Moto G82 5G : Moto ने Moto G82 5G मोबाइल को अभी यूरोप में लंच किया गया है। ये भी कॉन्फॉर्म किया गया है कि इस मोबाइल को इंडिया में भी लांच किया जाएगा ।
हाईलाइट
- Q.Snapdragon 695 चिपसेट
- 50MP का ट्रिपल कैमरा
- 5000mAh बैटरी

Moto G82 5G मोबाइल में डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। इस मोबाइल का फ़ीचर्स इस प्राइस पॉइंट पर दूसरे मोबाइल के कंपेयर में अच्छा है। Moto G82 5G का थिकनेस 7.99mm है और वजन 173 ग्राम । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। इस मोबाइल के पावर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Moto G82 5G स्पेसिफिकेशन्स
Contents
Moto G82 5G मोबाइल में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन FHD प्लस और रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- iQoo Z6 मोबाइल डिटेल रिव्यु
Moto G82 5G मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है । यह मोबाइल 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है। इस मोबाइल की खास बात यह है कि इसमें SD कार्ड अलग से लगा सकते हैं । इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 30 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Moto G82 5G मोबाइल में एंड्राइड 12 बॉक्स के बाहर दिया है। यह मोबाइल स्टॉक एंड्राइड फील देता है क्योंकि Moto G82 5G मोबाइल में कस्टम UI My UX दिया गया है जो बहुत सिंपल UI है। फालतू के एप्लीकेशन देंखने को नहीं मिलता है ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल डिटेल रिव्यु
Moto G82 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल दिया गया है इस कैमरा के साथ OIS सपोर्ट भी दिया गया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड और डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है । तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
Moto G82 5G में दो सिम सपॉर्ट के साथ आता है । एक SD कार्ड का स्लॉट अलग से दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। Moto G82 5G मोबाइल IP52 सर्टिफाइड है जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन होता है।
Moto G82 5G Price
Moto G82 5G का यूरोप में €330 प्राइस रखा गया है। इंडियन रुपैया में कन्वर्ट करें तो Rs 26,620 होता है । इस मोबाइल को दो कलर वैरिएंट में लांच किया है। अभी यह यूरोप में ही लांच किया गया है । लेकिन इस मोबाइल को कुछ और मोबाइल मार्केट में लांच किया जा सकता है । जैसे इंडिया ,एशिया ,मध्य-पूर्व भाग में लांच किया जा सकता है ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- OnePlus 10R 5G मोबाइल डिटेल रिव्यु
लेटेस्ट न्यूज़ :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर