बेस्ट एयर फोन अगर 500 के बीच खोज रहे हैं, तो बहुत परेशानी होगी। क्योंकि जब मैंने 500 के अंदर बेस्ट इयरफोन खोजने की कोशिश की लगभग कोई एयरफोन अच्छा मिला ही नहीं।
लेकिन बहुत कम ही 500 के अंदर इयरफोन है जिसको बेस्ट कहा जा सकता है।जो आपके लिए अच्छी हो सकती है ।
वैसे 1500 या 2000 के बीच बहुत सारी एयरफोन बहुत ही अच्छी क्वालिटी की मिल जाएगी । लेकिन 500 के बीच मिलना थोड़ी कठिन बात है ।
जब मैंने रिसर्च किया तो इंटरनेट पर कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मिली जो यह बताता हो की 500 के अंदर बेस्ट इयरफोन यह है ।
इसलिए मैं सोचा क्यों ना मैं इस पर एक आर्टिकल लिख दूं । ताकि जो लोग 500 के अंदर बेस्ट एयर फोन खरीदना चाह रहे हैं उनको आसानी हो ।
best earphones under 500 list
Contents
Earphones | Price | Buy |
JBL C50HI | ₹499 | Amazon |
Boat Bassheads 100 | ₹393 | Amazon |
Boat Bassheads 102 | ₹399 | Amazon |
Boat Bassheads 162 | ₹449 | Amazon |
Xiaomi Redmi | ₹399 | Amazon |
pTron pride lite | ₹249 | Amazon |
Realme Buds classic | ₹299 | Amazon |
Phillips SHE 1505 | ₹299 | Amazon |
Phillips earphone | ₹299 | Amazon |

500 के अंदर कैसा ईयरफोन लेना चाहिए ?
500 के अंदर अगर आप बेस्ट एयर फोन ले रहे हैं तो आपको कुछ चीजों को नज़र में रखना होगा । जैसे ब्लूटूथ इयरफोन या हेडफोन या कहें निक बैंड यह सब आपको 1500 से ऊपर ही अच्छे क्वालिटी का देखने को मिल सकता है ।
लेकिन 500 के अंदर लेना चाहते हैं तो सिंपल वायर वाला ही ईयर फोन लेना चाहिए । यही वायर वाला एयरफोन आपको बेस्ट मिल मिलेगा ।
तो चलिए देखते हैं कौन-कौन ऐसा एयरफोन 500 रुपैया के अंदर सबसे अच्छा है और जिसकी साउंड क्वालिटी बेस्ट है । इस लिस्ट में मैंने बहुत रिसर्च कर कुछ ब्रांडेड ईरफ़ोन को ही शामिल किया । वैसे ब्रांडेड का कुछ फायदा मिलता है जैसे साउंड क्वालिटी को हरेक एंगल से सोच समझ कर फिट किया जाता है । बहुत छोटी-छोटी चीज पर बारीकी से नज़र रखा जाता है ।
JBL C50HI इयरफोन का फ़ीचर्स
JBL की तरफ से बहुत ही अच्छा साउंड क्वालिटी वाला इयरफोन है । अगर नम्बरिंग करना होगा तो 500 के अंदर बेस्ट इयरफोन JBL C50HI को ही कहा जा सकता है । क्योंकि किसी भी ईयरफोन्स की क्वालिटी उसकी साउंड की क्वालिटी पर डिपेंट करता है ।
और JBL C50HI का साउंड क्वालिटी सबसे बेस्ट है इस रेंज में फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स लिखना बेकार है । क्योंकि इस रेंज में हरेक अच्छे ब्रांड का फीचर्स एक दूसरे से मिलता जुलता रहता है सिर्फ साउंड टेक्नोलॉजी में थोड़ी बहुत अंतर हो जाता है ।
pTron pride lite इयरफोन का फ़ीचर्स
pTron की बात करें तो यह इयरफोन बनाने वाली एक अच्छी कंपनी है । इस कंपनी का एक ईयरफोन 500 रुपैया के अंदर है जो बेस्ट है । इस इयरफोन का नाम है । pTron pride lite earphone इसका प्राइस ₹249 रुपैया है amazon पर ।
फीचर्स की बात करें तो 1.2 मीटर्स का ट्राइंगल फ्री केबल दिया गया है । वॉल्यूम ऑफ और वॉल्यूम डॉन बटन दिया गया है । स्वेट (पसीना) रेसिस्टेंस एअरबड्स भी दिया गया है ।
दो कलर में एयरफोन आपको मिल जाएगा एक के ब्लैक और दूसरा ब्लू । कंपनी का कहना है बहुत ही बैलेंस साउंड इसमें मिलता है । सटोरियो क्वालिटी साउंड मिलेगा ।
क्रेस्टल क्लियर ट्रैवल नॉइस कैंसिलेशन भी मिल जाता है ।कंपनी का कहना है एचडी क्वालिटी साउंड आउटपुट के तौर पर देता है।
इस ईयरफोन का यूज कंप्यूटर लैपटॉप टेबलेट स्मार्टफोन हर एक चीज में आप कर सकते हैं । इस ईयरफोन को 500 के अंदर बेस्ट गेमिंग इयरफोन कहा जा सकता है ।
इस ईयरफोन का यूज़ हरेक मोबाइल के साथ कर सकते हैं अगर मोबाइल में 3.5 एमएम ऑडियो जैक हो तो ।
Boat Bassheads 100 /102/162 इयरफोन का फ़ीचर्स
Boat का सिर्फ एक यही इयरफोन है जो 500 के अंदर बेस्ट इयरफोन है । इन तीनों मॉडल्स में थोड़ा बहुत फ़ीचर्स में कम या ज्यादा है । साउंड क्वालिटी सभी का लगभग एक समान ही मिलेगा । इस इयरफोन की खास बात यह है कि साउंड क्वालिटी अच्छी आती है । इस इयरफोन का प्राइस ₹399 रुपैया है । सिर्फ 162 मॉडल का ₹449 रुपैया है ।
अच्छा बास, साउंड क्वालिटी क्लियर मिलेगा । ट्राइंगल फ्री वायर दिया गया है ।

Xiaomi Redmi इयरफोन का फ़ीचर्स
Xiaomi की तरफ से 500 के अंदर सिर्फ यही इयरफोन बेस्ट है । इस इयरफोन वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है । साउंड क्वालिटी बहुत ही क्लियर मिलेगा । और स्टीरियो साउंड के साथ ये इयरफोन आता है । साउंड क्वालिटी को लेकर कोई शिकायत नहीं होगी । प्राइस के अनुसार । इस इयरफोन का प्राइस ₹399 रुपैया रखा गया है ।
Realme Buds classic इयरफोन का फ़ीचर्स
Realme की तरफ से सिर्फ क्लासिक इयरफोन ही है जो 500 के अंदर मिल जाता है । अगर 500 के अंदर realme का इयरफोन लेना चाहते हैं तो ये इयरफोन ले सकते हैं । यह realme का थोड़ा पुराना इयरफोन है ।
अभी जो भी हाल में लंच हुआ है । वह 1000 से ऊपर के रेंज में है । इस इयरफोन में कुछ लोगों को शिकायत मिली थी । जिसका कहना था । कि एक दो महीने चलाने के बाद साउंड क्वालिटी बिगड़ने लगी ।
इस इयरफोन का प्राइस ₹299 रुपैया है ।
Phillips इयरफोन का फ़ीचर्स
वैसे phillips का बहुत सारे इलेट्रिक चीज मिलता है । जो बहुत ही अच्छा होता है । वैसे इयरफोन का अनुभव मेरे पास नहीं है । खैर इसका स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स ऊपर सभी से मिलता जुलता है ।
इसका प्राइस भी ₹299 रुपैया है । अगर आपको ऊपर सभी ब्रांड में से कोई पसंद नहीं आता है तो फिलिप्स का ले सकते हैं ।
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर