Nokia G60 5G मोबाइल लांच, लोगों का कहना है कमाल है फ़ीचर्स

Nokia ने इंडिया में कमाल का स्मार्टफोन Nokia G60 5G को लांच कर दिया है। सबसे पहले इस मोबाइल को वैश्विक स्तर लांच किया गया था। Nokia G60 5G मोबाइल मिड-रेंज प्रीमियम फोन है। बैक साइड और फ्रेम पोलीकॉर्बोनेट का दिया गया है।

Nokia की खास बात यह है कि क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और OS ऑपरेटिंग अपडेट समय-समय पर दिया जाता है। Nokia G60 5G मोबाइल में 6.58 इंच का FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा, 4500mAh की बैटरी, डिस्प्ले पैनल LCD और ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 दिया गया है। चलिये डिटेल से स्पेसिफ़िकेशन्स जानते हैं।

Nokia G60 5G
Nokia G60 5G

Nokia G60 5G Specifications

Nokia G60 5G में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले FHD+ रेसॉल्युशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है।

Nokia G60 में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है। GPU की बात करें तो Adreno 619 दिया गया है।

इस मोबाइल में अधिकतम 6gb रैम दिया गया है और रैम टाइप की बात करें तो LPDDR4x दिया गया है। अधिकतम स्टोरेज की बात करें तो 128GB दिया गया है।

स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है। SD कार्ड भी लगाने का ऑप्शन दिया गया है।

बॉक्स के बाहर Android 12 दिया गया है। कंपनी का कहना है 3 साल का एंड्राइड अपडेट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 ,NFC ,USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

इस मोबाइल की मोटाई 8.61mm का और वजन 190 ग्राम के आसपास है।

Nokia G60 5G मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 4500mAh की बैटरी और 20W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

वायरलेस चार्जिंग नहीं दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर की बात करें तो साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है।

Nokia G60 के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है। दूसरा 5 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। तीसरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

Nokia G60 5G Price

Nokia G60 5G का सिर्फ एक वैरिएंट 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत 29999 रुपैया रखा गया है। इस मोबाइल का प्री बुकिंग कर सकते हैं। 7 नवंबर से विभिन्न रिटेल दुकान पर उपलब्ध रहेगा। और 8 नवंबर से ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगा।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top