iQOO Neo 7 हुआ लांच, ऐसा है कमाल का कैमरा फ़ीचर्स

iQOO ने iQOO Neo 7 को लांच कर दिया है। यार काफी कमाल के फ़ीचर्स दिये गए हैं। लेकिन प्राइस कितनी है वह भी बताया गया है। तो चलिए देखते हैं iQOO Neo 7 जो एक 5G मोबाइल है क्या फ़ीचर्स दिया गया है और कितने प्राइस रखें हैं इस स्मार्टफोन का।

iQOO Neo 7
Image source : iQOO Neo 7

iQOO Neo 7 को अभी चीन में लांच किया है। इसका मुख्य आकर्षण कैमरा, बैटरी ,चार्जर और डिस्प्ले है।

iQOO Neo 7 Specifications

iQOO Neo 7 में 6.78 इंच का E5 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले रेसॉल्युशन की बात करें तो 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है।

अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 1500 निट्स और HDR10+ सपॉर्ट डिस्प्ले दिया गया है। चिपसेट की बात करें तो Mediatek Dimensity 9000+ दिया गया है। जो 4 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है। कोर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.20 GHz है।

iQOO Neo 7 स्मार्टफोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 13 और Custom UI ओरिजिन OS दिया गया है।

स्मार्टफोन में दो रैम वैरिएंट 8GB और 12GB तथा दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX766 सेंसर के साथ दिया है। दूसरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और बैटरी की बात करें तो 5000mAh और 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

iQoo Neo 7 मोबाइल 8.89mm की मोटाई के साथ आता है और वजन की बात करें तो 202 ग्राम के लगभग में है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 और wifi वर्शन 6 दिया गया है। बेसिक वैरिएंट की कीमत ¥2699 रखा गया है। अगर इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो ₹30866 होता है।

  • 8gb/128gb – ¥2699 (₹30899)
  • 8gb/256gb – ¥2799 (₹3335)
  • 12gb/256gb – ¥2999 (₹35395)
  • 12gb/512gb – ¥3299 (₹38936)

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *