micromax in note 1 vs redmi note 9 कौन मोबाइल बेस्ट है ।

आज के पोस्ट में Micromax In Note 1 Vs Redmi Note 9 के बीच कंपेरिजन लाया हूँ । ये पोस्ट आपको अच्छी तरह उलझन से बाहर कर देगा । साफ-साफ पता चल जाएगा redmi note 9 लेना चाहिए या macromax in note 1 .

micromax in note 1 vs redmi note 9

Micromax In Note 1 Vs Redmi Note 9
Micromax In Note 1 Vs Redmi Note 9
micromax in note 1फ़ीचर्सredmi note 9
6.67 इंच ,
IPS LCD,
395PPI,
1080×2400 पिक्सेल
डिस्प्ले6.53 इंच,
IPS LCD,
395PPI,
1080×2340 पिक्सेल,
कॉर्निंग गोरिल्ला
गिलास 5
प्लास्टिक बिल्ड
 वजन 196 ग्राम 
बिल्ड क्वालिटीबैक प्लास्टिक
और फ्रंट गोरिल्ला
ग्लास 5
फ्रेम प्लास्टिक ,
वजन 199 ग्राम
रियर कैमरा
48mp,f/1.8, 
5mp, f/2.2 , 2mp,f/2.4,
2mp,f/2.4.
फ्रंट कैमरा
16mp, f/2.0
कैमरारियर कैमरा
48mp,f/1.8, 
8mp, f/2.2, 
2mp,f/2.4,
2mp,f/2.4.
फ्रंट कैमरा
13mp, f/2.3
मीडियाटेक हेलिओ G85परफॉर्मेंसमीडियाटेक हेलिओ G85
LPDDR4Xरैम टाइप
eMMC 5.1स्टोरेज टाइप
5000mah ,
18 वाटस फ़ास्ट चार्जर
बैटरी5020 mah , 
18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर
4gb/64gb,
4gb/128gb,
वैरिएंट4gb/64gb,
4gb/128gb, 
6gb/128gb
10,999
12,499
प्राइस10,999
12,999
13,999

डिस्प्ले

redmi note 9  का डिस्प्ले साइज थोड़ा छोटा आता है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.5 प्रतिशत दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 395 PPI, डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । आस्पेक्ट रेश्यो 19.5: 9 मिलता है ।

Macromx in note 1 का डिस्प्ले ब्राइटनेस 400 निट्स दिया गया है  ।  और redmi note 9 के डिस्प्ले का ब्राइटनेस 450  निट्स  दिया गया है ।

Macromax in note 1 का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.4 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले रेश्यो की बात करें तो 20:9 दिया गया है । 

इन दोनों मोबाइल के डिस्प्ले  स्पेसिफिकेशन की बात करें macromax in note 1 का डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन थोड़ा अच्छा है ।

बिल्ड क्वालिटी

दोनों मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी एक समान ही है । macromax in note 1 के बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है और redmi 9 power का भी इसी तरह के मेटेरियल से बना हुआ है ।

Macromax in note 1 का वजन 196 ग्राम है। और redmi note 9 का वजन 199 ग्राम है।

कैमरा

Macromax in note 1 के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला, 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा । दूसरा, 5 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा । तीसरा और चौथा , 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा ।

और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा ।

Redmi note 9 के रियर में भी चार कैमरा दिया गया है । पहला, 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा । तीसरा, 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा। तीसरा, 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा।

और फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का f/2.3 अपर्चर वाला कैमरा ।

कैमरा के मामले में macromax in note 1 मुझे अच्छा लगता है । क्योंकि in note 1 का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही क्लीन आता है । ये मोबाइल इमेज के नेचुरल पर ज्यादा फोकस करता है । इमेज में डिटेलिंग भी मिल जाता है । लेकिन redmi note 9 के इमेज नेचुरल पर ज्यादा फोकस नहीं करता है । डिटेलिंग में थोड़ा कमी मिल सकती है ।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस में सबसे ज्यादा रोल प्रोसेसर का ही होता है । redmi note 9  में मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर दिया गया है । और macromax in note 1 में भी मीडियाटेक हिलिओ G85 प्रोसेसर दिया गया है । 

in note 1 मोबाइल थोड़ा फ़ास्ट लग सकता है । इसका मैन कारण in note 1 का ऑपरेटिंग सिस्टम का क्लीन होना ।

बैटरी

बैटरी की बात करें तो  in note 1 में 5000mah की बैटरी दी गई है । और 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । और redmi note 9 में भी 5020mah की बैटरी दी गई है और 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है ।

प्राइस

Macromax in note 1 में दो वैरिएंट आता है 4GB/64GB इसका प्राइस 10,999 रुपैया है । और 4GB/ 128GB वैरिएंट का प्राइस 12,499 रुपैया है ।

Redmi note 9  में तीन वैरिएंट आता है। 4GB/64GB इसका प्राइस 10,999 रुपैया है। 4GB/128GB वैरिएंट का प्राइस 12,999 रुपैया है। 6GB/128GB वैरिएंट का प्राइस 13,999 रुपैया है ।

Redmi note 9

Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top