onePlus Ace 2V हुआ लांच, कैमरा और प्राइस जानकर आप भी चौक जाएंगे

चाइनीज कंपनी OnePlus ने OnePlus Ace 2V को लांच कर दिया है। कंपनी ने मोबाइल में सभी फ़ीचर्स आकर्षक दी है। लेकिन बाज की आखों से कुछ नहीं छुप सकता। आपको बहुत आकर्षक लग रहा होगा लेकिन कुछ ऐसी कमी है जिसको नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है।

OnePlus ने Ace 2V मोबाइल में 6.74 इंच का 1.5 K रेसोल्यूशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1450 निट्स दिया गया है। मोबाइल का वजन 191.5 ग्राम और मोटाई 8.15mm है।

Ace 2V मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट दिया है। जो काफी अच्छा चिपसेट है। साथ में रैम टाइप LPDDR5X और स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 3.1 दिया गया है। मोबाइल में लेटेस्ट एंड्राइड 13 और कस्टम UI COLOROS13 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो Ace 2V के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 64 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ दूसरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus ने Ace 2V में 5000mAh की बैटरी और 80 वॉट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया है। यह मोबाइल अभक चीन में लांच किया गया है। आगे ग्लोबल मार्केट और इंडियन मार्केट में लांच किया जाएगा। दूसरे मोबाइल मार्केट में इस मोबाइल का नाम OnePlus Nord 3 हो सकता है। Ace 2V की प्राइस की बात करें तो

  • 12GB/256GB -CNY2,299 (₹27,145)
  • 16GB/256GB -CNY2,499 (₹29,500)
  • 16GB/512GB -CNY2,799 (₹33,000)

खैर यह मोबाइल अभी चीन में लांच हुआ है। इंडिया में Nord 3 के नाम से लांच हो सकता है। लेकिन तब भी इस मोबाइल में बहुत कमियां देंखने को मिलती है। परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है। लेकिन कैमरा बहुत डाउन ग्रेड है। 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा- वाइड एंगल कैमरा बेकार ही है। साथ में 2 मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा भी उपयोगी नहीं है। फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। ओवरऑल OnePlus

OnePlus Ace 2V Specifications

Display – 6.74″, 1.5k,120Hz,OLED
Processor – MediaTek Dimensity 9000
Camera – 64MP+8 MP (UW)+2MP|16MP
Battery – 5000mAh, 80W

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top