OnePlus Nord N300 होने वाला है ऐसे दमदार फ़ीचर्स के लांच

OnePlus Nord N300 मोबाइल Oneplus का upcoming स्मार्टफोन में से एक हैं।

OnePlus Nord N300 स्मार्टफोन इस साल के जून से ही चर्चा में है । जून में इस स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था।

अब रिपोर्ट के अनुसार OnePlus Nord N300 मोबाइल नवंबर 2022 में ग्लोबल मार्केट में लांच किया जाएगा । OnePlus Nord N300 स्मार्टफोन इंडिया में भी लांच होगा लेकिन दूसरे नाम से ।

रिपोर्ट का कहना है जैसे OnePlus N20SE स्मार्टफोन को OPPO A57 नाम से रिब्रांड किया गया।

उसी तरह से OnePlus Nord N300 का भी ब्रांड नाम बदल सकता है। यह मोबाइल OPPO के ब्रांडिंग के साथ इंडिया में आ सकता है।

OnePlus Nord N200 mobile
OnePlus Nord N200

OnePlus Nord N300 का कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स भी सामने आया है। तो चलिए देखते हैं क्या स्पेसिफ़िकेशन्स इस स्मार्टफोन में दिया जाएगा ।

OnePlus Nord N300 Specifications

टिप्सर मुकुल शर्मा का कहना है। OnePlus Nord N300 स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट के साथ लांच किया जाएगा । पहला ब्लैक और दूसरा ब्लू। ये भी कहा गया है कि इस मोबाइल में 4GB रैम 64GB स्टोरेज वैरिएंट भी उपलब्ध रहेगा ।

OnePlus Nord N200 पिछले साल लांच किया गया था । OnePlus Nord N300 मोबाइल इस मोबाइल का सक्सेसर होगा । इसलिए जो स्पेसिफ़िकेशन्स OnePlus Nord N200 में दिया गया है । उससे अपग्रेडेड फ़ीचर्स OnePlus Nord N300 में मिलेगा ।

जैसे OnePlus Nord N200 में 6.49 इंच का IPS LCD दिया गया था। और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया था। तो उम्मीद यह है कि N300 का डिस्प्ले डिस्प्ले क्वालिटी बेहतर हो सकता है AMOLED डिस्प्ले और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है।

N200 में qualcomm snapdragon 480 चिपसेट दिया गया था ।।इसलिए उमीद है कि OnePlus Nord N300 में qualcomm snapdragon 695 चिपसेट दिया सकता है। रैम टाइप LPDDR4X और टाइप UFS2.2 दिया जा सकता है। पिछले मोबाइल में SD कार्ड का भी सपॉर्ट दिया गया था । इसलिये कह सकते हैं N300 मोबाइल में भी SD कार्ड का सपोर्ट दिया जा सकता है।

OnePlus Nord N200 में 5000mah की बैटरी 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया था। यह मोबाइल 5G नेटवर्क को भी सपॉर्ट करता है।ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया था। मोबाइल की मोटाई 8.3mm और वजन 189ग्राम था।

OnePlus Nord N200 की कैमरा सेटअप रियर में ट्रीपल सेटअप 13+ 2+ 2 मेगापिक्सेल और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का । साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया था।

अनुसार OnePlus Nord N300 में अच्छी खासी चेंज हो सकती है। बैटरी और चार्ज में अंतर देंखने को मिल सकता है। कैमरा सेटअप में भी अंतर देंखने को मिल सकता है। खैर कुछ दिन में स्पेसिफिकेशन्स का भी जानकारी सामने आने लगेगी मैं आपको अपडेट कर दूंगा ।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *