iphone 13 review in hindi | स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Apple की तरफ से नया iphone सीरीज iphone 13 सीरीज लांच कर दिया गया है । इस सीरीज में चार मोबाइल्स लांच किया गया है । iphone 13 mini, iphone 13, iphone 13 pro और iphone 13 pro max.

आज के इस आर्टिकल में हम अच्छी तरह से समझने की कोशिश करेंगे कि iphone 13 कैसा मोबाइल है ? दूसरे iphone से iphone की तुलना भी करेंगे । चलिये जानते हैं iphone 13 के बारे में डिटेल से ।

Iphone 13 डिजाइन और लुक्स
Image credit : Apple

Apple iphone 13 का रिव्यु

  • iphone 13 सीरीज के सभी मोबाइल्स का डिजाइन पर काम नहीं किया गया ।
  • iphone 13 के डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz नहीं दिया गया है ।
  • वैसे apple के किसी भी मोबाइल्स में अलग से मैक्रो SD कार्ड लगाने का ऑप्शन मिलता ही नहीं है ।
  • 64 gb स्टोरेज वैरिएंट नहीं दिया गया है । 64gb स्टोरेज वैरिएंट रहता तो प्राइस कम होता ।
  • बॉक्स में चार्जर एडेप्टर नहीं मिलता है । अगर नया iphone 13 खरीद रहें हैं तो अगल से चार्जर खरीद सकते हैं ।
  • अगर iphone खरीदते हैं तो एंड्राइड से फ्री नहीं होते हैं ।
  • iphone उसके लिए सबसे अच्छा है जो iphone इकोसिस्टम में रहते हैं ।
  • टेलीफ़ोटो कैमरा नहीं मिलता है ।

डिस्प्ले

Apple iphone 13 में 6.1 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है । यह डिस्प्ले 2532×1170 रेसोल्यूशन के साथ आता है इसका पिक्सेल डेनसिटी 460ppi दिया गया है ।

डिस्प्ले में आयताकार नौच दिया गया है । डिस्प्ले का साइज नौच को मिला कर कैलकुलेट किया गया है । अगर नौच छोड़ कर डिस्प्ले साइज मापे तो 6.1 से कम होगा । iphone 13 के डिस्प्ले में 120hz रेफ्रिश रेट नहीं दिया गया है । लेकिन pro और max में दिया गया है ।

वैसे आप पहली बार iphone खरीद रहें हैं तो आपको बता दें कि iphone के डिस्प्ले से कोई शिकायत होगी ही नहीं रेफ्रिश रेट 120hz दे या नहीं दें । क्योंकि iphone के डिस्प्ले लेवल पर अभी तक को भी कंपनी पहुंच ही नहीं सकी है ।

अगर आपको OLD Super Retina XDR डिस्प्ले के बारे में पता नहीं है तो मैंने एक आर्टिकल इसके बारे में लिखा है आप पढ़ सकते हैं ।

क्या iphone 13 के डिस्प्ले को मात देने वाले कोई मोबाइल डिस्प्ले है ? मुझे नज़र नहीं आयी !

डिस्प्ले उतना बड़ा नहीं मिलेगा । आयताकार नौच थोड़ा डिस्टर्ब लग सकता है ।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

वैसे iphone 13 देंखने में कुछ यूनिक नहीं लगेगा । ये वास्तविक है iphone 13 या mini, pro ,max में डिजाइन में कुछ भी अपग्रेडेशन नहीं किया गया है ।

iphone 13 को पांच कलर में उतारा गया है । गुलाबी, नीला ,मिड नाईट, स्टार लाइट और लाल ।

iphone 13 केआ वजन 174 ग्राम है । फ्रंट आउट बैक में गिलास का यूज किया गया है । फ्रेम एलुमिनियम का दिया गया है । दो सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । एक फिजिकल सिम और eSIM लगा सकते हैं या दोनों में eSIM लगा सकते हैं ।

IP68 धूल और पानी रेसिस्टेंट दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । मतलब आप कोई भी वायर इयरफोन नहीं लगा सकेंगे । usb वर्शन 2.0 दिया गया है। iphone 13 में बैटरी कितने mah का दिया गया है ।

कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है । सिर्फ ये बताया गया कि कितना बैकअप मिल सकता है । हम 5000mah और 4000 mah के बारे में सोच नहीं सकते हैं ।

फ़ास्ट चार्जिंग 20 वाटस का सपोर्ट करता है । अगर 20 वाटस के चार्जर से चार्ज करते हैं तो 50 प्रतिशत 30 मिनट में चार्ज हो जाएगा । 15 वाटस का वीरेलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है ।

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस

iphone 13 सीरीज की खास बात तो यह है कि ये सीरीज नए ओपरेटिंग सिस्टम iOS 15 के साथ आता है जो वाकई में iOS 14 से काफी सुविधाजनक है ।

और नया प्रोसेसर Apple A15 Bionic दिया गया है । ये चिपसेट बहुत ही फ़ास्ट है । A15 bionic 5 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर फेब्रिक है । और 6 कोर दिया गया है इस चिपसेट में ।

apple के मोबाइल में रैम टाइप और स्टोरज टाइप मापने का अलग ही तरीका है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है । wifi 6 दिया गया है । NFC भी मिल जाता है ।

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं हो सकती है । apple का एक अलग ही दुनिया है । शायद कोई मुकाबला कर सकें ।

कैमरा

iphone 13 के रियर में दो कैमरा दिया गया है । दोनों 12 मेगापिक्सेल का है ।

पहला f/1.6 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया है । इस वाइड एंगल कैमरा में सेंसर शिफ्ट OIS का सपोर्ट मिल जाता है ।

दूसरा f/2.4 अपर्चर वाला 120° वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । इस कैमरा में OIS सपॉर्ट शायद नहीं दिया गया है ।

फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । SL 3D ,डेप्थ और बायोमेट्रिक सेंसर भी यूज किया गया है ।

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से 4k वीडियो 24/25/30/60 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

1080p वीडियो 30/60/120fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । आपको बता दें कि फ्रंट कैमरा में EIS का सपोर्ट मिलता है ।

ऑडियो ज़ूम का फ़ीचर्स बहुत कम मोबाइल्स में मिलता है । जब आप कोई वीडियो शूट कर रहें हैं । तब अगर वीडियो को ज़ूम करेंगे तो ऑडियो भी ज़ूम होगा ।

ऐसा महसूस होगा कि आप नजदीक पहुँच कर वीडियो रिकॉर्ड कर रहें हैं । ये AI आर्टिफीसियल इनटिलिजेंट के बदौलत होता है ।

मेरे ख्याल से जब आप इतने रुपैया ले रहें हैं तो सभी कैमरा में OIS सपॉर्ट देना चाहिए । OIS आपके वीडियो को स्टेबल रखता है ।

iPhone 13 price in india

iphone 13 में रैम कितना GB का दिया गया है मुझे पता नहीं है । GSMARENA के अनुसार 6GB RAM मिलता है ।

स्टोरेज की बात करें तो 128GB जिसका प्राइस ₹79,990 रखा गया है । 256GB का प्राइस ₹89,990 रखा गया है । 512GB का प्राइस ₹1,09,990 रखा गया है ।

iphone 13 vs iphone 13 mini

iPhone 13  VsiPhone 13mini
128GB ₹79,990प्राइस128GB ₹69,990
6.1 इंच का ,
2532×1170p,
460ppi
डिस्प्ले5.4 इंच का,
2340×1080p,
476ppi
173 ग्रामवजन140 ग्राम
वीडियो प्ले बैक अप टू 19 घंटाबैटरीवीडियो प्ले बैक अप टू 17 घंटा

iphone 13 और iphone 13 mini में 10000 रुपैया का अंतर है ।

मतलब हम कह सकते हैं कि आपसे 10000 रुपैया सिर्फ .7 इंच डिस्प्ले साइज और 192×90 पिक्सेल डिस्प्ले रेसोल्यूशन का लिया जा रहा है । कमाल है ।

iphone 13 और iphone 13 pro के बेस वैरिएंट में लागभग 20000 रुपैया का अंतर है । लेकिन 20000 रुपैया में बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जता है जैसे एक एक्स्ट्रा रियर कैमरा मिलता है , LiDER स्केनर सेंसर मिल जाता है ।

डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz मिल जाता है । typical डिस्प्ले ब्राइटनेस थोड़ा ज्यादा मिल जाता है । Apple Pro RAW, नाईट पोट्रेट मोड मिल जाता है ।

आपके लिए LiDER स्क्रेनर महत्वपूर्ण है तो ही iPhone 13 pro मोबाइल लीजिए नहीं तो मुझे नहीं लगता है कि कुछ खास दिया गया है । iPhone 13 से ।

iphone 13 से 1iphone 13 pro max का प्राइस में लागभग 30000 रुपैया का अंतर है ।

मुझे सबसे परफेक्ट मोबाइल iphone 13 ही लगा । iphone 13 pro और iphone 13 pro max में सिर्फ एक कैमरा एक्स्ट्रा दिया गया है । प्राइस में बहुत ज्यादा अंतर है । बाकी सभी कुछ एक जैसा ही है ।

iphone 13mini और iphone 13 में 10000 रुपैया का अंतर है । और iphone 13 और pro में 20000 का अंतर है ।

iPhone 13 FAQ


iphone 13 review in hindi | स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top