iQoo Neo 7 [इंडिया में कब लांच होगा ] Launch Date in India

iQoo ने चीन में iQoo Neo 7 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इंडिया में भी लोग इस स्मार्टफोन के लिए इंतजार में हैं। लोग यह जानने की कोशिश कर रहें कि इंडिया में iQoo Neo 7 मोबाइल कब लांच होगा ? मतलब इंडियन में यह मोबाइल upcoming mobiles के लिस्ट में है।

क्या चीन में जैसा स्पेसिफ़िकेशन्स दिया गया है वैसा ही स्पेसिफ़िकेशन्स इंडियन वर्शन में भी देगा ? खैर और भी बहुत सवाल है जिसका जबाब इस पोस्ट में मिल जाएगा।

iQoo Z3 5G
iQoo Mobile

india में iQoo Neo 7 स्मार्टफोन कब लांच होगा इसके बारे में आगे डिटेल से बताया गया है। लेकिन सबसे पहले हम देख लेते हैं चीन में जो iQoo Neo 7 मोबाइल लांच हुआ है उसमें कैसा स्पेसिफ़िकेशन्स दिया गया है।

iQoo Neo 7 China (Specs)

iQoo Neo 7 (China)Specs
Display6.67″, AMOLED
120Hz, HDR10+
1500 Nits,
1080×2400 pixel,
3.88ppi
Display Protection
Build Quality8.9mm (मोटाई),
202 ग्राम (वजन)
ProcessorM.D 9000+ (4nm),
Mali-G710 MC10
Oprating SystemAndroid 13,
Origin OS Ocean
RAM8GB, 12GB
RAM TypeLPDDR5
ROM128GB, 256GB, 512GB
ROM TypeUFS 3.1
Camera50MP+8MP+2MP
16MP
Video[email protected]
[email protected]
SD CardNo (नहीं)
Headphone Jack(नही)
NFCहाँ
IR पोर्टहाँ
USBUSB Type-C 2.0
Radioनहीं
ब्लूएटूथ5.3
WiFi6
FingerPrintहाँ ,डिस्प्ले के ऊपर
अल्ट्रासोनिक नहीं है।
Battery5000mAh
Charger120W
Wireless Chargerनहीं

इन्हें भी पढ़ें :-

iQoo Neo 6 मोबाइल रिव्यु, जनिये क्या कमी है

iQoo Neo 7 Price

iQoo Neo 7 स्मार्टफोन चीन में लांच हुआ है। चाइनीज प्राइस के अनुसार ही हम बात करेंगे। और उसे इंडियन प्राइस में कन्वर्ट कर पाता करेंगे कि कितना प्राइस इंडिया में हो सकता है। 8GB और 12GB दो रैम वैरिएंट ही चीन में लांच किया गया है।

  • 8gb/128gb – ¥2699 (₹30899)
  • 8gb/256gb – ¥2799 (₹3335)
  • 12gb/256gb – ¥2999 (₹35395)
  • 12gb/512gb – ¥3299 (₹38936)

तो 8gb रैम 128gb वाले बेसिक वैरिएंट का प्राइस चीन में 2699 युआन रखा गया । अगर इन्हें इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो 30899 रुपैया होता है। इसलिए उम्मीद कर सकते हैं अगर iQoo Neo 7 मोबाइल इंडिया में लांच होता है तो इसका बेसिक प्राइस रेंज 30000 रुपैया के आसपास ही रहेगा।

और सबसे बड़ा वैरिएंट 12gb रैम 512gb स्टोरेज की कीमत चीन में 3299 युआन रखा गया है। इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो 38936 रुपैया होता है। इसलिए उम्मीद कर सकते हैं कि अगर iQoo Neo 7 5G मोबाइल इंडिया में लांच होता है तो इसका अधिकतम प्राइस 40000 के आसपास रहेगा। लेकिन 30k और 40k के बीच iQoo का Neo सीरीज इंडिया में सक्सेस होगा इसकी गारेंटी कम ही है। इसलिए कंपनी इंडिया में Neo सीरीज का प्राइस सीमित ही रखना चाहेगी। मेरे अनुसार

iQoo Company

iQoo कंपनी vivo की ही कंपनी है। ऑपरेटिंग सिस्टम वीवो का ही यूज होता है । सर्विस सेंटर भी अभी वीवो ही प्रोवाइड कर दिया है। ये भूल में कभी नहीं रहिएगा की अगर हम iQoo का कोई मोबाइल खरीद रहें हैं तो यह वीवो का नहीं है।

यह बिल्कुल भी नहीं है। सबकुछ वीवो का ही है। Vivo का मोबाइल परफॉर्मेंस नहीं बल्कि कैमरा पर फोकस फ़ोन प्रोवाइड करती है। लेकिन iQoo कैमरा के साथ-साथ ज्यादा गेमिंग पर फोकस करती है।

इंडिया में iQoo का कुछ सीरीज जो बहुत पॉपुलर हैं वह है। ‘Z’ सीरीज जिसमें iQoo Z5, iQoo Z6 देख चुके हैं। iQoo Neo सीरीज में इससे पहले iQoo Neo 6 इंडिया में लांच हो चुका है।

iQoo Neo 6 Specifications

iQoo Neo 6Specs
Display6.62″, AMOLED
120Hz, HDR10+
1300 Nits,
1080×2400 pixel,
3.88ppi
Display Protection
Build Quality8.5mm (मोटाई),
190 ग्राम (वजन),
बैक-प्लास्टिक
फ्रेम-प्लास्टिक
ProcessorQ.S 870 (7nm),
Adreno 650
Oprating SystemAndroid 12,
Funtouch OS 12
RAM8GB, 12GB
RAM TypeLPDDR5
ROM128GB, 256GB
ROM TypeUFS 3.1
Camera64MP+8MP+2MP
16MP
Video[email protected]
[email protected]
SD CardNo (नहीं)
Headphone Jack(नही)
NFCनहीं
IR पोर्टहाँ
USBUSB Type-C 2.0
Radioनहीं
ब्लूएटूथ5.2
WiFi802.11 a/b/g/n/ac,
dual band
FingerPrintहाँ ,डिस्प्ले के ऊपर
अल्ट्रासोनिक नहीं है।
Battery4700mAh
Charger80W
Wireless Chargerनहीं

iQoo Neo 7 Launch Date in India

पिछले साल iQoo Neo 6 india में अक्टूबर में ही लांच किया गया था। लेकिन iQoo Neo 7 के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं आई है। अभी इसी महीने ही (अक्टूबर) में iQoo Neo 7 चीन में लांच हुआ है। क्या इंडिया में iQoo Neo 7 चीन में लांच हुए मोबाइल जैसा ही फ़ीचर्स रहेगा? ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।

चीन में जो मोबाइल लांच होता है वह इंडिया में आने पर चेंज हो जाता है। मुख्य रूप से प्रॉसेसर को ही चेंज किया जाता है। iQoo Neo 7 चीन में जो लांच किया गया है। उसमें Mediatek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया है। लेकि इंडिया में आने पर इस मोबाइल में Qualcomm का चिपसेट दिया जा सकता है।

क्योंकि हम पिछले फ़ोन से अनुभव ले सकते हैं इंडिया में लांच iQoo neo 6 मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया था। iQoo Neo 6 का प्राइस भी 30k के नीचे है। इसलिए इंडिया में iQoo Neo 7 का भी प्राइस रेंज 30K से ऊपर नहीं जाएगा। कम ही रहेगा। लेकिन चिपसेट में बदलाव किया जा सकता है।

Qualcomm का 700 सीरीज का कोई 5G प्रॉसेसर दिया जा सकता है इस मोबाइल में या 800 सीरीज में 888 दिया जा सकता है। 2022 में iQoo Neo 7 मोबाइल इंडिया में दिसंबर 2022 तक लांच हो सकता है।

  1. iQoo किस देश की कंपनी है?

    iQoo चीन की कंपनी है।

  2. iQoo Neo 7 इंडिया में कब लांच होगा ?

    iQoo Neo 7 अभी चीन में लांच हुआ है। इंडिया में कब लांच होगा इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

  3. क्या iQoo Neo 7 में Wireless चार्जर सपॉर्ट करता है?

    iQoo Neo 7 में wireless चार्जर सपॉर्ट नहीं करता है। 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

  4. क्या iQoo Neo 7 में IR Blaster दिया गया है ?

    हाँ, iQoo Neo 7 में IR Blaster दिया गया है।

  5. क्या iQoo Neo 7 में headphone jack दिया गया है ?

    नहीं, iQoo Neo 7 में headphone jack नहीं दिया गया है।

  6. क्या iQoo Neo 7 में NFC दिया गया है ?

    हाँ, iQoo Neo 7 में NFC दिया गया है।

  7. क्या iQoo Neo 7 में dolby atmos सपॉर्ट दिया गया है ?

    नहीं, iQoo Neo 7 में Dolby atmos सपॉर्ट नहीं दिया गया है।

  8. क्या iQoo Neo 7 में expendable memory सपॉर्ट दिया गया है ?

    नहीं, iQoo Neo 7 में expendable memory सपॉर्ट नहीं दिया गया है।

  9. क्या iQoo Neo 7 में extended RAM दिया गया है ?

    नहीं, iQoo Neo 7 में extended RAM नहीं दिया गया है।

  10. iQoo Neo 7 का वजन कितना है ?

    iQoo Neo 7 का वजन 197 ग्राम से 202 ग्राम के बीच है।

  11. क्या iQoo Neo 7 में Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है ?

    iQoo Neo 7 में गिलास प्रोटेक्शन दिया गया है लेकिन कौन-से गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

  12. iQoo Neo 7 में RAM Type कौन सी दी गई है ?

    iQoo Neo 7 में LPDDR5 RAM Type दिया गया है।

  13. iQoo Neo 7 में Storage Type कौन सी दी गई है ?

    iQoo Neo 7 में UFS 3.1 Storage Type दिया गया है।

  14. iQoo Neo 7 का antutu score कितना है?

    iQoo Neo 7 का antutu score में लगभग में 8254089 पॉइंट हासिल किया है।

  15. iQoo Neo 7 का गिकबेंच स्कोर कितना है ?

    iQoo Neo 7 का सिंगल कोर परफॉर्मेंस के लिए गिकबेंच स्कोर 1231 मिला वहीं मल्टी-कोर परफॉर्मेंस के लिए 4251 अंक मिला

Related Post :-


    Ranjan Kumar

    मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *