earsphones , हेडफोन्स या कोई और ऑडियो डिवाइस का यूज जरूर कर रहे होंगे या करने वाले होंगे। क्या आपने कभी सोचा है की दुनिया में कौन कौन से बेस्ट ब्रांड है। इन ऑडियो डिवाइस को बनाने वाले। आज के आर्टिकल में बेस्ट ब्रांड का नाम बताने जा रहा हूँ।
earsphones बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

अगर बेस्ट कंपनी की बात करें तो बहुत ही कम है । वैसे बहुत ज्यादा कंपनी है जो ऑडियो डिवाइस बनाती है । मैं सिर्फ कुछ चुनिंदा कंपनियों के बारे में ही बताऊंगा । जिसका बहुत नाम है पूरे वर्ल्डवाइड में है ।
मैंने यहाँ कुछ भी नंबर देकर नहीं बताया है कि कौन सी बेस्ट ब्रांड है।
Sennheiser का बेस्ट इयरफोन
ये कंपनी मैन रूप से ऑडियो एसेसरीज ही बनती है । जर्मनी की इस कंपनी की स्थापना 1945 में द्वतीय विश्वयुद्ध के समाप्ति के दो चार सप्ताह बाद इसकी स्थापना हुई थी । इस कंपनी को बहुत पुराना मान सकते हैं । इस कंपनी का प्रोडक्शन बहुत ही अच्छा होता है ।
AKG का बेस्ट इयरफोन
AKG कंपनी का नाम सुने होंगे । ये कंपनी harman international Industries का पार्ट है । जो samsung electronics का पार्ट है ।
harman international Industries ऑडियो डिवाइस के लिए जाना जाता है । आपको बता दें कि AKG बहुत ही अच्छे -अच्छे डिवाइस बनाये हैं ।
Bose का बेस्ट इयरफोन
आपको बता दें कि ये कंपनी ऑडियो डिवाइस के लिए बहुत पॉपुलर है । इस कंपनी का फाउंडर अमर बोस नाम का आदमी था । ये एक अमेरिकन इंटरप्रेन्योर थे । इनकी मृत्यु 2013 में हुई । नाम से पता चलता है कि ये इंडियन कंपनी है । लेकिन आपको बता दें कि ये इंडियन नहीं बल्कि अमेरिकन कंपनी है । और इस कंपनी का पहुंच पूरे वर्ल्डवाइड है । भारत में इसका ब्रांच हरियाणा में है । इस कंपनी की स्थापना 1964 हुई थी ।
Ultrasone का बेस्ट इयरफोन
ultrasone एक जर्मन ऑडियो आउटपुट बनाने वाली कंपनी है । इसकी स्थापना 1991 में हुई थी । इस कंपनी की पहुँच वर्ल्डवाइड है । ये कंपनी headphone और earsphones बनाने के लिए ही जानी जाती है ।
Grado का बेस्ट इयरफोन
Grado अमेरिकन ऑडियो आउटपुट बनाने वाली कंपनी है । इसकी स्थापना 1953 में हुई थी । बहुत ही पॉपुलर कंपनी है । ऑडियो इलेक्ट्रॉनिक में महारत हासिल है इस कंपनी का ।
Evidson का बेस्ट इयरफोन
Evidson मेरे ख्याल से 2015 में शायद सामने आया । इस कंपनी का earsphones बहुत ही दमदार होता है । Evidson इंडियन कंपनी है ।
Denon का बेस्ट इयरफोन
Denon ऑडियो ऑउट पुट बनाने वाली कंपनी है । ये जापानीज कंपनी है ।
Creative का बेस्ट इयरफोन
ये सुपर क्वालिटी का ऑडियो आउटपुट बनाती है । आपको बता दें कि ये सिंगापुर की कंपनी है ।
Creative Aurvana Trio Audiophile in-Ear Headphones
Price: ₹ 20,040.00
Portronics का बेस्ट इयरफोन
ये कंपनी इलेक्ट्रॉनिक में बहुत सारी चीज का मैन्युफैक्चरिंग करती है । जैसे earsphones , चार्जर,स्मार्टवॉच,पौरबैंक,केबल, इत्यादि । मेरे ख्याल से ये इंडियन कंपनी है । इसके बारे में मेरे पास अधिक जानकारी नहीं है ।
Sony का बेस्ट इयरफोन
Sony बहुत ही पॉपुलर कंपनी है । सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड इस कंपनी की पहचान है । ये ऐसी कंपनी है । जो रुपैया ज्यादा लेती है लेकिन प्रोडक्ट की क्वालिटी को कभी भी कम नहीं होने देती । इसलिए इस कंपनी का पहचान है । सोनी सिर्फ एक ही प्रोडक्ट नहीं बनती बल्कि बहुत सारी प्रोडक्ट बनाती है । earsphones , headphone, TV, इत्यादि ।
Sony जापान की कंपनी है और इसकी स्थापना 7 मई 1946 में जापान में हुआ था ।
Boat का बेस्ट इयरफोन
शायद यह कंपनी 2016 में ही सामने आया । ये इंडियन कंपनी है । ऑडियो डिवाइस के लिए बहुत पॉपुलैरिटी है । ये आश्चर्यजनक बात है कि 2016 में सामने आया और इतना पॉपुलर हो गया । इस कंपनी ने बॉलीवुड का सहारा लिया और मार्केटिंग जाल बिछाया । वैसे इसके प्रोडक्ट के क्वालिटी में बहुत दम है । अगर प्रोडक्ट क्वालिटी में दम नहीं होता तो ये मार्केट से कब का उड़ गया होता ।
Jbl का बेस्ट इयरफोन
जैसे AKG एक सब्सिडियरी कंपनी है, harman international का और harman international जुड़ा है samsung electronic से । उसी तरह jbl भी एक सब्सिडियरी कंपनी है harman intarnational का । आपको बता दें कि jbl का ऑडियों एसेसरीज में बोलबाला है । बहुत ही बेस्ट क्वालिटी का प्रोडक्ट बनाती है jbl
इसके अलावा बहुत सारी मोबाइल बनाने वाली कंपनी भी है जो ऑडियो डिवाइस बनाती है । लगभग सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनी ऑडियो डिवाइस बनाती है ।
- Oppo Find X6 & X6 Pro: Unveiling Camera Centric Smartphones with Stunning Specs on March 21st
- Binance Futures: Cryptocurrency Derivatives Trading Platform | History, Trust, and Trading Guide
- Beginner’s Guide to Trading Cryptocurrencies: How to Buy, Sell, and Profit Safely
- Unlocking the Potential: Benefits and Limitations of Blockchain Technology
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China