OnePlus 9 review in hindi

OnePlus भी अपने नंबर सीरीज में हरेक साल मोबाइल्स लांच करता है । 2020 में Oneplus 8 सीरीज को लांच किया था । 2021 में 23 मार्च को OnePlus 9 सीरीज को लांच किया है । चलिए आज हम OnePlus 9 का रिव्यु करने जा रहें हैं ।

OnePlus 9 का रिव्यु

OnePlus 9 सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच किया है । OnePlus 9 , OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R .

9 सीरीज में खास टेक्नोलॉजी कैमरा को लेकर है । कैमरा में कोई कसर नहीं छोड़ा है ।

OnePlus 9 का डिस्प्ले

टाइपFluid AMOLED ,HDR10+
रेसोल्यूशन1080×2400पिक्सेल
साइज6.55 इंच
रेफ्रिश रेट120hz
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो87.6%
प्रोटेक्शनगोरिल्ला गिलास
फिंगरप्रिंटअंडर डिस्प्ले 
पिक्सेल डेनसिटी402 ppi
OnePlus 9 का रिव्यु
OnePlus 9 | Image credit: OnePlus india

OnePlus 9 में Fluid AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है । HDR10+ सुपोर्टेड डिस्प्ले है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120Hz दिया गया है । 

स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की बात करें तो 87.6 प्रतिशत दिया गया है । डिसप्ले प्रोटेक्शन के लिये गोरिल्ला गिलास का यूज किया गया है । फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर ही मिल जाता है । 

पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो 402 ppi दिया गया है । और डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 1080×2400 पिक्सेल का मिलता है ।

मेरे अनुसार OnePlus 9 का डिस्प्ले बहुत ही अच्छा आता है । आपको डिस्प्ले को लेकर कोई भी परेशानी नहीं होगी ।

OnePlus 9 का बिल्ड क्वालिटी

डायमेंशन160×73.9×8.1 mn
वजन192g
बैक साइडगिलास
फ्रेमप्लास्टिक
सिमदो सिम 
मैक्रो SD कार्डनहीं
usb टाइप -C , 3.1
जैकनहीं
स्पीकरहाँ 
ब्लूएटूथ5.2
रेडियोनहीं
कॉलोरतीन
NFCहाँ
नेटवर्क टेक्नोलॉजीGSM/HSPA/CDMA/LTE/5G
नेटवर्क टाइप2G,3G,4G,5G
सेंसरअंडर डिस्प्ले, एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम

OnePlus 9 की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो बैक साइड और फ्रंट साइड में गोरिल्ला गिलास का यूज किया गया है । फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है ।  ये 5G मोबाइल है ये आप सभी को पता ही होगा ।

इस मोबाइल का वजन 192 ग्राम है । तीन कलर वैरिएंट देखने को मिल जाता है । NFC भी दिया गया है । USB टाइप C और USB वर्शन की बात करें तो 3.1 दिया गया है । रेडियो नहीं मिलता है । 3.5mm ऑडियो जैक नहीं मिलता है । कोई SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन नहीं मिलता है ।

ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो गिलास बिल्ड के साथ आता है । बिल्ड क्वालिटी को लेकर कुछ परेशानी नहीं होनी चाहिए ।

अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर

OnePlus 9 का परफॉर्मेंस

ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 11, Oxygen OS11
चिपसेटQ.SD888 (5nm)
CPUocta कोर 
GPUAdreno 660
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट120hz
रैम टाइप
स्टोरेज टाइपUFS 3.1
वैरिएंट8GB/128GB,12GB/256GB

OnePlus 9 में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 11 दिया गया है और OxygenOS 11 मिलता है । प्रोसेसर की बात करें तो QUALCOMM SNAPDRAGON 888 दिया गैस है । यह प्रोसेसर 5 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

 ये qualcomm की तरफ से अभी तक का बेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर है । GPU की बात करें तो Adreno 660 दिया गया है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 3.1 दिया गया है । दो वैरिएंट में इस मोबाइल को लांच किया गया है 8GB/128GB और 12GB/256GB .

samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।

OnePlus 9 का कैमरा

रियर कैमरा 
वाइड कैमरा48 मेगापिक्सेल ,f/1.8
अल्ट्रा-वाइड 50 मेगापिक्सेल ,f/2.2
मैक्रो नहीं
डेप्थ2 मेगापिक्सेल , f/2.4
वीडियो[email protected], [email protected]/60fps,[email protected]/60/240fps ,HDR, gyro-EIS
फ्रंट कैमरा
सिंगल16 मेगापिक्सेल ,f/2.4
वीडियो[email protected], gyro-EIS

OnePlus 9 में रियर कैमरा की बात करें तो तीन सेटअप दिया गया है कैमरा का । पहला , 48 मेगापिक्सेल का वाइड लेंस कैमरा दिया गया है । दूसरा, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा दिया गया है । और तीसरा, 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा दिया गया है ।

खास कर परेशानी यह 2 मेगापिक्सेल को लेकर होता है । मुझे ये समझ में नहीं आता है कि आखिर ये 2 मेगापिक्सेल का बकवास कैमरा दिया क्यों जाता है । दो ही कैमरा रहता तो बेहतर होता । 

वीडियो की बात करें तो 4K नहीं 8K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । और 4k वीडियो 30 और 60 fps पर रेकॉर्ड कर सकते हैं । वीडियो स्टेबिलिटी का भी ऑप्शन मिलता है । फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का मिल जाएगा । फ्रंट कैमरा में भी वीडियो स्टेबल का ऑप्शन मिल जाता है । 

मेरे अनुसार कैमरा में कुछ दिक्कत नहीं होनी चाहिए । खैर ये व्यवहारिक में कैसा होगा ये देखने वाली बात होगी ।

samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल

OnePlus 9 का बैटरी

टाइप 4500mAh ,
चार्जिंग 65 वॉट्स
वायरलेस 15 वाटस

OnePlus 9 में बैटरी की बात करें तो 4500mah की दी गई है । चार्जर की बात करें तो 65 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । और 15 वाटस का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है ।

OnePlus 9 का प्राइस

OnePlus 9Price
8GB/128GBRs 49,999/-
12GB/256GBRs 54,999 /-

OnePlus 9  में दो वैरिएंट दिया गया है पहला 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत 50000 में एक रुपैया कम है । 

और दूसरा वैरिएंट 12gb रैम 256 gb स्टोरेज वाले कि कीमत 55000 में एक रुपैया कम है ।

निष्कर्ष

OnePlus 9 के बारे में ऊपर सारी डिटेल बताई ही गई है । मुझे सिर्फ कैमरा में ही कुछ परेशानी लगी । रियर में 2 मेगापिक्सेल का कैमरा बेकार होता है । फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रेकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं मिलता है ।  बैक और फ्रंट में गिलास दिया गया है । और फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । फ्रेम एल्युमिनियम का दिया जा सकता था । 

 [rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए।]


OnePlus 9 review in hindi

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

1 thought on “OnePlus 9 review in hindi”

  1. Pingback: OnePlus 9RT 5G Review In Hindi - Rojirotitech

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top