स्मार्टफोन IP रेटिंग की सच्चाई : जानिए क्या है और कैसे काम करता है!

खास करके जब आप कोई स्मार्टफोन खरीदते होंगे तो आप सुने होंगे कि यह मोबाइल IP68, IP67, या IP54 इत्यादि, रेटिंग के साथ आता है।

क्या आपने कभी सोचा है की IP Rating kya hota hai ? यह रेटिंग कौन जारी करता है ?

अगर IP रेटिंग के साथ स्मार्टफोन आता है तो यह किस-किस चीज से सुरक्षा की गैरेंटी देता है। चालिए डिटेल से जानते हैं।

IP rating

IP रेटिंग क्या है ?

IP का फुल फॉर्म Ingress Protection होता है। IP रेटिंग केवल यह बताती है कि किसी electric डिवाइस के बॉडी कितनी सुरक्षा प्रदान कर सकती है।

ध्यान देना वाली प्वाइंट, IP रेटिंग का मतलब यह नहीं है कि डिवाइस कभी ख़राब नहीं होगा। यह रेटिंग सिर्फ़ पानी (water) और धूल (Dust) से प्रोटेक्शन के बारे में बताती है।

इसके अलावा कोई भी तरल पदार्थ जैसे समुद्र पानी, कॉफी, शराब इत्यादि के लिए नहीं है।IP रेटिंग भी बहुत तरह का होता है जो कम या ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है।

जैसे, IP68 रेटिंग वाले डिवाइस IP55 रेटिंग वाले डिवाइस की कंपेयर में अधिक सुरक्षित है। चालिए और विस्तार से जानते हैं IP Rating kya hai ?

जैसे IP68 रेटिंग दिया गया है किसी भी डिवाइस को इसका मतलब क्या होता है ? चालिए समझते हैं।

  • पहला अंक धूल और कणों से सुरक्षा को दिखाता है, इसकी अधिकतम 6 रेटिंग दी जाती है। मतलब 0 से 6, 0 का मतलब हुआ कोई सुरक्षा नहीं और वहीं 6 का मतलब हुआ सबसे ज्यादा सुरक्षित। यदि कोई डिवाइस 0 प्राप्त करता है रेटिंग तब इसे X दी जाती है।
  • दूसरा अंक पानी से सुरक्षा को दिखाता है। इसे 0 से 8 के बीच में अंक दिया जाता है। 0 का मतलब हुआ कोई सुरक्षा नहीं वहीं 8 का मतलब हुआ सबसे सुरक्षित।

इसका मतलब यह है की कोई भी डिवाइस अधिकतम IP68 तक रेटिंग प्राप्त कर सकता है। चालिए कुछ IP रेटिंग के बारे में समझते हैं।

  • IP68 : IP68 किसी भी डिवाइस की अधिकतम रेटिंग है। अगर यह रेटिंग दिया गया है तो इसका मतलब होता है की डिवाइस 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरी पानी में रह सकता है उस डिवाइस को कुछ नहीं होगा।
  • IP67 : इसमें धूल से वही सुरक्षा मिलती है जो IP68 में मिलती है। लेकिन पानी में IP67 रेटिंग वाले डिवाइस 30 मिनट तक 1 मीटर पानी की गहराई सुरक्षित रहता है।
  • IP55 : यह रेटिंग केवल पसीने और थोड़ी सी धूल के लिए सुरक्षित है।
  • IPX5 : ऐसे रेटिंग वाले डिवाइस में धूल (Dust) से सुरक्षित नहीं होती है। लेकिन पानी से थोड़ी सुरक्षित रह सकती है।

ip rating कौन जारी करता है ?

किसी डिवाइस को IP प्रमाणन प्राप्त करने के लिए, डिवाइस को प्रयोगशाला परीक्षणों की एक सीरीज से गुजरना पड़ता है और फिर डिवाइस को रेटिंग दी जाती है।

यह काम अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (International Electrotechnical Commission या IEC) द्वारा जारी किया जाता है।

यह एक अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन है जो electric, इलेक्ट्रॉनिक्स, और इससे जुड़े technology क्षेत्रों में मानकों तय करने करने का काम करता है।

इसकी स्थापना 1906 में हुआ था। यह संस्था कंपनी द्वारा बनाए गए electronic devices को जलवायु प्रतिरोधकता (Climate Resistivity) को मापने का काम करता है।

rating kise kahate hain

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेटिंग प्रदान करने वाली संस्थान रहती है। जो सरकारी और गैर – सरकारी हो सकती है।

अलग – अलग तरह की रेटिंग होती है। जैसे कोई भी डिवाइस बिजली कितनी बचत करती है ? इसको तय करने वाले अलग संस्था Bureau of Energy Efficiency है। यह एक सरकारी संस्था है। इसी तरह की बहुत सारे क्षेत्र में अलग अलग संस्था है।

Technology:-

Leave a Comment