Google की तरफ से Google Pixel 7a स्मार्टफोन बहुत जल्द लंच हो सकता है। ऐमज़ॉन हिंट्स से पता चला है।
Google अपने upcoming mobiles Google Pixel 7a की तैयारी कर रहा है। इससे पहले Google Pixel 6a भी लांच हुआ था इसके बारे में आप सभी को पता होगा।
कुछ समय पहले Pixel 7 सीरीज के मोबाइल भी लांच किये गए थे जिसमें दो मोबाइल थे Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro खैर Google Pixel 7a के डिटेल सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ स्पेक्स का अनुमान लगया जा सकता है।
वैसे भी Google Pixel 6a से बेहतर फ़ीचर्स दिया जाएगा। पहले देख लेते हैं Google Pixel 6a में क्या -क्या फ़ीचर्स दिए गए हैं। उसके बाद Google Pixel 7a के बारे में बताएंगे।

Google Pixel 6a Specs
Google Pixel 6a इसी साल जुलाई में लांच किया गया था। इस मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया ही। पिक्सेल डेनसिटी 429ppi और रेसॉल्युशन 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरीला गिलास 3 यूज किया गया है।
फ्रेम एल्युमिनियम और बैक साइड प्लास्टिक का बना हुआ है। यह मोबाइल IP67 धूल और पानी रेसिस्टेन्स के सर्टिफिकेट के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए GOOGLE के अपना चिपसेट Google Tensor यूज किया है जो 5nm टेक्नोलॉजी पर बना चिपसेट है।
SD कार्ड और 3.5mm ऑडियो जैक का ऑप्शन नहीं मिलता है। 6gb रैम 128gb स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है। कैमरा की बात करें तो रियर में दो कैमरा दिया गया है।
पहला 12.2 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ मुख्य कैमरा दूसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा इस कैमरा में OIS सपॉर्ट नहीं मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से 4k वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080p वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।
मोबाइल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। wifi वर्शन 6e और ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है। NFC भी दिया गया है। USB TYPE C और USB वर्शन 3.1 दिया गया है। फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के ऊपर दिया गया है। 4410mAh की बैटरी और 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Google Pixel 7a Specs expected
Google Pixel 6a के सेपेसिफिकेशन को देखते हुए उम्मीद है कि Google Pixel 7a में अच्छे अपग्रेड देंखने को मिल सकता है। जैसे चिपसेट Google Tensor 2, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, बिल्ड क्वालिटी में बदलाव, कैमरा इम्प्रूवमेंट, बैटरी और कनेक्टिविटी में भी इम्प्रोवमेंट देखने को मिल सकती है।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
रिलेटेड पोस्ट :-