Nothing Phone (1) Review (रिव्यु)

Nothing Phone (1) Review, Price, Specifications, Pros & Cons

Rojirotitech Review (3.5/5)

Display

Build Quality

Performance

Camera

Battery

Connectivity

Price

Cons (खराबी)

  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • मैक्रो SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
  • रियर के सिर्फ एक कैमरा में OIS का सपॉर्ट दिया गया है।
  • 4K वीडियो सिर्फ 30 fps पर ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  • फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
  • इंफ्रा रेड पोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
  • USB वर्शन 2.0 दिया गया है।

Pros (अच्छाई)

  • OLED डिस्प्ले
  • रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1
  • स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

Nothing Phone (1) इंडिया में लांच हो गया है । इस मोबाइल का बहुत हाइप क्रिएट किया गया । बहुत सारे लोगों का कहना था Nothing Phone (1) apple ,samsung और Google के मोबाइल्स को टक्कर देने वाले हैं । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नज़र नहीं आया ।

एक कहावत है। खोदा पहाड़ निकला चूहिया ,

ये कहावत बिल्कुल Nothing Phone (1) पे लागू होता है।

चलिये हम डिटेल में जनते हैं Nothing Phone (1) मोबाइल के बारे में , क्या जिस प्राइस पर इस मोबाइल को लांच किया गया है उस प्राइस पॉइंट पर यह मोबाइल्स लेने लायक है या नहीं । क्या इससे बेहतर मोबाइल्स इस प्राइस पर उपलब्ध है या नहीं ।

Display

Nothing Phone (1) की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 402 ppi दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश 120Hz का दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। HDR10+ सर्टिफिएड डिस्प्ले है । कोई IP53 रेटिंग दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के ऊपर ही दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1200 निट्स दिया गया है।

  • Nothing Phone (1) की डिस्प्ले प्राइस के अनुसार ठीक है लेकिन कुछ कमियां डिस्प्ले में देखने को मिल जायेगा। samsung और apple को टक्कर देने वाला डिस्प्ले बिल्कुल भी नहीं है।

Build Quality & Design

Nothing Phone (1) की डिज़ाइन को सिम्पल रखने की कोशिश की गई है बैक साइड में LED लाइट थोड़ा आकर्षित कर सकते हैं लेकिन ये कुछ समय बाद छनभंगुर मालूम होगा।बैक साइड और फ्रंट साइड में Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। फ्रेम अलुमिनियम का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 193 ग्राम के लगभग है। SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।

  • Nothing Phone (1) का बिल्ड क्वालिटी अच्छी कही जा सकती है। क्योंकि फ्रेम एल्युमिनियम का बना हुआ है । बैक और फ्रंट में गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ख़रीदे या नहीं

Performance

Nothing Phone (1) में परफॉर्मेन्स के लिए चिपसेट Qualcomm Snapdragon 778+ दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है। मोबाइल को दो रैम वैरिएंट में लांच किया गया है 8GB और 12 GB तथा दो स्टोरेज वैरिएंट में भी लांच किया गया है । 128GB और 256GB. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 बॉक्स के बाहर दिया है।और कस्टम UI NothingUI दिया गया है।

  • Nothing Phone (1) का परफॉर्मेन्स इस प्राइस पॉइंट पर अच्छा है। लेकिन प्रोसेसर में थोड़ी कंजूसी की गई है। प्रोसेसर 8 सीरीज का लेटेस्ट दिया जाना चाहिए था।

Camera

Nothing Phone (1) के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल में OIS और EIS सपॉर्ट भी दिया गया है। सिर्फ मुख्य कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का f/1.88 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, कैमरा सेंसर Sony IMX766 दिया है।

Nothing phone 1 back camera and front camera

दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल इस कैमरा में Samsung JN1 सेंसर दिया गया है। फील्ड व्यू की बात करें तो 114° कैप्चर करता है। इस कैमरा में IOS का सपॉर्ट नहीं मिलता है। सिर्फ EIS का सपोर्ट दिया गया है।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का f/2.45 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है और कैमरा सेंसर Sony IMX471 दिया गया है।

  • Nothing Phone (1) का कैमरा में बहुत ज्यादा कटौती है। सिर्फ मुख्य कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है। अल्ट्रा-वाइड एंगल सिर्फ 114° फील्ड व्यू देता है।

Video

Nothing Phone (1) के रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। 1080 वीडियो 30 और 60 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30 fps पर ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।

  • Nothing Phone (1) से अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं। बैक कैमरा से 4k वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो ही रिकॉर्ड कर सकते हैं। OIS का भी सपॉर्ट सिर्फ एक ही मुख्य कैमरा में दिया गया है।

Battery

Nothing Phone (1) मोबाइल में 4500mAh की बैटरी और 33W का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। 15W का वायरलेस चार्जर दिया गया है। 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होगा ऐसा कंपनी का कहना है।

Connectivity

Nothing Phone (1) मोबाइल में ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। USB Type-C (2.0) दिया गया है। NFC भी दिया गया है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 और Wifi6 दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। इंफ्रा रेड का कहीं जिक्र ही नहीं किया गया है । इसलिए हम मान कर चलते हैं कि इंफ्रा रेड पोर्ट नहीं दिया गया है।

Sensors

सेंसर की बात करें तो Nothing Phone (1) में एक्सीलरोमीटर,कंपास,गयरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर, SAR सेंसर, प्रोक्सिमिटी दिया गया है। ये सभी सेंसर नार्मल ही है। लगभग इस रेंज के सभी मोबाइल्स में इतना सेंसर दिया जाता है । X-axis linear Motor नहीं दिया गया है। ये भी अभी के समय में सभी मोबाइल्स में दिया जाता है।

Price

Nothing Phone (1) मोबाइल का दो कलर ब्लैक और वाइट इंडिया में लांच किया है।

  • 8GB/128GB – Rs32,999
  • 8GB/256GB – Rs35,999
  • 12GB/256GB – Rs38,999

=) Nothing Phone (1) (Black, 256 GB) (8 GB RAM) – now check latest price

Nothing Phone 1 मोबाइल 21 जुलाई को सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उतारा जाएगा । मुझे इस फ़ोन में कुछ खास नज़र नहीं आया ।

Similar Mobiles :-

लेटेस्ट न्यूज :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top