macromax की तरफ से फिर एक मोबाइल लांच किया गया है । नाम है macromax in 1 इस मोबाइल का प्राइस 4gb रैम 64 gb स्टोरेज वैरिएंट का 9,999 रुपैया रखा गया है ।
इससे पहले macromax की तरफ से दो मोबाइल्स लांच किया गया था । macromax in note 1 जब ये लांच हुआ था तब 4gb रैम 64 gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10999 रुपैया था । अब इसका प्राइस 11999 रुपैया कर दिया गया है । इस मोबाइल में मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर दिया गया था । और बाकी सभी फ़ीचर्स लगभग समान ही है ।

दूसरा मोबाइल macromax in 1b लांच किया गया था इसका प्राइस 7000 रुपैया रखा गया था ।
macromax in 1 स्पेसिफिकेशन
Contents
अभी macromax in 1 मोबाइल लांच किया गया इस मोबाइल में मीडियाटेक हेलिओ G80 प्रोसेसर दिया गया था । GPU की बात करें तो माली G52 दिया गया है । लीकर का मानना था कि इस मोबाइल में qualcomm snapdrgon 480 प्रोसेसर दिया जाएगा और ये मोबाइल 5G मोबाइल होगा ।
इस मोबाइल में 6.67 इंच का full HD + डिस्प्ले दिया गया है ।डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो 395ppi दिया गया है । दो सिम के साथ एक डेडिकेटेड मैक्रो SD कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है । इस मोबाइल में usb टाइप C पोर्ट 3.5mm ऑडियो जैक मिल जाता है । ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.0 दिया गया है । ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 10 दिया गया है ।
रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला ,48 मेगापिक्सेल का , दूसरा और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । फ्रंट कैमरा की बात करें तो 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।
बैटरी की बात करें तो 5000mah की बैटरी और 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
macromax in 1 प्राइस
प्राइस की बात करें तो 4gb रैम 64 gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपैया रखा गया है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपैया रखा गया है ।
कलर की बात करें तो दो कलर मिल जाता है ब्लू और पर्पल ।मतलब नीला और बैगनी ।
Macromax in note 1 4gb/64gb

[ rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम,इंस्टाग्राम , फेसबुक औरट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए। ]
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर