Motorola Moto G42: मोबाइल का Price ,specification ,featurs और बहुत सारी बातें बताई गई है । पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें।
हाईलाइट
- Motorola Moto G42 में Snapdradon 680 चिपसेट दिया जयेगा।
- 5000mAh की बैटरी 20W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा।
- रियर में तीन कैमरा दिया जाएगा।

Motorola की तरफ से Moto G42 मोबाइल 4 जुलाई को लांच होने जा रहा है । कंपनी ने कॉन्फॉर्म किया है । साथ में कुछ मुख्य फ़ीचर्स भी रिवील किया है । जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
अगर Motorola Moto G42 4G मोबाइल को 10000 के बेस वैरिएंट पर लांच किया जाएगा तो, इस प्राइस रेंज में इस मोबाइल से बेहतर कोई मोबाइल होगा ही नहीं ।
Moto के मोबाइल्स को बहुत लोग इसके क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर चाहते हैं । क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम परफॉर्मेन्स को जबरदस्त बूस्ट देता है।
इन्हें भी पढ़ें :- 200MP का कैमरा वाला मोबाइल Motorola Edge X30 Pro में ऐसा फ़ीचर्स होगा।
Motorola Moto G42 Specification
Motorola Moto G42 मोबाइल के बारे में ऑफिशियली कन्फर्मेशन दी गई । साथ में कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन भी रिवील किया गया है। यह मोबाइल 4G मोबाइल होगा । प्राइस के बारे में आगे चर्चा की गई है।
Motorola Moto G42 में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले रेसोल्यूशन FHD+ होगा । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट नार्मल दिया जाएगा।
चिपसेट की बात करें तो Motorola Moto G42 मोबाइल में Qualcomm का Sanpdragon 680 दिया जाएगा। मोबाइल दो रैम वैरिएंट में लांच हो सकता है 4GB और 6GB स्टोरेज की बात करें तो 64GB और 128GB वाला वैरिएंट मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI देंखने को मिल जाएगा।
बैटरी की बात करें तो Motorola Moto G42 मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 20W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा ।
Moto G42 के रियर में तीन कैमरा सेटअप किया गया है। पहला 50 मेगापिक्सेल ,दूसरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा ।
Motorola Moto G42 में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और 3.5mm ऑडियो जैक मैक्रो SD कार्ड का भी सपॉर्ट मिल जाएगा ।इस मोबाइल की डिज़ाइन की बात करें तो कोई नया डिज़ाइन नहीं है । मोटो के पिछले मोबाइल जैसा ही डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी देंखने को मिल जाएगा । इस मोबाइल की वजन लगभग 175 ग्राम हो सकता है। IP52 सर्टिफिएड ये मोबाइल होगा ।
इन्हें भी पढ़ें :- बजट प्राइस पर Realme का बेस्ट फ़ोन लांच, जनिये फ़ीचर्स & प्राइस
Moto G 42 4G स्पेस ● डिस्प्ले : 6.4″, AMOLED ● चिपसेट: Snapdragon 680 ● बैटरी : 5000mAh, 20W ● कैमरा : 60,8,2/16 मेगापिक्सेल |
इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord 2T 5G इंडिया होगा लांच, जनिये फ़ीचर्स & प्राइस
Motorola Moto G42 Launch date and Price
Moto G42 4G कब लांच होगा ये कॉन्फॉर्म तो हो गया है लेकिन प्राइस क्या होगा इसके बारे में कोई जानकरी नहीं दी गई है ।
यह मोबाइल 4 जुलाई 2022 को लांच होने जा रहा है । प्राइस की बात करें तो प्रोसेसर के अनुसार इस मोबाइल का प्राइस 12000 ले अंदर ही होना चाहिए । हो सकता है बेस वे का प्राइस 10000 केनीचे रखा जाए । 12K से ऊपर अगर प्राइस होता है तो इसी ब्रांड का और मोबाइल है। जो इससे बेहतरीन है ।
लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर