best earphones with mic Bluetooth

best earphones with mic Bluetooth मैं जब बाहर सफर पर जाता हूँ तो एक अच्छे earphones की कमी खलती रहती है । वैसे मेरे पास बहुत सारे earphones है इनमे कुछ जेनरिक भी है ।

जेनरिक का मतलब ये होता है कुछ नियम से नहीं बनाया गया। दूसरे ब्रांड के नकल कर के बनाना। और कुछ ब्रांडेड भी है । लेकिन ये सभी मेरे सफर के वक्त बेकार ही साबित हुआ है।

आज के समय में जिस तरह का स्मार्टफोन आ रहा है। उसके लिए अच्छा ही ईरफ़ोन चाहिए। नहीं तो एक महीने के अंदर आपका ईरफ़ोन नाकाम हो जाता है.

बेस्ट मोबाइल अंडर 10000

मैंने सोचा जब मैं इतना रिसर्च कर के ईरफ़ोन खरीदने के लिए सोच रहा हूँ तो क्यों न मैं एक पोस्ट इसके बारे में लिख कर ब्लॉग पर डाल दू ताकि किसी को मेरे जैसे परेशानियों का सामना न करना पड़े ।

best Bluetooth earphones with mic  

चलिए अच्छी तरह से देखते हैं की मेरी best earphones with mic Bluetooth के लिस्ट में सबसे आगे कौन सा एअरफोन्स है। लेकिन पहले समझ लीजिये की कौन सा एअरफोन्स खरीदना चाहिए। और कौन सा नहीं खरीदना चाहिए।

कौन सा ईरफ़ोन खरीदें 

earphones खरीदते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए । अगर आप सफर करेंगे तो मेरी बात जरूर याद आएगी । सफर के दौरान वायर वाला earphones बहुत झंझट खड़ा कर देता है । वायरलेस या कहे blutooth earphones ये अच्छा होता है ।

लेकिन इसमें भी दो तरह का आता है एक एरपोड आता है जो सिर्फ कानों में रुई की तरह लगा सकते हैं । लेकिन इसमें भी एक प्रॉब्लम है।

जब आप बाहर सफर में हों और एरपोड को निकालना पड़े तो तब आप क्या करेंगे ? उसे निकालकर जेब में रखना पड़ेगा । तब इस एयरपोड को निकलकर जेब में रखना कठनाई भरा होता है।

इस समय गर्दन में माला की तरह रखने वाला blutooth earphones इस समय बेस्ट ऑप्शन होता है । 

जब भी खरीदें तो ब्रांडेड ही खरीदें 100 या 200 रुपैया ज्यादा लगेगा ब्रांडेड में । मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि ब्रांडेड earphones में साउंड को बैलेंस किया जाता है । और अच्छी तरह से अच्छे टेक्नीशियन से जांचा परखा जाता है । जो आपके कानों को हानि नहीं पहुचता है । साथ में क्वालिटी भी बहुत ही अच्छा मिल जाता है ।

मैं यहाँ कुछ अच्छे earphones के बारे में बता रहा हूँ । आप चाहे तो देख सकते हैं ।

कौन-कौन बेस्ट ब्रांडेड ईरफ़ोन बनाने वाली कंपनी है 

अगर बेस्ट कंपनी की बात करें तो बहुत ही कम है । वैसे बहुत ज्यादा कंपनी है जो ऑडियो डिवाइस बनाती है । मैं सिर्फ कुछ चुनिंदा कंपनियों के बारे में ही बताऊंगा । जिसका बहुत नाम है पूरे वर्ल्डवाइड । अगर देखना चाहते हैं कौन- कौन सी बेस्ट EARPHONES बनाने वाली कंपनी है। उसके लिए मेरा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

1 .Sony WI-1000XM 2

best earphones with mic Bluetooth
Sony WI-1000XM 2
image credit: flipkart (sony)
  • बैटरी लाइफ 10 घंटे
  • ब्लूटूथ वर्शन 5.0
  • नॉइज़ cancelling -ऑन /ऑफ
  • सुपर साउंड क्वालिटी
  • ऑल AI स्मार्ट फीचर्स
  • प्राइस 24990

2 .Apple AirPods Pro

best earphones with mic Bluetooth
Apple AirPods Pro
  • एक बार चार्ज करने पर लगभग 5 घंटे का प्ले बैक
  • apple असिस्टेंट – हाँ सीरी
  • नॉइज़ कैंसिल
  • usb टाइप c
  • एअर टिप्स कस्टम अपने अनुसार ढाल सकते हैं
  • प्राइस 20999/-

जैसा की इस प्रोडक्ट को लेकर बहुत लोगों की शिकायत है.कि इसे रिटर्न नहीं किया जा रहा है। पहले अमेज़न की रिटर्न पालिसी को पढ़ें। या अमेज़न सर्विस से बात कर इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। या सेलर को चेंज कर के खरीदें। या फिर ऑफलाइन ही खरीदें।

अधिक देखने के लिए AMAZON पर देखें

3.Sony WF -1000XM3

best earphones with mic Bluetooth
Sony WF -1000XM3
  • एक साथ लैपटॉप्स और मोबाइल में कनेक्ट नहीं हो सकता
  • hd नॉइज़ कैंसिलेशन
  • प्राइस 19999/

अधिक जानकारी के लिए AMAZON पर देखें

4 .Sony WI-SP510

best earphones with mic Bluetooth
Sony WI-SP510
  • बैटरी लाइफ 15 घंटे
  • चार्जिंग टाइम 2 घंटे
  • माइक-हाँ
  • ब्लूटूथ वर्शन -5
  • डीप बास , सॉफ्ट बास
  • IPX 5 रेटिंग
  • सभी मोबाइल में सपोर्ट करेगा
  • वाटर रेसिस्टेन्स -हाँ
  • ये IPHONE में भी वर्क करेगा
  • इसमें NFC नहीं मिलता है।
  • नॉइज़ कैंसिलेशन भी मिलेगा
  • चार्जिंग पोर्ट USB टाइप C
  • स्पोर्ट मोड – हाँ
  • एक समय में एक ही डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।
  • प्राइस 4780 /-

5.Sony WI-XB 400

best earphones with mic Bluetooth
Sony WI-XB 400
  • ब्लूटूथ वर्शन 5.0
  • बैटरी लाइफ 15 घंटे
  • माइक – हाँ
  • गूगल अस्सिस्टेंट -हाँ
  • हैंड फ्री कालिंग
  • HD वॉइस
  • क्विक चार्जिंग-हाँ
  • प्राइस 3,299 /-

अधिक जानने के लिए AMAZON पर देखें

ये best earphones with mic Bluetooth टॉप 5 ईरफ़ोन सुपर क्वालिटी का आता है। इससे बेस्ट नहीं मिलेगा। आपका भी कोई सजेसन होतो कमेंट में जरूर लिखियेगा। थैंक्स।

best earphones with mic Bluetooth प्राइस इंडिया में

#1Sony WI-1000XM 2Rs 24,990
#2Apple AirPods ProRs 20,999
#3Sony WF -1000XM3Rs 19999
#4Sony WI-SP510Rs 4,780
#5Sony WI-XB 400Rs 3,299

Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।