Oneplus 10T vs Google Pixel 6A , Cons (खराबी), specification Compare, display (डिस्प्ले), performence (परफॉर्मेंस), connectivity (कनेक्टिविटी), camera (कैमरा), battery(बैटरी) सभी फ़ीचर्स का डिटेल से एनालिसिस किया गया है ।
OnePlus 10T (Review) और Google Pixel 6a (Review) पदोनों मोबाइल्स कैसा है। खैर इस पोस्ट में आपको डिटेल से पढ़ने को मिल जाएगा । आप खुद ही डिसीजन ले पाएंगे कि कौन सा मोबाइल्स आपके लिए बेस्ट है।
OnePlus केआ मोबाइल और Google का Pixel फ़ोन टोटली डिफरेंट ही। Pixel फ़ोन में कैमरा ,ऑपरेटिंग सिस्टम क्लीन और सिक्योर तथा एंड्रॉयड का लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले Pixel फोन में ही दिया जाता है। OnePlus परफॉर्मेन्स में ज्यादा ध्यान देता है। ऑपरेटिंग सिस्टम क्लीन नहीं मिलता है। Google Pixel जैसा सिक्योर तो नहीं ही है ।
Google Pixel 6a : Cons
- SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
- 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
- डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 60Hz दिया गया है।
- फिंगरप्रिंट अल्ट्रा-सोनिक नहीं दिया गया है।
- डॉल्बी-एटमॉस सपॉर्ट नहीं दिया गया है।
- डिस्प्ले पिक्सेल डेनसिटी और रेसोल्यूशन नार्मल है।
- गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
- वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस नहीं है।
- प्राइस बहुत ज्यादा है।
- चार्जर सिर्फ 18W का दिया गया है।
- यह गेमिंग और परफॉर्मेन्स सेंट्रिक फ़ोन नहीं है।
- IR पोर्ट नहीं दिया गया है।
OnePlus 10T : Cons
- SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
- 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
- डिस्प्ले पिक्सेल डेनसिटी और रेसोल्यूशन नार्मल है।
- फिंगरप्रिंट अल्ट्रा-सोनिक नहीं दिया गया है।
- डॉल्बी-एटमॉस सपॉर्ट नहीं दिया गया है।
- डस्ट-वाटर रेसिस्टेंस नहीं दिया गया है।
- USB वर्शन 2.0 दिया गया है।
- रियर के सिर्फ एक कैमरा में ही OIS का सपोर्ट दिया गया है।
- फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- रियर में एक 2MP का कैमरा दिया गया है।
- फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है।
- बैरोमीटर सेंसर नहीं दिया गया है।
- वायरलेस चार्जर सपॉर्ट नहीं दिया गया है।
- प्राइस बहुत ज्यादा है।
Oneplus 10T vs Google Pixel 6A : Specifications Comparison
Google Pixel 6a | Vs | OnePlus 10T |
---|---|---|
• 6.1″, • OLED, •1080×2400, • 60Hz, • • 429ppi, • C.G.G3 | Display | • 6.7″, • AMOLED, • 1080×2412, • 120Hz, • 950nits,(peak) • 394ppi, • C.G.G5 |
• front C.G.G 3 • back plastic • frame alumi • 178g • 8.9mm thick • Type C, 3.1 • No SD Card • No Audio Jack • No, IR Port • IP67 | Build Quality | • front C.G.G 5 • back C.G.G 5 • frame plastic • 206g • 8.8 mm thick • Type C, 2.0 • No SD Card • No Audio Jack • No, IR Port • No, IP resistance |
• Android 12, • Google Tensor (5nm) • Mali-G78 MP20 • LPDDR5 • UFS 3.1 | Speed | • Android 12, • OxygenOS 12.1 • Snapdragon 8+ Gen 1 (4nm) • Anreno 730 • LPDDR5 • UFS 3.1 |
Rear Camera • 12.2 MP, – f/1.7,(wide),OIS • 12MP, – f/2.2 (u-wide),114° Front Camera – • 8 MP, – f/2.0, (wide) | Camera | Rear Camera • 50 MP, – f/1.8,(wide), • 8MP, – f/2.2 (u-wide), • 2MP,f/2.4 Front Camera – • 16 MP, – f/2.4, (wide) |
Rear Camera – • [email protected]/60fps • [email protected], Front Camera – • [email protected] | Video | Rear Camera – • [email protected]/60fps • [email protected], Front Camera • [email protected] |
Wifi – 6e NFC – Yes Bluetooth – 5.2 IR Port – No | Connectivity | Wifi – 6 NFC – yes Bluetooth – 5.3 IR Port – No |
128 GB | Storages | 128GB, 256 GB |
6 GB | RAM | 8 GB, 12 GB, 16 GB |
• Accelerometer, • Gyro, • Proximity, • On Display fingerprint • Barometer | Sensor | • Accelerometer, • Gyro, • Proximity, • Compass, • On Display fingerprint • color spectrum |
• 4410mAh, • 18 Watts | Battery | • 4800mAh, • 150 watts |

Display (डिस्प्ले)
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स देखें तो Oneplus 10T का थोड़ा ज्यादा फ़ीचर्स के साथ आता है। सबसे खास बात डिस्प्ले रेफ्रिश रेट pixel 6a में सिर्फ 60hz दिया गया है वहीं Oneplus 10T में 120hz दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन, HDR10+,डिस्प्ले साइज Oneplus 10T का अच्छा आता है।
Oneplus 10T का डिस्प्ले थोड़ा बड़ा मिल जाता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है वहीं Pixel 6a में गोरिल्ला गिलास 3 दिया गया है। फिंगरप्रिंट दोनों मोबाइल्स के डिस्प्ले पर ही दिया गया है। डिस्प्ले पैनल दोनों मोबाइल्स में एक समान ही दिया गया है। सिर्फ ब्राइटनेस में अंतर देंखने को मिल सकती है। दोनों मोबाइल्स के फ्रंट में सेंटर में ऊपर में पंच होल दिया गया है। डिस्प्ले के मामले में Oneplus 10T अच्छा लगेगा ।

Build Quality (बिल्ड क्वालिटी)
बिल्ड क्वालिटी में बहुत अंतर है। pixel 6a के बैक में प्लास्टिक दिया गया है। वहीं Oneplus 10T के बैक और फ्रंट में Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है।Oneplus 10T मोबाइल का फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है। वहीं pixel 6a का फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है। दोनों मोबाइल्स के वजन में भी अंतर है। Oneplus 10T का वजन 206 ग्राम के आसपास है वहीं pixel 6a का वजन 178 ग्राम के आसपास है। pixel 6a IP67 रेटिंग के साथ आता है। और OnePlus 10T कोई IP रेटिंग के साथ नहीं आता है।
दोनों मोबाइल्स में 3.5mm ऑडियो जैक,SD कार्ड का ऑप्शन और IR पोर्ट भी नहीं दिया गया है। पिक्सेल 6a मोबाइल की मोटाई लगभग 8.9 mm का है वहीं OnePlus 10T 5G की मोटाई 8.8mm का है।
बिल्ड क्वालिटी दोनों मोबाइल्स का अच्छा ही है लेकिन Google Pixel 6a के बैक में प्लास्टिक दिया गया है। जो मेरे अनुसार अच्छा है। OnePlus 10T 5G के दोनों साइड C.G.G5 दिया गया है। मतलब गिलास बिल्ड आता है।
Connectivity (कनेक्टिविटी)
दोनों मोबाइल्स के कनेक्टिविटी में बहुत अंतर है। Google Pixel 6a में USB वर्शन 3.1 दिया गया है और Wifi वर्शन 6e दिया गया है। वहीं OnePlus 10T 5G में USB वर्शन 2.0 और wifi 6 दिया गया है । ब्लूएटूथ वर्शन OnePlus 10T 5G में 5.3 दिया गया है। pixel 6a में ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है। दोनों मोबाइल्स में IR पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में Google Pixel 6a मोबाइल OnePlus 10T 5G से आगे हैं।
Camera (कैमरा)
गूगल पिक्सेल 6a में 12.2 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा तथा फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। pixel 6a के सिर्फ मुख्य कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है।
वहीं OnePlus 10T 5G के रियर में 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। तथा 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल के भी मुख्य कैमरा OIS का सपोर्ट दिया गया है।

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में फ्रंट कैमरे से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
और दोनों के बैक कैमरा से भी 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
सही मायने में दोनों मोबाइल्स के कैमरा को प्रायोगिक तौर पर मुकाबला किया जाए तो Google Pixel 6a का कोई जबाब ही नहीं है चाहे वीडियो रिकॉर्डिंग का हो या इमेज प्रोसेसिंग का हो।
बेसिक रूप से pixel 6a एक कैमरा फ़ोन है। और सिक्योर क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला मोबाइल है। वहीं OnePlus 10T 5G एक ओवरऑल फ़ीचर्स देता है। कैमरा pixel 6a की तुलना में बेस्ट नहीं है।
Performance (परफॉर्मेंस)
दोनों मोबाइल्स में स्टोरेज टाइप UFS 3.1 और रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो Pixel 6a में Google Tensor दिया गया है जो 5nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। वहीं OnePlus 10T 5G में Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 दिया गया है। यह चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है।
दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 12 पर रन करता है । OnePlus 10T 5G में कस्टम OxygenOS 12.1 दिया गया है। pixel 6a का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत क्लीन आता है । गूगल के तरफ से आने वाले एंड्राइड का अपडेट सबसे पहले मिलेगा । कंपनी 5 साल तक अपडेट देगी।
अपडेट और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन में गूगल पिक्सेल 6a बाजी मार लेता है।
Battery (बैटरी)
Google Pixel 6a में 4410mAh की बैटरी और 18 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं OnePlus 10T 5G में 4800mAh की बैटरी 150W का फ़ास्ट चार्जर दिया है। दोनों मोबाइल्स में से किसी में वायरलेस चार्जर नहीं दिया गया है।
Price
प्राइस के मामले में OnePlus 10T 5G का प्राइस थोड़ा ज्यादा पड़ जाता है। OnePlus 10T 5G का 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत वर्तमान में 49,999 रुपैया रखा गया है। वहीं Google Pixel 6a की 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत वर्तमान में 43,999 रुपैया रखा गया है।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed