Moto G40 fusion review in Hindi | क्या है खराबी इस मोबाइल में ?

moto G40 fusion मोबाइल 15000 के अंदर बहुत ही अच्छा मोबाइल है । लेकिन बहुत सारी कमियां भी है और बहुत सारी अच्छाई भी है जो इस मोबाइल को दूसरे मोबाइल से अलग बनाता है ।

moto का मोबाइल काफी लोग बहुत पसंद करते हैं । अभी के समय में मोटो का मोबाइल बहुत अच्छे फ़ीचर्स के साथ आने लगा है ।

moto G40 Fusion मोबाइल का रिव्यु

मोटो की तरफ से ये लेटेस्ट मोबाइल है । यह मोबाइल 15000 के रेंज का है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट 15,499 रुपैया में मिल जाता है ।

कहा जा सकता है यह मोबाइल पूरी तरह से 15000 के अंदर का मोबाइल है । सबसे पहले इस मोबाइल की कमियों की चर्चा करेंगे ।

Moto G40 fusion cons

  • डिस्प्ले IPS LCD दिया गया है ।
  • पिक्सेल डेनसिटी 395PPI दिया गया है ।
  • रियर में 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा बेकार है ।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है ।
  • साइड बेजल थोड़ा ज्यादा लगता है ।
  • 225 ग्राम वजन है इस मोबाइल का ।

Moto G40 fusion pros

  • क्लीन और क्लियर ओपरेटिंग सिस्टम ।
  • 4k वीडियो रिकॉर्डिंग फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से ।
  • 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले ।
  • 6000mAh की बड़ी बैटरी ।
  • Qualcomm snapdragon 732 प्रोसेसर

Moto G40 Fusion स्पेसिफिकेशन्स और रिव्यु

moto g40 fusion की डिस्प्ले फुल स्पेसिफिकेशन्स : 6.8 इंच का IPS LCD डिस्प्ले ,120hz रेफ्रिश रेट
image credit : flipkart (moto)

moto G40 fusion की डिस्प्ले की बात की जाए तो बहुत बड़ी डिस्प्ले दी गई है । यह डिस्प्ले गेमिंग के लिए बनाया गया है । वैसे डिस्प्ले रेफ्रिश रेट भी 120hz दिया गया है ।

जो गेमिंग डिस्प्ले की और इशारा करता है । लेकिन इस मोबाइल का डिस्प्ले IPS LCD पैनल के साथ आता है जो एक कमी ही है । पिक्सेल डेनसिटी भी परफेक्ट नहीं है । और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी परफेक्ट नहीं है ।

moto g40 fusion की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो बैक और फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । इस मोबाइल का वजन 225 ग्राम का है ।
image credit : flipkart (moto)

moto G40 fusion की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो फ्रंट में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन मिलता है या नहीं ये कंफर्म नहीं है । बैक और फ्रेम में प्लास्टिक का यूज किया गया है । इस मोबाइल का वजन काफी है ।

225 ग्राम वजन बढ़ने का एक कारण इसका बैटरी भी है 6000mah का बैटरी दिया गया है । अगर यह मोबाइल गिलास बिल्ड के साथ आता तो इसका वजन और भी बढ़ जाता ।

दो हाइब्रिड सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । डिजाइन में कुछ दिक्कत नहीं है फ्रंट में ऊपर केबीच में o सेप का पंच होल दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा सेटअप है ।

moto g40 fusion का परफॉर्मेंस बहुत ही लाजबाब है । एंड्रोइडब11, प्रोसेसर qualcomm snapdrgon 732 ,स्टोरेज टाइप UFS 2.1 , रैम टाइप LPDDR4X इत्यादि ।
image credit : flipkart (moto)

moto G40 fusion की परफॉर्मेंस की बात करें तो बहुत अच्छा परफॉर्मेंस के साथ है । इस मोबाइल में एंड्राइड 11 ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है । साथ में qualcomm snapdrgon 732 प्रोसेसर दिया गया है ।

जो इसका रेंज में ऐसा प्रोसेसर देने वाला पहला मोबाइल है । इस मोबाइल का स्टोरेज टाइप ,रैम टाइप डिस्प्ले रेफ्रिश रेट सभी चीज परफैक्ट है जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है । antutu स्कोर भी 2.5 लाख से आसपास है । परफॉर्मेंस का किंग है ये मोबाइल ।

moto g40 fusion की कैमरा की बात करें तो रियर में 64 मेगापिक्सेल के मैन कैमरे ,8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा ,2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा ,16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।
image credit : flipkart (moto)

Moto G40 fusion की कैमरा की बात करें तो रियर में मैन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो वाइड एंगल कैमरा है । दूसरा 8 मेगापिक्सेल का 118 डिग्री वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

सबसे बेकार तो 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा है । 2 मेगापिक्सेल का कैमरा देना ही नहीं चाहिए ।

वीडियो रेकॉर्डिंग 4k वीडियो 30fps पर फ्रंट और बैक दोनों से ले सकते है । जो मुझे बहुत अच्छा लगा । फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । सभी कैमरा का अपर्चर बहुत अच्छा है ।

moto g40 fusion की प्राइस की बात करें तो 4gb रैम 64 gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 13,499 रुपैया रखा गया है । 6gb रैम 128gb स्टोरज वैरिएंट का प्राइस 15,499 रुपैया रखा गया है ।
image credit : flipkart (moto)

moto g40 fusion मोबाइल की प्राइस की बात करें तो फ्लिप्कार्ट पर दो वैरिएंट उपलब्ध है । 4gb रैम 64 gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपैया रखा गया है । और 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,499 रुपैया रखा गया है ।

निष्कर्ष :- वैसे 15000 के रेंज में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला मोबाइल है । यह 4G मोबाइल है । डिस्प्ले IPS LCD मिलता है । बैटरी 6000mAh का दिया गया है ।मोबाइल में कोई भी फालतू का एप्प्स नहीं देंखने को मिलेगा । कैमरा क्वालिटी थोड़ा बहुत dispoint कर सकता है ।

moto g40 fusion FAQ


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *