OPPO Find N2 मोबाइल लांच करेगा, QS8+Gen1 चिपसेट और भी बहुत कुछ दिया जाएगा।

Oppo की तरफ से फिर एक स्मार्टफोन OPPO Find N2 लांच करेगा। यह फोल्डबल मोबाइल सीरीज का फ़ोन होगा। पिछले साल OPPO Find N लांच किया था। इसी सीरीज को आगे बढ़ते हुए OPPO Find N2 स्मार्टफोन लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन पर काम शुरू है। उम्मीद है कि दिसंबर में लांच होगा।

Oppo find n
Oppo find n image

कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स भी OPPO Find N2 का आया है। digital chat station ने weibo पोस्ट की सहायता से स्पेक्स शेयर किया है। इनके अनुसार OPPO Find N2 में Qualcomm Snapdragon 8 + Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा।

खास बात यह है कि चीन के बाहर भी इस मोबाइल को रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक 7.1 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO AMOLED Foldable डिस्प्ले दिया जाएगा। रिपोर्ट यह भी कहता है इस मोबाइल में 4520mAh की बैटरी भी दी जाएगी।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो Android 13 और Custom UI 13 दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार OPPO Find N2 में भी साइड में पावर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट :-


    Ranjan Kumar

    मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top