Apple का न्यू स्मार्टफोन iPhone SE 2 लांच हो चुका है. आज के पोस्ट में, डिटेल से चर्चा करेंगे iPhone SE 2 के बारे में . इस पोस्ट को पढ़ने से आप iPhone SE 2 से रिलेटेड सभी सवाल का जबाब पा सकेंगे.
1st generation (iPhone SE 1)
पहला iPhone SE 2016 में लांच हुआ था. इसको पहला जेनेरेशन कहा जाता है.
iPhone SE दो मोबाइल का अपग्रेडेशन है. iPhone 6S और iPhone 6S plus का.
लेकिन iPhone 5S का लुक दिया गया था इस मोबाइल को. इस मोबाइल में apple A9 चिपसेट दिया गया था.
2Gb रैम और चार टाइप के स्टोरेज दिया गया था. 16gb,32gb, 64gb और 128gb.
1624mah की बैटरी.और रियर में 12 MP का कैमरा दिया गया था. आपको बता दे कि इस मोबाइल में 4k वीडियो भी रिकॉर्ड भी सप्पोर्ट था. जो उस समय (2016) के सुपर फ़ोन माना जा सकता था.
iPhone SE को बहुत ही अपग्रेडेशन के साथ लांच किया गया था. जो फ़ीचर्स iphone 5S, iphone 6S,iphone 6S plus नहीं दिया गया था. वो फ़ीचर्स इस फ़ोन में में दिया गया था.
उस समय के अनुसार iPhone SE सुपर फ़ोन था.
2nd generation (iPhone SE 2 )
iPhone SE 2 अभी हाल (2020) में ही लांच हो चुका है. इस फोन को iPhone SE1 और iPhone 8 का अपग्रेड वर्शन बोला जा रहा है.
आपको बता दे, कि iPhone SE2 दो मोबाइल से रिलेटेड है. iPhone 11 और iPhone 11 pro का. क्योंकि कुछ कॉम्पोनेन्ट इस मोबाइल में iPhone 11 &11pro का भी यूज किया गया है.
iPhone SE 2 Specification
Contents
OS | iOS v13 Bionic |
SIM | single SIM |
Network | 2G,3G,4G |
Fingerprint | front |
Quick charging | yes |
Waterproof | IP67,dust proof |
diplay | 4.7 inches, oled ,750×1334 pixels |
Pixel density | 326ppi |
Screen protection | Yes |
Screen to body ratio | 65.08% |
Chipset | Apple A13 Bionic |
Processor | Hexa core, 2.65Ghz dual cores,1.8Ghz quad cores |
Graphics | Apple GPU (four cores graphic) |
RAM | 3GB |
Expendable memory | 64GB,128GB, 256GB, not external memory |
Rear camera | 12MP , f/1.8Autofocus |
Rear camera video | 3840×[email protected],1920×[email protected],1280×[email protected] |
Front camera | 7MP, f/2.2Retina flash |
Front camera video | 1920×[email protected] |
Battery | 1960 mah,वायरलेस चार्जर,18 वाट्स फ़ास्ट चार्जर |
USB | 2.0 |
Price in india | 42,500 |
Colors | Black, Red, White |
Audio jack | 3.5mm |
iPhone SE2 review in Hindi
जिस रेंज में ये फ़ोन लांच किया गया है. 42,500 इस रेंज में मतलब 38,000 से 50,000 के रेंज में कोई ऐसा मोबाइल नहीं है. जो iPhone SE 2 को टक्कर दे सकें.
खैर ,ये एप्पल की नज़र में ये मोबाइल मीडियम प्राइस का है. लेकिन आम आदमी की नज़र से देखें तो ये फ्लैगशिप प्राइस का है.
जरा सोचिए ये मोबाइल अगर 20000 रुपैया में लांच होता तो क्या होता. मुझे लगता है, iPhone SE 2 को कस्टमर के द्वारा नकार दिया जाता. ये लोगों की मानसिकता होती है.
हो सकता है इस मोबाइल का प्राइस आने वाले समय में और कम कर दिया जाए.
इस मोबाइल का फूल रिव्यु और दूसरे मोबाइल के साथ कंपेयर पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें. वैसे फुल रिव्यु इस मोबाइल का जल्दी ही मिलेगा.
धन्यवाद।।
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
Good