mediatek की तरफ से dimensity 810 प्रोसेसर कुछ समय पहले लांच किया गया था । इस पोस्ट में हम आपको बताने वाला हूँ Mediatek dimensity 810 प्रोसेसर कैसा प्रोसेसर है । कौन-सी फ़ीचर्स इस प्रोसेसर में सपॉर्ट करता है । और किस प्राइस रेंज में ये प्रोसेसर ठीक बैठ सकता है । डीमेंसिटी 810 का Antutu स्कोर क्या है ?

● Mediatek dimensity 810 Specifications
सबसे पहले मैं आपको बता दूं मीडियाटेक का डीमेंसिटी सीरीज में सभी प्रोसेसर 5G प्रोसेसर ही है । मीडियाटेक के डीमेंसिटी सीरीज में अभी तक पाँच सब-सीरीज को जोड़ा गया है ।
- डीमेंसिटी 700 सीरीज
- डीमेंसिटी 800 सीरीज
- डीमेंसिटी 1000 सीरीज
- डीमेंसिटी 1100 सीरीज
- डीमेंसिटी 1200 सीरीज
Mediatek dimensity 810 प्रोसेसर 800 सीरीज का प्रोसेसर है । 800 सीज में और भी प्रोसेसर है मेडिएटेक डीमेंसिटी 800U भी इसी सीरीज का प्रोसेसर है। चलिए जानते हैं डिटेल में मेडिएटेक डीमेंसिटी 810 प्रोसेसर के बारे में।
इन्हें पढ़ें :- best mediatek processor list | मीडियाटेक प्रोसेसर लिस्ट
Dimensity 810 | फ़ीचर्स |
CPU | 8 Core 2×Cortex-A76, up to 2.4Ghz 6×Cortex-A55,up to 2Ghz |
GPU | Arm mali g57 mC2 |
technology | 6nm |
RAM type (max) | LPDDR4X @2133MHz |
Storage Type(max) | UFS 2.2 |
wifi | 5, antenna 1T1R |
Bluetooth | 5.1 |
Camera (max) | up to 64 MP or 16+16MP @30fps |
Upload speed (max) | 2.77 Gbps |
Download speed(max) | |
Display (max) | FHD+ Resolution 2520×1080, @120Hz |
Antutu |
◆ Mediatek dimensity 810 nm size
कोई भी प्रोसेसर कितना नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है यह देखना बहुत ही जरूरी है । कम नैनो टेक्नोलॉजी पर बना है तो वह चिपसेट ज्यादा पावर efficient होगा । और ज्यादा यूज करने पर गर्म भी नहीं होगा ।
Mediatek dimensity 810 , 6 nm (नैनो टेक्नोलॉजी ) पर बना हुआ है । अभी दुनियां का सबसे बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर 5nm (नैनो टेक्नोलॉजी) पर बना हुआ है । कुछ दिन में 4 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ प्रोसेसर भी देखने को मिल जाएगा ।
इन्हें देखें:-Qualcomm Snapdragon 8 Gen1Chipset Specification and phones
◆ Mediatek dimensity 810 antutu score
Antutu स्कोर प्रोसेसर के डेटा प्रोसेसिंग स्पीड की जांच कर के बताता है कि प्रोसेसर कितना पावर फुल है ।
Mediatek dimensity 810 का antutu score
CPU | 113696 |
GPU | 85477 |
Memory | 76385 |
UX | 105966 |
total score | 380504 |
◆ Dimensity 810 के CPU
सबसे पहले Mediatek dimensity 810 प्रोसेसर की CPU(सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) की बात करें तो CPU bit 64 bit का है ।
यह प्रोसेसर 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । कोई भी प्रोसेसर जितना कम नैनो टेक्नोलॉजी पर फेब्रिक होता है, उतना अच्छा इसलिए होता है क्योंकि ऐसे प्रोसेसर हीट ज्यादा नहीं होता है । साथ में बैटरी की खपत भी कम होता है ।
कोर की बात करें तो इसके CPU में 8 कोर सेट किया गया है । और दो तरह के कोर का यूज किया गया है । 2 कोर Arm Cortex-A76 दिया गया है । इसकी अधिकतम स्पीड 2.6 Ghz तक हो सकती है । और 6 कोर Arm Cortex-A55 दिया गया है । इसकी अधिकतम स्पीड 2 Ghz तक हो सकती है ।
इन कोरों की कुल क्लॉक स्पीड कितनी है आप जोड़ कर निकाल सकते हैं । लेकिन सभी कोरों की स्पीड को एक साथ लिख देने से ये पता नहीं किया जा सकता है कि यह प्रोसेसर बेस्ट है या स्पीड बेस्ट है । सभी अलग-अलग कर की स्पीड क्या है यह बहुत मायने रखता है ।
◆ Dimensity 810 का परफॉर्मेंस
वैसे डीमेंसिटी 810 में जो दो कोर दिया गया है । उन दोनों की स्पीड बहुत अच्छी है । स्पीड के मामले में बहुत अच्छा प्रोसेसर है । क्लोक स्पीड अच्छी मिल जाती है ।
इन्हें पढ़ें:- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 Chipset, Antutu Score,Featurs and Phones
◆ RAM टाइप सपॉर्ट
RAM टाइप कौन सी सपॉर्ट कर सकती है। Mediatek dimensity 810 प्रोसेसर में LPDDR4X तक रैम टाइप सपोर्ट कर सकता है। रैम की अधिकतम स्पीड 2133MHz तक हो सकती है । वैसे 30000 तक के अधिकतर मोबाइल्स में LPDDR4X रैम टाइप ही दिया जाता है । तो रेंज के अनुसार अगर LPDDR4X ही दिया गया है तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।
◆ स्टोरेज टाइप सपॉर्ट
वहीं अगर स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.2 दिया गया है । यह 2-लेन सपोर्ट करता है । अगर आप किसी मोबाइल में स्टोरज टाइप देखते हैं तो यह देखना चाहिए कि 1 लेन सपॉर्ट है या 2 लेन । वैसे 30000 के अंदर वाले अधिकतर मोबाइल्स में UFS 2.2 स्टोरेज टाइप ही दिया जाता है । उसके अनुसार तो सही है ।
◆ डाउनलोड स्पीड सपॉर्ट
सबसे महत्वपूर्ण होता है डाउनलोड स्पीड यह प्रोसेसर अधितम 2.77Gps तक डाऊनलोड स्पीड सपॉर्ट कर सकती है। मुझे डाउनलोड स्पीड अच्छी नहीं लगी । इसकी खास वजह यह है कि जब आप 5G नेटवर्क अपने मोबाइल में लगायेगें तो कितना स्पीड आप एक्सपेक्ट करते हैं ।
◆ डिस्प्ले सपॉर्ट
dimensity 810 में अगर 120hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाता है तो इसका डिस्प्ले FHD प्लस रेसोल्यूशन को सपोर्ट करेगा । मतलब 2520×1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन के डिस्प्ले में 120hz रेफ्रिश रेट सपॉर्ट कर सकता है ।
हाँ मुझे और जानकारी नहीं मिली क्या डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 4K हो सकता है या नहीं ? अगर डिस्प्ले का रेफ्रिश रेट को कम कर दिया जाए तो ।
◆ कैमरा सपॉर्ट
कैमरा के बारे में यही जनकरी मीडियाटेक से मिली कि अधिकतम 64 मेगापिक्सेल का कैमरा या 16 मेगापिक्सेल का दो कैमरा सपॉर्ट कर सकता है । लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में खास जनकरी नहीं मिली है । सिर्फ यह दिखाता है कि 30fps सपॉर्ट कर सकता है ।
मेरे अनुसार 1080 वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
◆ कनेक्टिविटी सपॉर्ट
कनेक्टिविटी सपॉर्ट की बात करें तो wifi 5 सपॉर्ट कर सकता है । और wifi एंटेना की बात करें तो 1T1R दिया गया है । साथ में ब्लूएटूथ वर्शन की बात करें तो 5.1 सपॉर्ट कर सकता है है ।
मुझे कनेक्टिविटी फसिलिटी कुछ खास नहीं लगी । ओवरऑल इस प्रोसेसर की बात करें तो 15000 के कम रेंज के मोबाइल में दिया जा सकता है । खैर अभी नया 5G प्रोसेसर है । इसलिए इस प्राइस पर नीचे शायद ही आये ।
● Mediatek dimensity 810 vs Snapdragon 778
snapdragon 778 फ़ीचर्स | Vs | Dimensity 810 फ़ीचर्स |
8 Core 1×kryo 670 prime, up to 2.4Ghz (Cortex-A78) 3×kryo 670 Gold, up to 2.2Ghz(cortex-a78) 4×kryo 670 Silver, up to 1.9Ghz (cortex-A55) | CPU | 8 Core 2×Cortex-A76, up to 2.4Ghz 6×Cortex-A55,up to 2Ghz |
Adreno 600 490MHz | GPU | Arm mali g57 mC2 |
6nm | technology | 6nm |
LPDDR5 @3200MHz | RAM type (max) | LPDDR4X @2133MHz |
UFS 3.1 | Storage Type(max) | UFS 2.2 |
wifi 6E, 2.9Gbs, | wifi | wifi 5, antenna 1T1R |
5.2 | Bluetooth | 5.1 |
triple cam up to 22MP Dual cam 36+22MP, Single cam 64MP Video recording up to [email protected] | Camera (max) | up to 64 MP or 16+16MP @30fps |
2.09 Gbps | Upload speed (max) | |
3.7Gbps | Downloa speed(max) | 2.77Gbps |
[email protected], [email protected] | Display (max) | FHD+ Resolution 2520×1080, @120Hz |
Antutu |
डीमेंसिटी 810 और स्नैपड्रैगन 778 दोनों 5G प्रोसेसर है । लेकिन परफॉर्मेंस और सपॉर्ट फ़ीचर्स में qualcomm snpdragon 778 प्रोसेसर बहुत आगे है ।
अगर प्राइस रेंज की बात करें तो sanpdragon 778 अगर 30000 के रेंज में मिलता है या 35000 से नीचे के रेंज में मिलता है तब भी बेस्ट प्रोसेसर है ।
लेकिन डीमेंसिटी 810 अगर 20000 में दिया जा रहा है तब भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है । परफॉर्मेंस के मामले में । क्योंकि इससे अच्छे परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर आपको 20000 के रेंज में उपलब्ध है ।
परफॉर्मेंस को मापने के तरीके सिर्फ क्लॉक स्पीड ही नहीं है । उसमें सपॉर्ट करने वाले फ़ीचर्स भी होते हैं ।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- Oppo Find X6 & X6 Pro: Unveiling Camera Centric Smartphones with Stunning Specs on March 21st
- Binance Futures: Cryptocurrency Derivatives Trading Platform | History, Trust, and Trading Guide
- Beginner’s Guide to Trading Cryptocurrencies: How to Buy, Sell, and Profit Safely
- Unlocking the Potential: Benefits and Limitations of Blockchain Technology
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China