iQoo Z5 5G मोबाइल सिंतबर में ही इंडिया में लांच हुआ है । इस मोबाइल को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है । इसलिए मैंने रिव्यु लिखने के लिए सोचा आखिर कैसे है यह मोबाइल कौन-कौन सी फ़ीचर्स नहीं दिया गया है । सारी जानकारी दी गई है इस आर्टिकल में ।
iQoo z5 5G का Advantage | iQoo z5 5G का Disadvantage |
● प्रोसेसर अच्छा है । ●स्टोरेज टाइप अच्छा है । ●3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है । ● 5000mah की बैटरी दी गई है । ●44 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । | ●IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है । ●पिक्सेल डेनसिटी अच्छी नहीं है । ●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं । ●फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। ● कैमरा में IOS का सपोर्ट नहीं है । ● मैक्रो कैमरा 2 MP का दिया गया है । ●बैक और फ्रेम प्लास्टिक का है । ●फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है । |

iQoo z5 5G का रिव्यु
iQoo Z5 5G में भी qualcomm snapdragon 778 G प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर पर अभी तक बहुत मोबाइल्स लॉन्च हो चुका है । शायद इस प्रोसेसर पर सबसे सस्ता फोन iQoo Z5 5G ही है । खैर इसका प्राइस भी 20000 के ऊपर के ही रेंज में है ।
iQoo z5 5G | Specifications |
डिस्प्ले | 6.67 इंच,120hz, IPS LCD, 86.0% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 395 पिक्सेल डेनसिटी, 1080×2400 रेसोल्यूशन, ब्राइटनेस 650 निट्स, Panda Glass |
बिल्ड क्वालिटी | 193 ग्राम वजन बैक और फ्रेम प्लास्टिक दो सिम, कोई SD कार्ड नहीं है, 3.5mm ऑडियो जैक हाँ, usb टाइप C |
प्रोसेसर | Qualcomm snapdragon 778 (6nm), Adreno 642L एंड्राइड 11, FuntuchOS 12 |
रैम टाइप | (कंफर्म नही ) |
स्टोरेज टाइप | UFS 3.1 |
antutu स्कोर | नहीं पता |
गीकबेंच स्कोर | नहीं पता |
कैमरा | रियर:- 64MP, f/1.8, (वाइड), 8MP, f/2.2,(अल्ट्रा वाइड) 2MP, f/2.4(मैक्रो) वीडियो :- [email protected]/60fps, [email protected]/60fps gyro-EIS फ्रंट :- 16MP, f/2.5(वाइड) वीडियो :- [email protected] |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (साइड), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass |
बैटरी | 5000 mah, 44 वाटस (wire) |
डिस्प्ले
iQoo Z5 5G मोबाइल में 6.67 इंच का डिस्प्ले साइज दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz का दिया गया है । डिस्प्ले टाइप IPS LCD और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.0% दिया गया है ।
पिक्सेल डेनसिटी 395 पिक्सेल दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 का दिया गया है । डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 650 निट्स का दिया गया है । और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass का यूज किया गया है ।
iQoo Z5 5G में मुझे कुछ कमी नज़र आई जैसे डिस्प्ले टाइप IPS LCD यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि प्राइस 20000 से ऊपर है। अगर IPS डिस्प्ले है तो फिंगरप्रिंट भी डिस्प्ले पर नहीं ही हो सकता है इसलिए इस मोबाइल के साइड में पावर बॉटम पर दिया है ।
पिक्सेल डेनसिटी भी मुझे अच्छी नहीं लगी । सिर्फ 395ppi का दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी खास नहीं दिया गया है । इस मोबाइल का डिस्प्ले 20000 से ऊपर वाले मोबाइल के लायक नहीं है । मैं iQoo Z5 5G के डिस्प्ले से संतुष्ट नहीं हूँ ।
बिल्ड क्वालिटी
iQoo Z5 5G मोबाइल में फ्रंट में पांडा गिलास दिया गया है । बैक और फ्रंट में प्लास्टिक यूज किया है । दो सिम लगा सकते हैं ।
इस मोबाइल का वजन 193 ग्राम है । SD कार्ड लगाने का कोई स्लॉट नहीं दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है
iQoo Z5 5G की बिल्ड क्वालिटी में कुछ ही कमी देंखने को मिली जैसे इस मोबाइल के बैक और फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नही दिया गया है । जबकि 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । वैसे आजकल कंपनियों की एक नीति रहती है अगर SD कार्ड लगना का ऑप्शन नही देगें तो लोग ज्यादा स्टोरेज वाले मोबाइल खरीदेंगे ।
परफॉर्मेंस
iQoo Z5 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिये qualcomm snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसर 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । GPU की बात करें तो Adreno 642L दिया गया है ।
इस मोबाइल में एंड्राइड 11 और FuntuchOS 12 दिया गया है। परफॉर्मेंस को बूस्ट करने में डिस्प्ले रेफ्रिश रेट और स्टोरेज टाइप भी मायने रखता है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz का दिया गया है। स्टोरज टाइप UFS 3.1 दिया गया है ।
परफॉर्मेंस मुझे अच्छा लगा इस मोबाइल का । परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कत नहीं होगी प्राइस के अनुसार ही परफॉर्मेंस है ।
कैमरा
iQoo Z5 5G के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 64MP f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
दूसरा कैमरा 8MP, f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। तीसरा कैमरा 2MP, f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16MP, f/2.5 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
वीडियो की बाद करें तो रियर कैमरा से 4K वीडियो 30/60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और 1080 30/60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। रियर EIS (इलेट्रिक इमेज स्टेब्लिजेसन) का फ़ीचर्स मिल जाता है । फ्रंट कैमरा से [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
iQoo Z5 5G कैमरा उतना परफेक्ट नहीं लगा रियर में तीन कैमरा दिया गया है। लेकिन तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का मुझे अच्छा नहीं लगा। फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। यही सब कुछ कमी है इसके कैमरा में।
प्राइस
iQoo Z5 5G मोबाइल का दो वैरिएंट आता है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाला और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाला। एक बात मुझे अच्छी नहीं लगी कि इस मोबाइल में मैक्रो SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है ।
इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़ )
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
- Snapdragon 7+ Gen 2: The Powerful Mid-Range Flagship Chipset with 4nm and Impressive Features
- OpenAI Announces GPT4, a Multi-Modal AI Combining Text and Images for Advanced Insights