ओप्पो का रेनो सीरीज मोबाइल लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है । इस सीरीज की खास बात है डिजाइन ,डिस्प्ले और परफॉर्मेंस । वैसे रेनो 3 सीरीज से मैंने फ्लो कर रहा हूँ ओप्पो के इस सीरीज को । रेनो 3 सीरीज के बाद ,रेनो 4 सीरीज फिर 5 सीरीज अब 6 सीरीज । आज पोस्ट में Oppo reno 6 Pro के बारे में बताने वाले हैं।
रेनो 5 सीरीज से 6 सीरीज में थोड़ा बहुत अपग्रेड किया गया । जैसे प्रोसेसर उसके बाद 6 सीरीज में फ्लैट डिस्प्ले और कर्व डिस्प्ले को अलग ही कर दिया ।
Oppo Reno 6 Pro का रिव्यु
oppo reno 6 सीरीज डिजाइन के मामले में बहुत ही प्रीमियम लुक है इस मोबाइल का । रेनो 6 Pro में मुझे एक चीज बहुत खराब लगी वह यह है कि 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया जबकि 12gb रैम 256 gb स्टोरेज वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले दिया गया ।
कर्व डिस्प्ले जब आप यूज करेंगे तो डिस्प्ले में न के बराबर बेजल नज़र आएगा । जो अगल फील देगा ।
इस मोबाइल में बहुत सारी कमियां भी है जिसको नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है उसको में लास्ट में बताया है ।
Oppo Reno 6 Pro का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

oppo reno 6 pro की डिस्प्ले की बात करें तो 8gb रैम 128gb वाले वैरिएंट में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है । और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाले वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले दिया गया है ।
डिस्प्ले साइज 6.55 इंच का है और डिस्प्ले पैनल एमोलेड दिया गया है । रेफ्रिश रेट 90hz ही दिया गया है । प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । फिंगरप्रिंट भी डिस्प्ले पर ही मिल जाता है ।

ओप्पो रेनो 6 प्रो की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी दी गई है ।फ्रंट और बैक दोनों साइड गिलास का यूज किया गया है । लेकिन बैक साइड में किस टाइप का गिलास दिया गया इसके बारे में जानकारी नहीं है ।
sd कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं दिया गया है । usb वर्शन 2.0 दिया गया है । 4500 mAh की बैटरी और 65 वाटस का चार्जर दिया गया है ।

ओप्पो रेनो 6 प्रो की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कलर OS11.3 पर रन करता है । साथ में मीडियाटेक डीमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है जो 6 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
स्टोरेज टाइप UFS2.1 और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । सबसे खास बात इस मोबाइल का AnTuTu स्कोर 691011 है । जो काफी अच्छा स्कोर माना जाता है ।

ओप्पो रेनो 6 प्रो की कैमरा की बात करें तो रियर में चार कैमरा दिया गया है ।
पहला 64 मेगापिक्सेल का f/1.7 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
दूसरा , 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है ।
तीसरा और चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है ।
रियर कैमरा से 4k वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । साथ में रियर कैमरा में इलेट्रिक इमेज स्टेबलाइजर का भी ऑप्शन मिलता है ।
वैसे फ्रंट कैमरा में जेनेराली EIS सुपोर्ट नहीं दिया जाता है लेकिन इस मोबाइल के फरों कैमरा में भी इलेट्रिक इमेज स्टेबलाइजर दिया गया है । फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

ओप्पो रेनो 6 प्रो का दो वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपैया है । और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,990 रुपैया रखा गया है ।
oppo reno 6 pro : pros
- लुक वाइज यह मोबाइल बेस्ट है ।
- 12gb रैम वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले भी दिया गया है ।
- रियर कैमरा बहुत ही अच्छा है ।
- फ़ास्ट चार्जिंग को अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग कहा जा सकता है ।
oppo reno 6 pro : cons
- सेल्फी कैमरा औसत है ।
- 12gb रैम वेरिएंट का प्राइस ओवर है ।
- डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz नहीं दिया गया है ।
- 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
- मैक्रो SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है ।
- 8gb रैम वैरिएंट में कर्व डिस्प्ले नहीं दिया गया है ।
- रियर में 2 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और मैक्रो कैमरा बेकार दिया गया है ।
Oppo reno 6 Pro : FAQ
- Oppo Find X6 & X6 Pro: Unveiling Camera Centric Smartphones with Stunning Specs on March 21st
- Binance Futures: Cryptocurrency Derivatives Trading Platform | History, Trust, and Trading Guide
- Beginner’s Guide to Trading Cryptocurrencies: How to Buy, Sell, and Profit Safely
- Unlocking the Potential: Benefits and Limitations of Blockchain Technology
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China