vivo का सब ब्रांड iQoo चीन में iQoo 8 सीरीज की आधिकारिक तौर पर घोषणा किया गया ।
आपको पता होगा कि iQoo 8 सीरीज अपग्रेड वर्शन है iQoo 7 सीरीज का । इस मोबाइल में qualcomm snapdragon 888+ चिपसेट दिया गया है ।
iQoo 8 सीरीज में दो मोबाइल्स है एक iQoo 8 और दूसरा iQoo 8 प्रो । डिस्प्ले डिजाइन की बात करें iQoo 8 में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है और iQoo 8 pro में कर्व डिस्प्ले दिया गया है । फ्रंट के सेंटर में एक पंच होल नौच दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा है । बैक में L सेप में कैमरा सेटअप किया गया है । ये सेटअप यूनिक सेटअप नहीं है । क्योंकि इससे पहले vivo के कई मोबाइल में ऐसा कैमरा सेटअप देख चुके होंगे ।

iQoo 8 का स्पेसिफिकेशन्स
iQoo 8 में 6.56 इंच का FHD प्लस फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है ।इस डिस्प्ले का रेफ्रिश रेट 120hz का है । पीक ब्राइटनेस की बात करें तो 1200 निट्स का दिया गया है ।
iQoo 8 में qualcomm snapdrgon 888+ चिपसेट दिया गया है । रैम टाइप की बात करें तो LPDDR5 और स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 3.1 दिया गया है ।
रियर में 48 मेगापिक्सेल का f/1.79 अपर्चर और Sony IMX598 वाला गिम्बल कैमरा ,13 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला 120° अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है । और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
iqoo 8 मोबाइल में 4550mah की बैटरी और 120 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । इस चार्जर से 18 मिनट में यह बैटरी फुल चार्ज हो सकती है । साथ में VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है ताकि मोबाइल को गर्म होने से बचाये ।
iQoo 8 और प्रो दोनों में एक ही तरह का ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है ।
iQoo 8 की प्राइस की बात करें तो 8gb रैम 256 gb स्टोरज वैरिएंट का चाइनीज प्राइस 3799 युआन रखा गया है । ($586 ) (₹43,500 लागभग)
12gb रैम 256 gb स्टोरज वैरिएंट का चाइनीज प्राइस 4199 युआन रखा गया है । ($648 ) (₹48,000 लागभग)
iQoo 8 pro का स्पेसिफिकेशन्स
iQoo 8 pro samsung का नया डिस्प्ले E5 AMOLED वाला पहला मोबाइल है । जो 6.78 इंच के साइज में आता है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । डिस्प्ले डिजाइन कर्व है । और रेसोल्यूशन की बात करें तो 3200×1440 पिक्सेल का है ।
इस मोबाइल में भी qualcomm snapdragon 888+ प्रोसेसर दिया गया है । रैम 12 gb तक का दिया गया है । और रैम टाइप की बात करें तो LPDDR5 दिया गया है । और स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है ।
iQoo 8 pro के रियर में भी तीन कैमरा दिया गया है । जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का sony IMX766V सेंसर के साथ आता है और अपर्चर की बात करें तो f/1.75 का दिया गया है । दूसरे कैमरा 48 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर के साथ 114 °अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस के साथ दिया गया है । और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
iQoo 8 pro में भी 4500mah वाला बैटरी दिया गया है । जिसमें 120 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । इस मोबाइल में एक्सट्रा 50 वाटस का फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ यह मोबाइल आता है ।
iQoo 8 pro की प्राइस की बात करें तो 8gb रैम 256 gb स्टोरज वैरिएंट का चाइनीज प्राइस 4999 युआन रखा गया है । ($771 ) (₹57,000 लागभग)
12gb रैम 256 gb स्टोरज वैरिएंट का चाइनीज प्राइस 5499 युआन रखा गया है । ($848 ) (₹63,000 लागभग)
12gb रैम 512 gb स्टोरज वैरिएंट का चाइनीज प्राइस 5999 युआन रखा गया है । ($925) (₹69,000 लागभग)
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
Hello