मीडियाटेक अभी के समय में थोड़ा पॉपुलर हो चुका है। सभी जानने लगे हैं मीडियाटेक को। इससे पहले सिर्फ qualcomm को ही जाना जाता था। आपको बता दें हो qualcomm मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाले सबसे पॉपुलर कंपनी है । वैसे ही मीडियाटेक भी ही ।
मीडियाटेक थोड़ा और पॉपुलर हुआ जब 5G का हलचल बाजार में चलने लगा। और मीडियाटेक ने इसका फायदा उठाकर कम रेंज के मोबाइल के लिए डीमेंसिटी 5G प्रोसेसर का सीरीज लांच कर दिया । जैसे मीडियाटेक डीमेंसिटी सीरीज में डीमेंसिटी 700, डीमेंसिटी 800,डीमेंसिटी 800U, इत्यादि है।
Mediatek Dimensity Processor
mediatek का 5G प्रोसेसर का लिस्ट थोड़ा लम्बा है। मैंने लगभग सभी प्रोसेसर के बारे में डिटेल से बताया है। ये मेडिएटेक का डीमेंसिटी सीरीज है।
इस सीरीज में छह सीरीज है। डीमेंसिटी 700 सीरीज में सिर्फ दो ही चिपसेट अभी तक में लांच किया गया है। Dimensity 700, Dimensity 720 ।
डीमेंसिटी 800 सीरीज में चार चिपसेट लांच किया है। Dimensity 800, Dimensity 800U, Dimensity 810 और Dimensity 820.
डीमेंसिटी 900 सीरीज में तीन चिपसेट लांच किया गया है। Dimensity 900, Dimensity 920 और Dimensity 930.
डीमेंसिटी 1000 सीरीज में कुल 7 चिपसेट लांच किया गया है। Dimensity 1000C, Dimensity 1000, Dimensity 1050, Dimensity 1080, Dimensity 1100, Dimensity 1200 और Dimensity 1300.
डीमेंसिटी 8000 सीरीज में तीन चिपसेट लांच किया गया है। Dimensity 8000, Dimensity 8100 और Dimensity 8200.
डीमेंसिटी 9000 ससीरीज में भी तीन चिपसेट लांच किया गया है। Dimensity 9000, Dimensity 9000+ और Dimensity 92000.
1.Mediatek Dimensity 700 : इस चिपसेट को 7nm पर फेब्रिक किया गया है। यह बेसिक लेवल का 5G चिपसेट है। यह 10000 से कम के प्राइस पर दिया जाने वाले चिपसेट है।
अधिकतम रैम 12GB तक सपोर्टेड है। अधिकतम रैम टाइप LPDDR4X तक सपॉर्ट कर सकता है। wifi वर्शन 5 तक सपोर्टेड है।
2.Mediatek Dimensity 720 : यह चिपसेट भी 7nm पर फेब्रिक किया गया है। इस चिपसेट को 700 से थोड़ा अपग्रेडेशन किया गया है । Mediatek Dimensity 720 में 4k वीडियो सपॉर्ट कर सकता है । ओवरऑल Mediatek Dimensity 720 प्रोसेसर भी 10000 के रेंज के मोबाइल्स के लिए ही है ।
3.Meiadiatek Dimensity 800 : यह चिपसेट भी 7 nm टेक्नोलॉजी पर फेब्रिक किया गया है। Dimensity 800 प्रोसेसर डीमेंसिटी 700 प्रोसेसर से थोड़ा अलग है। डीमेंसिटी 800 प्रॉसेसर में डिस्प्ले 144hz रेफ्रिश रेट सपॉर्ट कर सकता है । अधिकतम रैम 16gb तक सपॉर्ट कर सकता है ।
4.Mediatek Dimensity 800U : 7 nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ प्रोसेसर है । डीमेंसिटी 800 प्रोसेसर 800U से थोड़ा ज्यादा फ़ीचर्स के साथ आता है । बाकी सभी फ़ीचर्स बराबर ही है ।
5.Mediatek Dimensity 820 : Dimensity प्रोसेसर में थोड़ा सा चेंज किया गया है । इस प्रोसेसर को भी Mediatek Dimensity 800 के जैसा ही मान सकते हैं ।
6.Mediatek Dimensity 900 : यह प्रोसेसर 6nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ प्रोसेसर है । 900 सीरीज 800 सीरीज से बहुत अच्छा है ।
7.Mediatek Dimensity 1000 : यह सीरीज का प्रोसेसर 25000 के रेंज के मोबाइल्स के लिए परफेक्ट है।
8.Mediatek Dimensity 1000C : यह प्रोसेसर भी 7nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । Dimensity 1000C चिपसेट, डीमेंसिटी 1000 की तुलना में कम फ़ीचर्स के साथ आता है ।
9.Mediatek Dimensity 1000+ : प्रोसेसर के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली इस प्रोसेसर को भी डीमेंसिटी 1000 जैसा ही माना जा सकता है ।
10. Mediatek Dimensity 1100 : परोसेसर 6nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ प्रोसेसर है यह प्रोसेसर 30000 के रेंज वाले मोबाइल्स में अगर दिया जाता है तो बेस्ट कहा जा सकता है । खैर डीमेंसिटी 1100 प्रोसेसर पर उतना मोबाइल्स लांच भी नहीं हुआ है ।
11.Mediatek Dimensity 1200: Dimensity 1200 प्रोसेसर मिड रेंज का फ्लैगशिप प्रोसेसर है लेकिन वैसा प्रोसेसर भी नहीं है जो 50000 वाले मोबाइल्स में दिया जा सके । अधिकतम अगर 32000 रुपैया तक के मोबाइल्स में दिया जा सकता है ।
Popular Categories :- |
Tech News |
Mobile Reviews |
Mobile Accessories |
Mobile Comparison |
Mobile Processor |
Best Mobiles |
Knowledge Point |
Game |
MediaTek Processor list : 3G and 4G
- मीडियाटेक का 3G प्रोसेसर :- MT6570, MT6572, MT6580, MT6582.
- मीडियाटेक का 4G प्रोसेसर:-MT6592, MT6731, MT6732, MT6735, MT6737, MT6737T, MT6738, MT6739, MT6750, MT6752, MT6753.
- मीडियाटेक का Helio A सीरीज:-Mediatek Helio A20, Mediatek Helio A21, MediaTek helio A22, MediaTek Helio A25
- मीडियाटेक का Helio p सीरीज:- Mediatek Helio P10, Mediatek Helio P18, MediaTek helio p20, MediaTek helio p22, MediaTek helio p23, MediaTek helio p25, MediaTek helio p30, MediaTek helio p35, MediaTek helio p60, Mediatek Helio P65, Mediatek Helio P70, Mediatek Helio P90, Mediatek Helio P95
- मीडियाटेक का X सीरीज::- MediaTek helio X10, Mediatek Helio X20, Mediatek Helio X23, Mediatek Helio X25, Mediatek Helio X27, Mediatek Helio X30
- मीडियाटेक का G सीरीज:- Mediatek Helio G25, Mediatek Helio G35, Mediatek Helio G70,Mediatek Helio G80, Mediatek Helio G85, Mediatek Helio G95, Mediatek Helio G 90 सीरीज