iQoo की तरफ से एक और मोबाइल iQOO Neo 7 लांच होने वाला है। लांच से पहले इस मोबाइल के कुछ Specifications लीक्स के माध्यम से सामने आया है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन की फास्ट-चार्जिंग का खुलासा किया है।
iQoo Neo 7 मोबाइल अक्टूबर में चीन में लांच होने वाला है। Weibo पोस्ट से टिपस्टर ने खुलासा किया कि iQOO Neo 7 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। iQOO Neo 6 में 80W का चार्जर दिया गया था। इसलिए iQoo Neo 7 में एक अपग्रेडेड हो सकता है।
iQOO Neo 7 Specifications (अनुमानित)
अन्य रिपोर्टों से पता चला है कि iQOO Neo 7 में Mediatek Dimensity 9000+ दिया जायेगा। इस Smartphone में एक फ्लैट E5 AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा। डिस्प्ले में FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा। मैन कैमरा 50-मेगापिक्सेल होने की उम्मीद है। इसमें OIS सपोर्ट और Sony IMX766 सेंसर दिया जायेगा। रिप्परत का कहना है बहुत सारे स्पेसिफिकेशन iQOO 10 5G जैसे ही हो सकती है।

iQOO 10 5G में 6.78-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है और डिस्प्ले रेसोलुशन FHD + और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फ़ोन में QUALCOMM SNAPDRAGON 8 + GEN 1 चिपसेट दिया गया है। मोबाइल में 12 GB तक का LPDDR 5 रैम और 256 GB तक का UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में एक 16-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, 50-मेगापिक्सेल (मुख्य) + 13-मेगापिक्सेल (अल्ट्रा-वाइड) + 12-मेगापिक्सेल (टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल में 120W फास्ट चार्जर और 4,700mAh की बैटरी दी गई है।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
Latest Tech News
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News