POCO C65 Review: क्या है अच्छा और क्या नहीं? डिटेल में जानिए, इंडिया में लॉन्च से पहले!

Poco C65 Review अच्छाई और कमी के साथ डिटेल में जाने मेरे साथ इस पोस्ट में।

Redmi का Sub- Brand, POCO ने Poco C65 Smartphone ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने लॉन्च किया था। अब यह इंडिया में 15 दिसम्बर को लॉन्च होने जा रहा है।

इस पोस्ट में poco C65 के बारे में डिटेल से जानेंगे। सारे Specifications को बारीकी से देखेंगे। pros और cons का भी लिस्ट बताएंगे।

Poco c65
Poco c65

Poco C65 Pros और Cons

जिस प्राइस पर Poco C65 को लॉन्च किया गया है। 

Cons

  • डिस्प्ले HD रेजुल्यूशन
  • 8.1mm मोटाई
  • eMMC 5.1 स्टोरेज टाइप
  • ब्लॉट बेयर मिलता है।
  • जायरोस्कोप सेंसर नहीं है।
  • 4G मोबाइल है।
  • कैमरा प्राइस के अनुसार नहीं है।

Pros

  • प्रोसेसर अच्छा दिया गया है।
  • 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले।

इन्हें भी पढ़ें:-Redmi Note 13 Pro Plus का रिव्यू: क्या यह है सबसे बेहतरीन 5G मोबाइल? जानिए स्पेक्स और पॉज़ नेगेटिव्स के साथ!

Display (स्क्रीन)

पोको c65 के डिस्प्ले की बात करें तो 6.74 इंच का 720× 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। 

पिक्सल डेनसिटी 260 ppi है। डिस्पले पैनल की बात करें तो IPS LCD,90Hz का दिया गया है। अधिकतम ब्राइटनेस 600 Nits दी गई है। 

डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। लेकिन कौन सा वर्जन दिया गया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

डिस्प्ले का रेजुल्यूशन HD दिया गया है जो बहुत डिस प्वाइंट करने वाला है।

Build-Quality (बनावट)

POCO C65 की बनावट की बात करें तो प्लास्टिक बिल्ड दिया गया है। मोबाइल का वजन 192 ग्राम के आसपास है। और मोबाइल की मोटाई 8.1mm दी गई है।

Processor (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करें तो Poco C65 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। यह 12 नैनो टेक्नोलोजी पर बना हुआ प्रोसेसर है। यह 4G प्रोसेसर है इसलिए Poco C65 भी 4G मोबाइल है। GPU की बात करें तो Mali G52 MC2 दिया गया है। 

कोर की बात करें तो 2 x 2.0 GHz Cortex-A75 और 6 x 1.8 GHz Cortex-A55 दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:- iQoo 12 5G Review, सुपर Specs लेकिन प्रॉब्लम भी

RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)

POCO C65 में दो रैम वेरिएंट दिया गया है। 6GB और 8GB. रैम टाइप LPDDR4x और स्टोरेज की बात करें तो 128GB और 256GB का ऑप्शन रखा गया है। स्टोरेज टाइप निराश करने वाले हैं eMMC 5.1 दिया गया है। इस प्राइस रेंज में UFS 2.2 दिया जाता है। 

Operating-System (OS)

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो POCO C65 में Android 13 बेस्ड MIUI 14 दिया गया है। Poco के मोबाइल्स में भी ब्लॉट बेयर आता है। बहुत ऐसे हैं जिसको अनइंटाल नहीं कर पाएंगे। 

Hot apps और Hot Games भी दिया जाता है जो निराशाजनक बात हैं। खैर अगर आपको मोबाइल्स सेटिंग का अच्छा ज्ञान है तो आप ऐसे apps का नोटिफिकेशन, बैकग्राउंड डेटा को बंद कर सकते हैं।

Camera (कैमरा)

Poco C65 के पीछे में तीन कैमरा सेटअप किया गया है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का । दूसरा और तीसरा कैमरा फालतू हैं । सेल्फी के लिए 8 MP का लेंस लगाया है।

Poco c65 rear camera
Poco c65 rear camera

इन्हें भी पढ़ें:- Redmi 13C 5G Review, डिटेल से जाने इससे भी सुपर मोबाइल है या नहीं

Videography (वीडियोग्राफी)

Poco c65 के पीछे और आगे वाले कैमरा से सिर्फ 1080p वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो में फिल्टर और कुछ AI फीचर्स मिल जायेंगे। लेकिन एक अच्छा वीडियो या फोटो क्लिक नहीं कर पाएंगे।

Battery (बैटरी)

बैटरी की बात करें तो POCO C65 में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और सिर्फ 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इस चार्जर से चार्ज करने पर बहुत समय लग सकता है।

Connectivity (कनेक्टिटिविटी)

POCO C65 में SD कार्ड और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। Wifi वर्जन की बात करें तो Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है। USB Type C पोर्ट और।USB वर्जन 2.0 दिया गया है।

Sensors (सेंसर)

POCO C65 में सेंसर की बात करें तो फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है। जायरोस्कोप सेंसर नहीं दिया गया है। accelerometer और compass दिया गया है।

AnTuTu Score 

AnTuTu Score की बात करें तो Poco C65 का 

AnTuTu (v9) में 242885 प्वाइंट और (v10) में 261613 और GeekBench (v5) में 1201 स्कोर और (v6) में 1292 स्कोर मिलता है।

Price (मूल्य)

Poco c65 के बेसिक वेरिएंट का प्राइस 10000 रुपैया रखा गया है। इंडिया में कितना प्राइस रखा जाता है यह देखने वाली बात होगी।

Opinion (निष्कर्ष)

Poco C65 एक 4G मोबाइल है। और प्राइस भी कम नहीं रखा गया है। 10k में 4G मोबाइल मुझे नहीं लगता है इस मोबाइल को लेकर कोई उत्सुक होंगे। क्योंकि 10k में अच्छे अच्छे 5G स्मार्टफोन मिल जाते हैं। साथ में Helio G 85 प्रोसेसर वाला 4G मोबाइल 8K के आसपास में अभी मिल जाता है। तो Poco C 65 खरीदने का कुछ मतलब नहीं बनता है।

Poco C65 की डिस्प्ले की बात करें तो डिस्पले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। लेकिन डिस्पले रेजोल्यूशन देखिएगा तो HD रेजोल्यूशन के साथ आता है। जो बहुत ही निराशाजनक है। 

अगर आप 10000 के आसपास में कोई भी 4G मोबाइल लॉन्च कर रहे हैं तो अभी के समय में अच्छे Specifications देना चाहिए। क्योंकि 10000 के आसपास में अच्छे प्रोसेसर, अच्छे डिस्प्ले सब कुछ अच्छे क्वालिटी के साथ 5G मोबाइल मिल रहा है।

पोको c65 का कैमरा दिखायेगा तो कम लाइट में कैमरा परफॉर्मेंस एक तरह से जीरो है। पीछे में सिर्फ एक कैमरा 50 MP का दिया गया है। दूसरा और तीसरा कैमरा बेकार है सेल्फी कैमरा भी बेकार कह सकते हैं।

फ्रंट में थोड़ा मेगापिक्सल को बढ़ाना चाहिए। इस तरह से बैटरी और चार्जर की बात करें तो बैटरी अच्छा दिया गया है, लेकिन चार्जर सिर्फ 18 वाट का दिया गया है।  18W के फास्ट चार्जर से चार्ज करने में बहुत समय लगेगा। 5000mAh की बैटरी के लिए 18 वाट का चार्जर स्लो चार्ज करेगा।

 काम से कम 25 वॉट 33 वॉट इस तरह का देना चाहिए।

10000 के आसपास की रेंज में दिखेगा जो भी 5G मोबाइल या 4G मोबाइल ही लॉन्च किया गया है उसमें स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है। और Poco C65 में eMMC 5.1 दिया गया ।

यह बहुत ही निराश करने वाली बात है। किसी भी स्मार्टफोन में स्टोरेज टाइप बहुत ही मायने रखता है, परफॉर्मेंस के लिए।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड 13 दिया गया है खैर कोई बात नहीं लेकिन इसमें ब्लॉट बेयर भर – भर कर आएगा। कुछ ऐसा एप्लीकेशन है जिसको आप अनइनस्टॉल भी नहीं कर पाएंगे जैसे हॉट गेम्स, हॉट एप्लीकेशन, यह बहुत ही निराशाजनक बात है।

इस प्राइस रेंज में LAVA BLAZE 2 5G मोबाइल भी है जिसमें क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम आता है। कोई भी एक्स्ट्रा एप्लीकेशन देखने को नहीं मिलेगा।

ओवरऑल Poco C65 की बात करें तो सिर्फ एक ही चीज को अच्छा कह सकते हैं वह है प्रोसेसर MediaTek Helio G85 दिया गया है। इसके अलावा हर चीज में कमियां ही है। अगर प्राइस को कम कर दिया जाए । 6000 या 7000 तो इसको बेस्ट मोबाइल का सकते हैं।

पोको c65 का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी देखिएगा तो वह ओल्ड डिजाइन के साथ आता है।

Leave a Comment