Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट मीडियाटेक की तरफ से बेस्ट 5G प्रोसेसर है ।
अगर आप मीडियाटेक डीमेंसिटी 800U के बारे में नहीं जानते हैं तो पिछले वाले पोस्ट पढ़ सकते हैं ।
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
इस पोस्ट में हम बहुत सिम्पल तरीका से पूरा स्पेसिफिकेशन बताने वाला हूँ , Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट का । ताकि आपको पता चल सकें कि ये प्रोसेसर कौन-कौन सी फ़ीचर्स को आसानी से सप्पोर्ट कर सकता है ।

यह चिपसेट 6 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना है । इस चिपसेट से 8 कोर दिया गया है ।
पहला, एक अल्ट्रा कोर Arm Cortex A78 इस कोर की क्लॉक स्पीड 3GHz तक हो सकती है ।
दूसरा , तीन सुपर कोर Arm Cortex A78 इस कोर की क्लॉक स्पीड 2.6GHz तक हो सकती है ।
तीसरा , चार efficiency कोर Arm Cortex A55 इस कोर की क्लॉक स्पीड 2GHz तक हो सकती है ।
Mediatek Dimensity 1200 स्पेसिफिकेशन
- रैम मेमोरी टाइप LPDDR4X तक सपोर्ट कर सकता है । मेमोरी की हाईएस्ट फ्रीक्वेंसी 4266Mbps तक हो सकती है इस टाइप की मेमोरी का ।
- रैम मेमोरी हाईएस्ट 16gb तक सप्पोर्ट कर सकता है ।
- स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS3.1 सप्पोर्ट कर सकता है ।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो सभी नेटवर्क टाइप कनेक्ट हो सकता है । 2G,3G,4G और 5G
- डाऊनलोड स्पीड की बात करें 4.7GBps तक हो सकती है ।
- अपलोड स्पीड की बात करें तो 2.5Gbps तक हो सकती है ।
- wifi वर्शन की बात करें तो wifi 6 सप्पोर्ट कर सकता है ।
- ब्लूएटूथ वर्शन की बात करें तो 5.2 तक सप्पोर्ट कर सकता है ।
- हाईएस्ट कैमरा ISP की बात करें तो 32MP+16MP ,200MP सप्पोर्ट कर सकता है ।
- मैक्सिमम वीडियो रेसोल्यूशन की बात करें तो 3840×2160 पिक्सेल तक हो सकती है ।
- डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 168ppi तक सपोर्ट कर सकता है ।
- और डिसप्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 2520×1080 तक हो सकती है।
- GPU टाइप की बात करें तो Arm Mali G77 MC9 दिया गया है ।
इस प्रोसेसर के बारे में अधिक जानकारी के लिए मीडियाटेक के ऑफिसियल पेज पर भी जा सकते हैं ।