Oppo Reno 8 Pro 5G :- नए चिपसेट के साथ लांच किया गया है। कैमरा फ़ीचर्स को भी सुधारा गया है । वैसे Oppo का reno सीरीज बहुत ही पॉपुलर मोबाइल सीरीज है।
हाईलाइट
- Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट
- कैमरा में OIS का सपोर्ट
- 80W का फ़ास्ट चार्जर

Oppo ने Oppo Reno 8 Pro 5G मोबाइल को लांच कर दिया है। यह Reno 7 सीरीज का सक्सेसर है। अभी इस मोबाइल को चीन के मोबाइल मार्केट में लांच किया है।
Oppo Reno 8 Pro 5G Specification
Contents
Oppo Reno 8 Pro 5G मोबाइल में 6.62 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पैनल E4 AMOLED है और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है।
Oppo Reno 8 Pro 5G मोबाइल के परफॉर्मेन्स के लिए प्रोसेसर qualcomm snapdragon 7 Gen 1 दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFC 2.1 दिया गया है। इस मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 12 दिया गया है साथ में custom UI दिया गया है।
Oppo Reno 8 Pro 5G मोबाइल का थिकनेस 7.57mm का है और।वजन की बात करें तो 188 ग्राम है।
Oppo Reno 8 Pro 5G की कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX766 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है यह कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। दूसरा कैमरा, 8 मेगापिक्सेल और तीसरा कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का Sony IMX709 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno 8 Pro 5G मोबाइल में 4500mAh का बैटरी और 80 वॉट्स का चार्जर दिया गया है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 और wifi6 दिया गया है।
मोबाइल रिव्यु
- OnePlus 10T 5G Review in India in hindi,अच्छाई और खराबी
- iQoo 9T 5G Review, लेने से पहले इन कमियों को देख ले
- Google Pixel 6A 5G Review (रिव्यु), क्यों इतने प्राइस पर लोग इसे खरीदना चाहते है !
Oppo Reno 8 Pro 5G Price
Oppo Reno 8 Pro 5G मोबाइल तीन वैरिएंट के साथ लांच किया गया है। पहला वैरिएंट 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले का कीमत ¥2999 (लगभग Rsब35009 ) दूसरा वैरिएंट 8gb रैम 256gb स्टोरेज वाले कि कीमत ¥3199 (लगभग ) और तीसरा वैरिएंट 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाले कि कीमत ¥3499 (लगभग ) रखा गया है।

इस मोबाइल को तीन कलर वैरिएंट में लांच किया गया है। हल्का नीला, हल्का गुलाबी और ग्रे ।
लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर