iPhone13,mini,Pro,max प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Apple की तरफ से iphone 13 सीरीज में चार मोबाइल्स लांच किया है । iphone 13 mini, iphone 13, iphone 13 pro और iphone 13 pro max. इन सभी मोबाइल्स में नया चिपसेट दिया है । आपको बता दें iphone 12 सीरीज apple bionic A14 चिपसेट के साथ लांच किया गया था। लेकिन iphone 13 सीरीज के मोबाइल्स में Apple bionic A15 चिपसेट दिया गया है । वैसे Bionic A15 कैसा चिपसेट है मैं प्रोसेसर वाले सेक्शन में डिटेल से बताऊंगा । चलिये जान लेते हैं इन चारों मोबाइल्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स ।

iphone 13 mini ,iphone 13, iphone 13 pro and iphone 13 pro max price in india

पहले दो मोबाइल्स iphone 13 mini और iphone 13 में बहुत अंतर नहीं है । डिस्प्ले साइज बैटरी में थोड़ा अंतर है । iphone 13 pro और 13 pro max में भी उतना खास अंतर नहीं है ।

IPhone13,Mini,Pro,Max प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
image credit:apple

iPhone 13 mini की कीमत

  • 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹69,900
  • 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹79,900
  • 512gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹99,900 रखा गया है ।

iPhone 13 की कीमत

  • 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹79,900
  • 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹89,900
  • 512gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,09,900 रखा गया है ।

iphone 13 pro की कीमत

  • 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,19,900
  • 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,29,900
  • 512gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,49,900
  • 1TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,69,900 रखा गया है ।

iphone 13 pro max की कीमत

  • 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,29,900
  • 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,39,900
  • 512gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,59,900
  • 1TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,79,900 रखा गया है ।

Apple iphone 13 mini स्पेसिफिकेशन्स

iphone 13 mini में 5.4 इंच में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2340 पिक्सेल है और पिक्सेल डेनसिटी 460 ppi दिया गया है। अधिकतम HDR ब्राइटनेस 1200 निट्स मिल जाता है ।

iphone 13 mini का वजन 140 ग्राम है बहुत हल्का मोबाइल कहा जा सकता है । नॉर्मली मोबाइल्स का वजन 170 ग्राम से ऊपर ही होता है । IP68 रेटिंग के साथ यह मोबाइल आता है । iphone 13 चार कलर में आता है स्टार लाइट,मिड नाईट ,ब्लू और पिंक । बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो बैक गिलास बिल्ड दिया गया है फ्रेम अलुमिनियम डिजाइन मिल जाता है ।

iphone 13 भी तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है 128gb,256gb और 512gb ।

प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 13 में नया प्रोसेसर Apple A15 Bionic दिया गया है । और ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो IOS 15 ओपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है ।

कैमरा की बात करें तो iphone 13 के रियर में भी दो कैमरा 12-12 मेगापिक्सेल का दिया गया है । पहला वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.6 है । दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है।ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिसशन दिया गया है।

वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps,24fps,25fps और 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। HDR वीडियो रिकॉर्डिंग डॉल्बी विज़न पर 4k @60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । ऑडियो ज़ूम का भी ऑप्शन मिल जाता है। स्लो मोशन वीडियो [email protected] or 240fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरा को एडवांस कहा जा सकता है ।

फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला दिया गया है। फ्रंट कैमरा में भी वही फ़ीचर्स दिया गया है जो रियर कैमरा में है । फ्रंट कैमरा से भी 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

iPhone 13 भी 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है । wifi वर्शन 6,ब्लूएटूथ वर्शन 5.0, wifi कॉलिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है । डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है । बैटरी कैपिसिटी क्या है इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है । लेकिन कंपनी का कहना है वीडियो प्ले बैक 19 घंटे का देगा । मतलब iphone 13 mini से ज्यादा कैपिसिटी का बैटरी दिया गया है ।

iphone 13 mini में LiDAR सेंसर नहीं दिया गया है । बाकी सभी सेंसर दिया गया है । जैसे Three -axis gyro ,accelerometer, proximity sensor , ambient light sensor और Barometer दिया गया है । दो सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । पहला eSIM दिया गया है और दूसरा फिजिकल नैनो SIM लगा सकते हैं । वैसे ड्यूल eSIM का भी सपॉर्ट मिल जाता है । मैक्रो SD कार्ड अलग से लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है ।

Apple iphone 13 स्पेसिफिकेशन्स

iphone 13 में 6.1 इंच में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1170×2340 पिक्सेल है और पिक्सेल डेनसिटी 460ppi दिया गया है । अधिकतम HDR ब्राइटनेस 1200 निट्स मिल जाता है ।

iphone mini का वजन 140 ग्राम है बहुत हल्का मोबाइल्स कहा जा सकता है । IP68 रेटिंग के साथ यह मोबाइल आता है । iphone 13 चार कलर में आता है स्टार लाइट,मिड नाईट ,ब्लू और पिंक और लाल । बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो बैक गिलास बिल्ड दिया गया है फ्रेम अलुमिनियम डिजाइन मिल जाता है । iphone 13 भी तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है 128gb, 256gb और 512gb ।

iPhone 13 में apple A15 bionic चिपसेट दिया गया है और ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iOS 15 पर रन करता है ।

कैमरा की बात करें तो iphone 13 के रियर में दो कैमरा 12-12 मेगापिक्सेल का दिया गया है । पहला वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.6 है । दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है।ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिसशन दिया गया है। कैमरा में और बहुत सारी फ़ीचर्स मिल जाता है । वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps,24fps,25fps और 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । HDR वीडियो रिकॉर्डिंग डॉल्बी विज़न पर 4k @60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । ऑडियो ज़ूम का भी ऑप्शन मिल जाता है। स्लो मोशन वीडियो [email protected] or 240fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरा एडवांस लेवल का दिया गया है । फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला दिया गया है। फ्रंट कैमरा में भी वही फ़ीचर्स दिया गया है जो रियर कैमरा में है । फ्रंट कैमरा से भी 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

iPhone 13 भी 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है । wifi वर्शन 6,ब्लूएटूथ वर्शन 5.0, wifi कॉलिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है । डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है। iPhone 13 में बैटरी कितना mah का दिया गया है । ये जानकारी नहीं दी गई है । कंपनी की तरफ से कहा गया है Iphone 13 mini 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है । ये मोबाइल फ़ास्ट चार्जर केपेबल है । वीरेलेस चार्जर की बात करें तो 15 वाटस तक सपॉर्ट कर सकता है । लेकिन चार्जर एडेप्टर बॉक्स में नहीं मिलता है ।

iphone 13 में LiDAR सेंसर दिया गया है । बाकी सभी सेंसर भी दिया गया है । जैसे Three -axis gyro ,accelerometer, proximity sensor , ambient light sensor और Barometer दिया गया है । दो सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । पहला eSIM दिया गया है और दूसरा फिजिकल नैनो SIM लगा सकते हैं । वैसे ड्यूल eSIM का भी सपॉर्ट मिल जाता है । मैक्रो SD कार्ड अलग से लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है ।

Apple iphone 13 Pro स्पेसिफिकेशन्स

https://youtu.be/XKfgdkcIUxw

iphone 13 Pro में 6.1 इंच में सुपर रेटिना XDR OLED with promotion डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1170×2532 पिक्सेल है और पिक्सेल डेनसिटी 460 ppi दिया गया है । अधिकतम HDR ब्राइटनेस 1200 निट्स मिल जाता है । इसमें डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz भी देखने को मिल जाएगा ।

iphone 13 pro का वजन 203 ग्राम है । IP68 रेटिंग के साथ यह मोबाइल आता है । iphone 13Pro पांच कलर में आता है । बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो बैक गिलास बिल्ड दिया गया है फ्रेम अलुमिनियम डिजाइन मिल जाता है । iphone 13 Pro चार स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है 128gb,256gb,512gb और 1TB .

ये मोबाइल Apple A15 Bionic चिपसेट पर रन करता है। IOS 15 ओपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है । कैमरा की बात करें तो iphone 13Pro के रियर में तीन कैमरा 12-12-12 मेगापिक्सेल का दिया गया है । पहला वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.5है । दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है और चौथा टेलीफ़ोटो f/2.8 अपर्चर के साथ आता है ।टेलीफ़ोटो और वाइड एंगल कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिसशन दिया गया है । कैमरा में और बहुत सारी फ़ीचर्स मिल जाता है। वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps,24fps,25fps और 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । HDR वीडियो रिकॉर्डिंग डॉल्बी विज़न पर 4k @60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । ऑडियो ज़ूम का भी ऑप्शन मिल जाता है। स्लो मोशन वीडियो [email protected] or 240fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरा को एडवांस कहा जा सकता है । फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला दिया गया है। फ्रंट कैमरा में ऑटो इमेज स्टेब्लिजेसन का फ़ीचर्स मिल जाता है। फ्रंट कैमरा से भी 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है । ये मोबाइल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है । wifi वर्शन 6,ब्लूएटूथ वर्शन 5.0, wifi कॉलिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है । डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है । 13 pro में बैटरी कितना mah का दिया गया है । ये जानकारी नहीं दी गई है । सेंसर की बात करें तो face ID, LiDAR Scanner, Three -axis gyro ,accelerometer, proximity sensor , ambient light sensor और Barometer दिया गया है ।

दो सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । पहला eSIM दिया गया है और दूसरा फिजिकल नैनो SIM लगा सकते हैं । वैसे ड्यूल eSIM का भी सपॉर्ट मिल जाता है । मैक्रो SD कार्ड अलग से लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है ।

Apple iphone 13 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स

iphone 13 Pro Max में 6.7 इंच में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1284×2778 पिक्सेल है और पिक्सेल डेनसिटी 458 ppi दिया गया है । अधिकतम HDR ब्राइटनेस 1200 निट्स मिल जाता है ।

iphone 13 pro max का वजन 238 ग्राम है। IP68 रेटिंग के साथ यह मोबाइल आता है । iphone 13 pro max पांच कलर में आता है । बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो बैक गिलास बिल्ड दिया गया है फ्रेम अलुमिनियम डिजाइन मिल जाता है ।

iphone 13 pro max भी चार स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है 128gb,256gb,512gb और 1TB। ये मोबाइल Apple A15 Bionic चिपसेट पर रन करता है ।

iphone 13 pro max के रियर में तीन कैमरा 12-12-12 मेगापिक्सेल का दिया गया है । पहला वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.5 है । दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। तीसरा टेलीफोटो f/2.8 अपर्चर के साथ दिया गया है ।टेलीफोटो और वाइड एंगल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिसशन दिया गया है। कैमरा में और बहुत सारी फ़ीचर्स मिल जाता है ।

वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps,24fps,25fps और 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । HDR वीडियो रिकॉर्डिंग डॉल्बी विज़न पर 4k @60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

ऑडियो ज़ूम का भी ऑप्शन मिल जाता है। स्लो मोशन वीडियो [email protected] or 240fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरा को एडवांस कहा जा सकता है ।

फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला दिया गया है। फ्रंट कैमरा में भी वही फ़ीचर्स दिया गया है जो रियर कैमरा में है । फ्रंट कैमरा से भी 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

ये मोबाइल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है । wifi वर्शन 6,ब्लूएटूथ वर्शन 5.0, wifi कॉलिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है । डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है । वीरेलेस चार्जिंग सपॉर्ट भी मिल जाता है। बैटरी थोड़ा ज्यादा mah का दिया गया है 28 घंटे तक का वीडियो प्ले किया जा सकता है ।

सभी सेंसर दिया गया है जो iphone 13 pro में दिया गया है । दो सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । पहला eSIM दिया गया है और दूसरा फिजिकल नैनो SIM लगा सकते हैं । वैसे ड्यूल eSIM का भी सपॉर्ट मिल जाता है । मैक्रो SD कार्ड अलग से लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है ।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *