Oppo reno 6 Pro review in hindi | डिजाइन बहुत ही प्रीमियम

ओप्पो का रेनो सीरीज मोबाइल लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है । इस सीरीज की खास बात है डिजाइन ,डिस्प्ले और परफॉर्मेंस । वैसे रेनो 3 सीरीज से मैंने फ्लो कर रहा हूँ ओप्पो के इस सीरीज को । रेनो 3 सीरीज के बाद ,रेनो 4 सीरीज फिर 5 सीरीज अब 6 सीरीज । आज पोस्ट में Oppo reno 6 Pro के बारे में बताने वाले हैं।

रेनो 5 सीरीज से 6 सीरीज में थोड़ा बहुत अपग्रेड किया गया । जैसे प्रोसेसर उसके बाद 6 सीरीज में फ्लैट डिस्प्ले और कर्व डिस्प्ले को अलग ही कर दिया ।

Oppo Reno 6 Pro का रिव्यु

oppo reno 6 सीरीज डिजाइन के मामले में बहुत ही प्रीमियम लुक है इस मोबाइल का । रेनो 6 Pro में मुझे एक चीज बहुत खराब लगी वह यह है कि 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया जबकि 12gb रैम 256 gb स्टोरेज वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले दिया गया ।

कर्व डिस्प्ले जब आप यूज करेंगे तो डिस्प्ले में न के बराबर बेजल नज़र आएगा । जो अगल फील देगा ।

इस मोबाइल में बहुत सारी कमियां भी है जिसको नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है उसको में लास्ट में बताया है ।

Oppo Reno 6 Pro का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Oppo Reno 6 pro 5G मोबाइल का डिस्प्ले 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी राशन 88.6 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90hz ,डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400पिक्सेल दिया गया है । साथ में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है ।
image credit: flipkart (oppo)

oppo reno 6 pro की डिस्प्ले की बात करें तो 8gb रैम 128gb वाले वैरिएंट में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है । और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाले वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले दिया गया है ।

डिस्प्ले साइज 6.55 इंच का है और डिस्प्ले पैनल एमोलेड दिया गया है । रेफ्रिश रेट 90hz ही दिया गया है । प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । फिंगरप्रिंट भी डिस्प्ले पर ही मिल जाता है ।

Oppo reno 6 pro की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो वजन 177 ग्राम है । दो सिम एक sd कार्ड का ऑप्शन ,3.5 mm ऑडियो जैक नहीं मिलता है । usb type c और usb वर्शन 2.0 दिया गया है । 4500mah की बैटरी और 65 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
image credit: flipkart (oppo)

ओप्पो रेनो 6 प्रो की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी दी गई है ।फ्रंट और बैक दोनों साइड गिलास का यूज किया गया है । लेकिन बैक साइड में किस टाइप का गिलास दिया गया इसके बारे में जानकारी नहीं है ।

sd कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं दिया गया है । usb वर्शन 2.0 दिया गया है । 4500 mAh की बैटरी और 65 वाटस का चार्जर दिया गया है ।

Oppo रेनो 6 प्रो की परफॉर्मेंस की बात करें तो एंड्राइड 11 और कलर OS 11.3 दिया गया है । प्रोसेसर मीडियाटेक डीमेंसिटी 12000 दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है । इस मोबाइल का AnTuTu स्कोर 691011 है।
image credit: flipkart (oppo)

ओप्पो रेनो 6 प्रो की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कलर OS11.3 पर रन करता है । साथ में मीडियाटेक डीमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है जो 6 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

स्टोरेज टाइप UFS2.1 और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । सबसे खास बात इस मोबाइल का AnTuTu स्कोर 691011 है । जो काफी अच्छा स्कोर माना जाता है ।

Oppo reno 6 pro की कैमरा की बात करें तो रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल ,8 मेगापिक्सेल ,2 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का और फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
image credit: flipkart (oppo)

ओप्पो रेनो 6 प्रो की कैमरा की बात करें तो रियर में चार कैमरा दिया गया है ।

पहला 64 मेगापिक्सेल का f/1.7 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

दूसरा , 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है ।

तीसरा और चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है ।

रियर कैमरा से 4k वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । साथ में रियर कैमरा में इलेट्रिक इमेज स्टेबलाइजर का भी ऑप्शन मिलता है ।

वैसे फ्रंट कैमरा में जेनेराली EIS सुपोर्ट नहीं दिया जाता है लेकिन इस मोबाइल के फरों कैमरा में भी इलेट्रिक इमेज स्टेबलाइजर दिया गया है । फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

oppo reno 6 pro की प्राइस की बात करें तो 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 29,990 रुपैया है । 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 39,990 रुपैया है ।
image credit: flipkart (oppo)

ओप्पो रेनो 6 प्रो का दो वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपैया है । और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,990 रुपैया रखा गया है ।

oppo reno 6 pro : pros

  • लुक वाइज यह मोबाइल बेस्ट है ।
  • 12gb रैम वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले भी दिया गया है ।
  • रियर कैमरा बहुत ही अच्छा है ।
  • फ़ास्ट चार्जिंग को अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग कहा जा सकता है ।

oppo reno 6 pro : cons

  • सेल्फी कैमरा औसत है ।
  • 12gb रैम वेरिएंट का प्राइस ओवर है ।
  • डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz नहीं दिया गया है ।
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
  • मैक्रो SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है ।
  • 8gb रैम वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले नहीं दिया गया है ।
  • रियर में 2 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और मैक्रो कैमरा बेकार दिया गया है ।

Oppo reno 6 Pro : FAQ


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top