best earbuds 2021

आज के पोस्ट में हम  best earbuds 2021 के बारे में बताएंगे । 2021 में बहुत सारी चीज बदल चुकी है । बाजार में नई और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी आ गई है । जिस तरफ मोबाइल टेक्नोलॉजी में क्रांति आयी है । उसी तरह मोबाइल से रिलेटेड टेक्नोलॉजी में भी क्रांति आ गई है ।

Best Earbuds 2021

best earbuds 2021

best earbuds 2021 की बात करें तो आप अभी खोज सकते हैं । बहुत मिल जाएगा लेकिन क्वालिटी मिलेगा या नहीं इसकी कोई गयरेंटी नहीं है । लेकिन अगर आप सोच समझ कर खरीदते हैं तो आपको पश्चतना नहीं पड़ता है । खैर , अभी के समय में air pod से अच्छा कुछ है भी नहीं इयरफोन और हैडफ़ोन थोड़ा ज्यादा प्रॉब्लम क्रिएट कर देता है ।

Realme Buds Air Pro

  • Price 4,999/-
  • 10mm बास बूस्ट ड्राइवर
  • प्ले बैक टाइम 25 घंटा
  • एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन अप टू 35dB
  • ब्लूटूथ कनेक्शन 5.0
  • कॉल के लिए ड्यूल माइक नॉइज़ कैंसलेशन
  • realme S1 चिप 
  • 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा ।
  • अगर केस सहित ईयरफोन्स को चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगेगा ।
  • USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है ।
  • 10 मिनट के चार्ज पर 3 घंटे का प्ले बैक मिल जाएगा ।
  • अगर ANC ऑन रहेगा तो 20 घंटे का बैटरी लाइफ देगा ।
  • इस एयर पोड का वजन सिर्फ 5 ग्राम का है । 
  • इंटेलीजेंट टच कंट्रोल मिलेगा । साथ में वौइस् असिस्टेंट भी मिलेगा ।
  • IPX4 वाटर रेसिस्टेंट मिलेगा ।

Realme Buds Air 2

  • Price 3,299/-
  • 10 mm Hi-Fi बास बूस्ट ड्राइवर
  • नॉइज़ कैंसलेशन अप टू 25dB
  • अपग्रेडेड R2 चिप दिया गया है ।
  • टोटल प्ले बैक टाइम की बात करें तो 25 घंटे का मिलता है ।
  • 10 मिनट के चार्ज पर 120 मिनट का प्ले बैक देगा ।
  • ड्यूल माइक नॉइज़ कैंसलेशन कॉल के लिए दिया गया है ।
  • ब्लूटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है ।
  • एक एअर बुड्स का वजन 4.1 ग्राम का है ।
  • स्मार्ट सेंसर भी लगा है ।
  • साथ मे टच सेंसर भी दिया गया है । जिससे आप म्यूजिक इत्यादि को कंट्रोल कर सकते हैं ।
  • गूगल अस्सिस्टेंट का भी ऑप्शन दिया गया है ।

Realme Buds Q

  • प्राइस 1,799 रुपैया है ।
  • टोटल प्ले बैक टाइम की बात करें तो 20 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक दे सकता है ।
  • इस बुड्स में भी टच  कंट्रोल का ऑप्शन दिया गया है ।
  • 10mm का ड्राइवर दिया गया है ।
  • ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.0 दिया गया है ।
  • एक बड का वजन सिर्फ 3.6 ग्राम का है ।
  • कंपनी का कहना है लगातार एक बार चार्ज करने के बाद 4.5 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं । या लगतार 5 घंटे तक गेमिंग कर सकते हैं । या 3 घंटे का लगातार कॉलिंग कर सकते हैं या लगातार 6 घंटे तक वीडियो वाच कर सकते हैं ।
  • चिप की बात करें तो  R1Q दिया गया है ।
  • डबल टैप से म्यूजिक को प्ले या पॉज कर सकते हैं और कॉल का आंसर कर सकते हैं ।
  • ट्रिपल टैप से सांग को नेक्स्ट कर सकते हैं ।
  • प्रेस  और एक साइड होल्ड करेंगे तो कॉल एन्ड हो जाएगा ।
  • प्रेस और होल्ड दोनों साइड करेंगे तो गेमिंग मोड से बाहर निकल सकते हैं या गेमिंग मॉड में जा सकते हैं ।
  • IPX4 वाटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है ।
  • फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज की बात करें तो 20Hz -20000Hz के बीच है ।
  • चार्जिंग पोर्ट की बात करें तो माइक्रो USB दिया गया है ।

Mi True Wireless Earphones 2C

  • Price 2,499 रुपैया
  • 14.2 mm डायनामिक ड्राइवर 
  • अप टू 20 घंटे का प्ले बैक टाइम
  • ड्यूल माइक नॉइज़ कैंसलेशन के साथ 
  • स्मार्ट इन एअर डिटेक्शन
  • वॉइस अस्सिटेंट भी सुपोर्ट करता है ।
  • एक सिंगल चार्ज में 5 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं ।
  • ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.0 दिया गया है ।
  • स्मार्टफोन ,टैबलेट ,कंप्यूटर , एंड्राइड , ios ,विंडो सभी डिवाइस में सुपोर्ट कर सकता है ।
  • टच ऑप्शन भी दिया गया है ।
  • चार्जिंग पोर्ट की बात करें USB टाइप C दिया गया है ।
  • वायरलेस रेंज 10 मीटर तक का मिलता है ।
  • इयरफोन बैटरी लाइफ 5 घंटे का  मिलता है ।
  • केस सहित बैटरी लाइफ 20 घंटे का मिलता है ।

Mi True Wireless Earphones 2

  • प्राइस 3,999 रुपैया है ।
  • 14.2 mm डायनामिक ड्राइवर के साथ यह एरपोड आता है ।
  • नॉइज़ कैंसिलेशन का भी ऑप्शन मिलता है ।
  • स्मार्ट एअर इन डेटेक्टिंग का भी ऑप्शन मिलता है ।
  • क्विक चार्ज भी सुपोर्ट करता है ।
  • LHDC ऑडियो Codec भी दिया गया है ।
  • वॉइस असिस्टेंट का भी ऑप्शन मिलता है ।
  • ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.0 मिलता है ।
  • हरेक सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर डिवाइस में सुपोर्ट करता है ।
  • 4 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 14 घंटे का केस सहित बैटरी लाइफ मिल जाएगा ।
  • चार्जिंग पोर्ट usb टाइप C दिया गया है ।
  • ईरफ़ोन में 30mAh का बैटरी दिया गया है । और केस में 250mah की बैटरी क्षमता दिया गया है ।
  • वायरलेस रेंज की बात करें तो 10 मीटर मिल जाता है ।

Galaxy Buds Pro

इस Buds का प्राइस 15990 रुपैया है यह बहुत ही प्रीमियम कयलिटी का Buds है । इस एरबोडस कि स्पेसिफिकेशन्स की बात अगर शार्ट में कुरुं तो मेरा कहना होगा । अगर आप इतना रुपैया दे रहें हैं तो आपको हरेक फ़ीचर्स का बेस्ट एक्सपीरियंस भी मिलेगा । नॉइज़ कैंसिलेशन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं वो भी 99℅ तक ।

यह बर्ड एंड्राइड 7 से ऊपर सभी  डिवाइस को सुपोर्ट करता है । 360 डीग्री ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा । Dolby ATMOS का भी सुपोर्ट मिलता है । हरेक स्मार्ट फ़ीचर्स भी मिल जाएगा ।

 Sony WF-1000XM3 Wireless

सोनी का अभी तक का सुपर एयर बुड्स है । आपको बता दें कि ऑडियो टेक्नोलॉजी  के मामले में सोनी वर्ल्ड में पहला स्थान बनाये हुए हैं । ये ऐरपोडस बहुत ही प्रीमियम है । इस एरबुड्स का यूज अधिकतर सेलेब्रिटीज़ ही करते हैं । 

इसका प्राइस 19,990 रुपैया है ।

इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में मैं नहीं बताऊंगा क्योंकि अभी तक का बेस्ट एरपोड है । खैर apple air पोड से अलग है । इसमें हरेक फ़ीचर्स मिल जयेगा जो कि एक प्रीमियम डिवाइस में चाहिए ।

AirPods Pro

इसका प्राइस 24900 रुपैया है । और apple का अभी तक का सबसे बेस्ट air pods है । इसमें भी हरेक फ़ीचर्स मिल जाता है । 

शायद यह सिर्फ apple डिवाइस में ही सुपोर्ट करता है । इसलिए सबके लिए रिकमेंड नहीं है । जो apple इकोसिस्टम यूज़ करते हैं।उनके लिए ये बेस्ट है ।

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top