आप सभी के रिक्वेस्ट पर Micromax In Note 1 Vs Redmi 9 Power के बीच कंपेरिजन पोस्ट लाया हूँ । ये दोनों मोबाइल्स में लोगों को बहुत कंफ्यूजन है । लोगों का सवाल सिर्फ यही था कि बताइए macromax in note 1 मोबाइल अच्छा है या redmi 9 power . तो चलिए डिटेल में जानते हैं इन दोनों मोबाइल्स के बारे में ।
micromax in note 1 और poco m2 pro का

micromax in note 1 | फ़ीचर्स | redmi 9 power |
6.67 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2400 पिक्सेल | डिस्प्ले | 6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 |
प्लास्टिक बिल्ड वजन 196 ग्राम | बिल्ड क्वालिटी | बैक प्लास्टिक और फ्रंट गोरिल्ला ग्लास 3 फ्रेम प्लास्टिक , वजन 198 ग्राम |
रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 5mp, f/2.2 , 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 16mp, f/2.0 | कैमरा | रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 8mp, f/2.2, 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 |
मीडियाटेक हेलिओ G85 | परफॉर्मेंस | Qualcomm snapdragon 662 |
LPDDR4X | रैम टाइप | LPDDR4X |
eMMC 5.1 | स्टोरेज टाइप | UFS 2.1,2.2 |
5000mah , 18 वाटस फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर |
4gb/64gb, 4gb/128gb, | वैरिएंट | 4gb/64gb, 4gb/128gb, |
प्राइस |
micromax in note 1 और Redmi 9 power का डिस्प्ले
micromax in note 1 और redmi 9 power के डिसप्ले में बहुत अंतर है । वैसे आप ऊपर स्पेसिफिकेशन देख चुके होंगे। redmi 9 power का डिस्प्ले साइज थोड़ा छोटा आता है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.4 प्रतिशत दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 395 PPI , डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 3 दिया गया है । आस्पेक्ट रेश्यो 19.5: 9 मिलता है ।
Macromx in note 1 का डिस्प्ले ब्राइटनेस 400 निट्स दिया गया है । और redmi 9 power के डिस्प्ले का ब्राइटनेस भी 400 निट्स दिया गया है ।
Macromax in note 1 का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.4 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले रेश्यो की बात करें तो 20:9 दिया गया है ।
इन दोनों मोबाइल के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की बात करें macromax in note 1 का डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन थोड़ा अच्छा है ।
micromax in note 1 और Redmi 9 power का बिल्ड क्वालिटी
दोनों मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी एक समान ही है । macromax in note 1 के बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है और redmi 9 power का भी इसी तरह के मेटेरियल से बना हुआ है ।
Macromax in note 1 का वजन 196 ग्राम है। और redmi 9 power का वजन 198 ग्राम है।
दोनों मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी एक समान है । और वजन भी लगभग में बराबर ही मिलता है । redmi 9 power में 6000mah की बैटरी और macromax in note 1 में 5000mah की बैटरी दी गई है । लेकिन redmi 9 power का वजन सिर्फ 2 ग्राम ज्यादा है in note 1 से ।
micromax in note 1 और Redmi 9 power का कैमरा
Macromax in note 1 के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला, 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा । दूसरा, 5 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा । तीसरा और चौथा , 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा ।
और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा ।
Redmi 9 power के रियर में भी चार कैमरा दिया गया है । पहला, 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा । तीसरा, 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा। तीसरा, 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा।
और फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा ।
दोनों मोबाइल का रियर कैमरा लगभग में एक समान ही आता है । सिर्फ फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा macromax in note 1 में दिया गया है । और 8 मेगापिक्सेल का redmi 9 power में दिया गया है ।
कैमरा के मामले में macromax in note 1 मुझे अच्छा लगता है । क्योंकि in note 1 का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही क्लीन आता है । ये मोबाइल इमेज के नेचुरल पर ज्यादा फोकस करता है । इमेज में डिटेलिंग भी मिल जाता है । लेकिन redmi 9 power के इमेज नेचुरल पर ज्यादा फोकस नहीं करता है । डिटेलिंग में थोड़ा कमी मिल सकती है ।
micromax in note 1 और Redmi 9 power का परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस में सबसे ज्यादा रोल प्रोसेसर का ही होता है । redmi 9 power में qualcomm snapdrgon 662 प्रोसेसर दिया गया है । macromax in note 1 में mediatek helio G85 प्रोसेसर दिया गया है ।
macromax in note 1 का प्रोसेसर थोड़ा अच्छा आता है। ये मोबाइल थोड़ा फ़ास्ट लग सकता है । इसका मैन कारण in note 1 का ऑपरेटिंग सिस्टम का क्लीन होना ।
micromax in note 1 और Redmi 9 power का बैटरी
बैटरी की बात करें तो in note 1 में 5000mah की बैटरी दी गई है । और 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । redmi 9 power में 6000mah की बैटरी दी गई है और 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है ।
बैटरी थोड़ा ज्यादा redmi 9 power में दिया गया है । 6000mah की । अगर बड़ी बैटरी वाला ही मोबाइल चाहिए तो redmi 9 power देख सकते हैं ।
micromax in note 1 और Redmi 9 power का प्राइस
Macromax in note 1 में दो वैरिएंट आता है 4GB/64GB इसका प्राइस 10,999 रुपैया है । और 4GB/ 128GB वैरिएंट का प्राइस 12,499 रुपैया है ।

Redmi 9 power में दो वैरिएंट आता है । 4GB/64GB इसका प्राइस 10,999 रुपैया है। 4GB/128GB वैरिएंट का प्राइस 11,999 रुपैया है और 6GB/128GB वैरिएंट का प्राइस 12,999 रुपैया है
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera