Samsung Galaxy S24 Plus: जानिए फुल Specs, कीमत और खासियतें! क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए?

Samsung Galaxy S24 plus फुल Specs, Price, pros और Cons जानिए डिटेल में।

Samsung Galaxy S24+ में बहुत सारे फीचर्स में कटौती कर दी है। सबसे पहले Samsung S सीरीज अपने S Pen के लिए ही जाना जाता है। कम से कम galaxy S24 plus में S Pen का सपोर्ट दिया जाना चाहिए। इस smartphone के कैमरा में कुछ चेंज देखने को नहीं मिलेगा। परफॉर्मेंस ,बिल्ड क्वालिटी अच्छी दी गई है।

Samsung Galaxy S24 plus
Samsung Galaxy S24 plus

इन्हें भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A15 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स, Pros और Cons के साथ

Samsung Galaxy S24 Plus Pros and Cons

Cons 

  • S-Pen सपोर्ट नहीं है।
  • IR blaster नहीं दिया गया है।
  • SD Card स्लॉट नहीं है।
  • 3.5 mm ऑडियो जैक नहीं है।
  • FM रेडियो नहीं दिया गया है।

Pros

  • अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
  • IP68 रेटिंग है।
  • परफोर्मेंस सुपर मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें:- Moto G34 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स,Pros और Cons के साथ

Samsung Galaxy S24 Plus Launch Date in India

Samsung अपना Galaxy S24 सीरीज 18 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगा। इस सीरीज में तीन मोबाइल्स देखने को मिल जायेगा।

  • Samsung Galaxy S24
  • Samsung Galaxy S24+
  • Samsung Galaxy S24 Ultra

इन्हें भी पढ़ें:-OnePlus Ace 3V लॉन्च होने वाला है! जानिए सब कुछ – कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, और लॉन्च डेट

Samsung Galaxy S24 Plus Price

Samsung Galaxy S24 plus के बेसिक वेरिएंट का प्राइस 82,990 रुपैया रखा जा सकता है। जैसे – जैसे RAM और स्टोरेज बढ़ेगा वैसे ही प्राइस बढ़ेगा। Galaxy S24 Plus में दो रैम वेरिएंट 8gb और 12gb देखने को मिल सकता है। और स्टोरेज में 256gb और 512gb मिल जायेगा।

इन्हें भी पढ़ें:-Samsung Galaxy A25 5G का बड़ा धमाका – लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक की जानकारी

Samsung Galaxy S24 Plus specifications

Samsung Galaxy S24 Plus specifications
Display 6.7”,QHD+,Dynamic AMOLED 2x,547 ppi,120Hz, Always on
Finger PrintUltrasonic On display 
Display Brightness2600 Nits 
Display Protection Corning Gorilla Glass victus 2
Frame Armor aluminium 2.0
Back SideCorning Gorilla Glass victus 2
IP Rating IP68
RAM8GB,12GB, LPDDR5x 
Storage128GB, 256GB, 512GB, UFS 4.0
ProcessorQ.Snapdragon 8 Gen 3 (4nm)
Rear Camera 50MP+12MP+10MP
Rear Video 8k@24/30fps
Front Camera 12 MP
Front Video4K@60fps
Battery4900 mAh
Charger45 Watts wire,35 Watts Wireless,10 Watts Reverse 
WiFi 7
Bluetooth5.3
3.5mm Audio Jack No
SD Card No
Speakers Dual Stereo 
NFC Yes
IR PortNo
USB USB Type C ,V3.2
FM Radio No
Sensorsaccelerometer, gyro, proximity, compass, barometer

इन्हें भी पढ़ें:-Vivo X100 Pro Review: इंडिया में लॉन्च की तारीख, कैमरा फीचर्स, क्या है Pros और Cons?

डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 इंच का QHD+ (1800 x 3200p) रेजोल्यूशन वाला Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले मिल जायेगा। पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो 547 ppi मिलेगा। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 2600 nits मिल जायेगा। डिस्प्ले के ऊपर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जायेगा।

प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा, यह 4 nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ चिपसेट है। GPU की बात करें तो, Adreno 750 मिलेगा। 

RAM टाइप LPDDR5x और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 मिलेगा। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो  Android 14 और OneUI 6.0 मिल जायेगा।

Samsung Galaxy S24 plus camera
Samsung Galaxy S24 camera, image -samsung

कैमरा की बात करें तो Galaxy S24 प्लस में मुख्य कैमरा 50MP का OIS  सपोर्ट के साथ दूसरा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तीसरा 10MP का OIS सुपोर्टेड telephoto 3x ऑप्टिकल जूम कैमरा मिल जायेगा। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 

बैटरी की बात करें तो 4900mAh का मिलेगा। बैटरी की बात करें तो 45 watt का वायर चार्जर मिल जायेगा। 35 वाट्स का वायरलेस चार्जर और 10 वाट्स का रिवर्स चार्जर मिल जायेगा।

Samsung Galaxy S 24 प्लस में Armor aluminium 2.0 फ्रेम मिलेगा। और यह मोबाइल IP68 रेटिंग के साथ आएगा। बैक और फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिल जायेगा।

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो Samsung Galaxy S24 प्लस के रियर कैमरा से 8k वीडियो 24 fps पर रिकॉर्ड कर सकेंगे। फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जायेगा।

कनेक्टीविटी की बात करें तो WiFi 7, ब्लूटूथ वर्शन 5.3, USB वर्जन की बात करें तो USB Type -C वर्जन 3.2 मिल जायेगा 

Samsung Galaxy S24 plus अपने पिछले मोबाइल्स ही तुलना में सिर्फ परफॉर्मेंस में अच्छा हो सकता है। लेकिन, बाकी सभी फीचर्स वैसा ही है। मुझे कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं लगा। 

Source :- report, leaks

Leave a Comment