नहीं है। 

लेकिन कैमरा सेक्शन की बात करें तो बहुत ही निराशाजाना के सेटअप किया गया है। आप 30,000 से 40,000 के प्राइस रेंज में इस तरह की कैमरा सेटअप तो बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे। 

अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का बेकार सेंसर और 2 मेगापिक्सल का अनुपयोगी कैमरा लेंस। तो Poco F6 में कैमरा को मजबूत करनी चाहिए या गेमिंग को ही बहुत मजबूत करें। 

न ही बेहतरीन गेमिंग मोबाइल कह सकेंगे और न ही औसत कैमरा वाला मोबाइल कह सकेंगे अगर इस तरह का स्पेक्स आएगा।

Leave a Comment