वैसे ईरफ़ोन सभी इस्तेमाल करता है । अभी earbuds का भी चलन है जो मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं है । इसके बीच में कॉलोर बुड्स आता है इसको निक बैंड भी कहा जाता है । इसकी खास बात यह है कि आप गले में लटका कर रख सकते हैं जब जरूरत हो आप आप कानों में ले सकते है । कहीं खोने का भी डर नहीं होता है । लेकिन कॉलोर बड ले रहे हैं तो वाटर प्रूफ और स्वेट (पसीना) प्रूफ ही लेना चाहिए ।
Boat Rockerz 255 Pro (बैटरी बैकअप अधिकतम 10 घंटे का दिया गया है । चार्जिंग केबल मैक्रो USB दिया गया है ।) | ₹1,299 | Amazon |
Boat Rockerz 255 Pro+ (बैटरी बैकअप अधिकतम 40 घंटे का दिया गया है । चार्जिंग केबल USB TYPE C दिया गया है ।) | ₹1,399 | Amazon |

वैसे कॉलोर बड आपको प्रीमियम रेंज में भी मिल जाएगा । जिसका प्राइस 15000 से 30000 के बीच भी हो सकता है । मैं सिर्फ 1500 रुपैया के अंदर के कॉलोर बड की बात करने वाले हैं । इतना प्राइस में मैंने बहुत ढूंढा सिर्फ एक-दो ही मिला । आज मैं Boat 255 Pro कॉलोर बड के बारे में डिटेल से बताने वाला हूँ । इस कॉलोर बड में क्या अच्छाई है और क्या खराबी है । सब कुछ बताने वाला हूँ ।
वैसे कॉलोर बड या एअर बड ले रहें हैं तो दो फीचर्स आपको देखना बहुत ही जरूरी है पहला है, साउंड क्वालिटी और दूसरा है बैटरी बैकअप ।
कॉलोर बड या एअर बड ब्लूएटूथ के माध्यम से चलता है । इसलिए बैटरी भी लगा रहता है । सबसे पहले आपको देखना होगा बैटरी बैकअप कितना देता है ।
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
Boat Rockerz 255 Pro कॉलर एअर बड स्पेसिफिकेशन्स
यह निक बैंड 1घंटा में फुल चार्ज हो जाएगा । फुल चार्ज होने के बाद 10 घंटे तक का प्ले बैकअप दे सकता है । के कंपनी का दावा है । ब्लूटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है इसका रेंज 10 मीटर तक होता है । एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम में भी सुपोर्ट कर सकता है । IPX5 रेटिंग के साथ ये निक बैंड आता है । इसका मतलब वाटर और स्वेट (पसीना) प्रूफ दिया गया है ।
चार्जिंग केबल माइक्रो USB मिलता है । कंट्रोल करने के लिए वॉइस असिस्टेंट दिया गया है ।SIRI और गूगल का वॉइस असिस्टेंट सुपोर्ट करता है ।
अगर मोबाइल स्टैंड मोड में है जब मोबाइल यूज नहीं होता है तो ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट हो जाएगा ।
साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छा मिलेगा । साथ में इस क्वालिटी भी अच्छा आता है ।
कमियां
- बैटरी बैकअप अधिकतम 10 घंटे का दिया गया है ।
- चार्जिंग केबल मैक्रो USB दिया गया है ।
अगर बैटरी बैकअप ज्यादा चाहिए और चार्जिंग पोर्ट टाइप C चाहिए तो Boat Rockerz 255 Pro+ बहुत बेहतर इयरफोन रहेगा ।