moto G40 fusion मोबाइल 15000 के अंदर बहुत ही अच्छा मोबाइल है । लेकिन बहुत सारी कमियां भी है और बहुत सारी अच्छाई भी है जो इस मोबाइल को दूसरे मोबाइल से अलग बनाता है ।
moto का मोबाइल काफी लोग बहुत पसंद करते हैं । अभी के समय में मोटो का मोबाइल बहुत अच्छे फ़ीचर्स के साथ आने लगा है ।
moto G40 Fusion मोबाइल का रिव्यु
मोटो की तरफ से ये लेटेस्ट मोबाइल है । यह मोबाइल 15000 के रेंज का है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट 15,499 रुपैया में मिल जाता है ।
कहा जा सकता है यह मोबाइल पूरी तरह से 15000 के अंदर का मोबाइल है । सबसे पहले इस मोबाइल की कमियों की चर्चा करेंगे ।
Moto G40 fusion cons
- डिस्प्ले IPS LCD दिया गया है ।
- पिक्सेल डेनसिटी 395PPI दिया गया है ।
- रियर में 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा बेकार है ।
- हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है ।
- साइड बेजल थोड़ा ज्यादा लगता है ।
- 225 ग्राम वजन है इस मोबाइल का ।
Moto G40 fusion pros
- क्लीन और क्लियर ओपरेटिंग सिस्टम ।
- 4k वीडियो रिकॉर्डिंग फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से ।
- 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले ।
- 6000mAh की बड़ी बैटरी ।
- Qualcomm snapdragon 732 प्रोसेसर
Moto G40 Fusion स्पेसिफिकेशन्स और रिव्यु

moto G40 fusion की डिस्प्ले की बात की जाए तो बहुत बड़ी डिस्प्ले दी गई है । यह डिस्प्ले गेमिंग के लिए बनाया गया है । वैसे डिस्प्ले रेफ्रिश रेट भी 120hz दिया गया है ।
जो गेमिंग डिस्प्ले की और इशारा करता है । लेकिन इस मोबाइल का डिस्प्ले IPS LCD पैनल के साथ आता है जो एक कमी ही है । पिक्सेल डेनसिटी भी परफेक्ट नहीं है । और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी परफेक्ट नहीं है ।

moto G40 fusion की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो फ्रंट में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन मिलता है या नहीं ये कंफर्म नहीं है । बैक और फ्रेम में प्लास्टिक का यूज किया गया है । इस मोबाइल का वजन काफी है ।
225 ग्राम वजन बढ़ने का एक कारण इसका बैटरी भी है 6000mah का बैटरी दिया गया है । अगर यह मोबाइल गिलास बिल्ड के साथ आता तो इसका वजन और भी बढ़ जाता ।
दो हाइब्रिड सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । डिजाइन में कुछ दिक्कत नहीं है फ्रंट में ऊपर केबीच में o सेप का पंच होल दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा सेटअप है ।

moto G40 fusion की परफॉर्मेंस की बात करें तो बहुत अच्छा परफॉर्मेंस के साथ है । इस मोबाइल में एंड्राइड 11 ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है । साथ में qualcomm snapdrgon 732 प्रोसेसर दिया गया है ।
जो इसका रेंज में ऐसा प्रोसेसर देने वाला पहला मोबाइल है । इस मोबाइल का स्टोरेज टाइप ,रैम टाइप डिस्प्ले रेफ्रिश रेट सभी चीज परफैक्ट है जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है । antutu स्कोर भी 2.5 लाख से आसपास है । परफॉर्मेंस का किंग है ये मोबाइल ।

Moto G40 fusion की कैमरा की बात करें तो रियर में मैन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो वाइड एंगल कैमरा है । दूसरा 8 मेगापिक्सेल का 118 डिग्री वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
सबसे बेकार तो 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा है । 2 मेगापिक्सेल का कैमरा देना ही नहीं चाहिए ।
वीडियो रेकॉर्डिंग 4k वीडियो 30fps पर फ्रंट और बैक दोनों से ले सकते है । जो मुझे बहुत अच्छा लगा । फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । सभी कैमरा का अपर्चर बहुत अच्छा है ।

moto g40 fusion मोबाइल की प्राइस की बात करें तो फ्लिप्कार्ट पर दो वैरिएंट उपलब्ध है । 4gb रैम 64 gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपैया रखा गया है । और 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,499 रुपैया रखा गया है ।
निष्कर्ष :- वैसे 15000 के रेंज में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला मोबाइल है । यह 4G मोबाइल है । डिस्प्ले IPS LCD मिलता है । बैटरी 6000mAh का दिया गया है ।मोबाइल में कोई भी फालतू का एप्प्स नहीं देंखने को मिलेगा । कैमरा क्वालिटी थोड़ा बहुत dispoint कर सकता है ।
moto g40 fusion FAQ
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed