Oppo इंडिया में F सीरीज के मोबाइल लांच करने की तैयारी कर रहा है। कुछ समय पहले Oppo ने Oppo F21s और F21s Pro का इमेज शेयर किया था। तो चलिए जानते हैं इस मोबाइल के स्पेसिफ़िकेशन्स के बारे में।
रिपोर्ट की माने तो F21 सीरीज में दो मोबाइल्स लंच किये जायेंगे। Oppo F21s और Oppo F21s Pro. रिपोर्ट यह भी कहता है कि अधिकतम 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज देंखने को मिल सकता है। यह रिपोर्ट Pricebaba की है। कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Oppo ने F21s Pro का इमेज शेयर किया है। इस इमेज को आप देख सकते हैं। कोई यूनिक डिजाइन नहीं है।

back साइड में आयताकार आकृति में कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में तीन कैमरा है जैसा कि इमेज से ही पता चल रहा है। और एक फ़्लैश लाइट भी दिया गया है। स्मार्टफोन का कलर सुनहरे रंग का है और यह ब्लैक कलर में भी लांच होगा। इस इमेज में एक और स्मार्टफोन नज़र आ रहा है जो Oppo F21s मोबाइल हो सकता है ।इस मोबाइल में दो रियर कैमरा नज़र आ रहा है।
Oppo F21s Pro Specification
स्पेसिफ़िकेशन्स के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी दो बातें पहले ही क्लियर कर दी है। मतलब दो स्पेसिफिकेशन्स हमें कंपनी की तरफ से शेयर कर दी गई है कि Oppo F21s Pro मोबाइल वाटर रेसिस्टेंस और जंगरोधक गिलास के साथ आएगा।
इस Pro मोबाइल में 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो स्कोपिक लेंस दिया जाएगा जो 15 से 30 गुना तक किसी भी ऑब्जेक्ट को बड़ा कर सकता है। मैन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का दिया जाएगा।
दोनों स्मार्टफोन अमेजन इंडिया से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, उन्हें देश में ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से भी बेचा जाएगा।
[ Source : Pricebaba , Gizmochina ]
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
latest tech news
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News