Qualcomm snapdragon 778G प्रोसेसर में कितना दम है |

मोबाइल की प्रोसेसर की बात करें तो अभी दो प्रोसेसर पॉपुलर है । एक qualcomm कंपनी का और दूसरा mediatek का । वैसे और भी कंपनी है मोबाइल प्रॉसेसर बनाने वाली जो खुद के मोबाइल के लिए ही सिर्फ बनती है  जैसे apple, samsung ,huawei इत्यादि । 

आज के पोस्ट में हम जनकरी देने वाले है नया ही लांच हुआ प्रोसेसर qualcomm snapdragon 778G के बारे में । चलिये जानते हैं डिटेल में ।

मीडियाटेक डीमेंसिटी 900 के बारे में कितना जान पाए । जानिए डिटेल में

सपोर्टQualcomm snapdragon 778G
Technology6nm
RAMMax LPDDR5
DISPLAYFHD+ @144Hz,[email protected]
CLOCK SPEEDUp to 2.4GHz
WIFIwifi 6E ,peak 2.9Gbps
Bluetooth5.2
Download speed3.7 Gbps peak
Upload speed2.9Gbps peak
AnTuTu score2,94,986
Qualcomm Snapdragon 778G platform
Image credit: Qualcomm

स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का स्पेसिफिकेशन्स

Qualcomm की तरफ से 2021 में ही qualcomm snapdragon 778G प्रोसेसर को लॉन्च किया था । यह कालकम कि तरफ से 5G प्रोसेसर है ।

इस प्रोसेसर का antutu स्कोर 2 लाख 94 हजार 9 सौ 86 है । वैसे 20000 के रेंज से ऊपर के मोबाइल में 3 लाख से ऊपर के स्कोर वाला ही अधिकतर प्रोसेसर दिया जाता है । इसलिए इस प्रोसेसर को 20000 के अंदर वाले मोबाइल में अगर यूज किया जाता है तो परफैक्ट होगा ।

यह प्रोसेसर 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ प्रोसेसर है । रैम टाइप अधिकतम LPDDR5 सपॉर्ट कर सकता है । रैम की अधिकतम फ्रीक्वेंसी की बात करें तो 3200MHz मिल जाती है । साथ में अधिकतम रैम सपॉर्ट की बात करें तो 16 gb रैम तक सपॉर्ट कर सकता है यह प्रोसेसर ।

डिस्प्ले की बात करें तो FHD+ वाला डिस्प्ले 144hz रेफ्रिश रेट सपॉर्ट कर सकता है । अगर 4k रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले है तो 60hz रेफ्रिश रेट सपॉर्ट कर सकता है । डिस्प्ले HDR10+ भी सपॉर्ट कर सकता है ।

CPU की अधिकतम क्लोक स्पीड की बात करें तो 2.4GHz तक हो सकती है । CPU की टाइप की बात करें तो Kryo 670 दिया गया है । यह CPU 64 बिट पर बना हुआ है ।

अधिकतम डाऊनलोड स्पीड की बात करें तो qualcomm snapdragon 778G से 3.7Gbps की स्पीड से डाउनलोड किया जा सकता है ।

अगर अधिकतम अपलोड स्पीड की बात करें तो qualcomm snapdragon 778G प्रोसेसर से 2.9Gbps की स्पीड से अपलोड किया जा सकता है ।

स्लो मोशन वीडियो की बात करें तो qualcomm snapdragon 778 G प्रोसेसर से 720p @240fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है । और 4k वीडियो 30fps पर रेकॉर्ड किया जा सकता है ।

क्विक चार्ज 4+ यह प्रोसेसर सपॉर्ट कर सकता है । जो अच्छी बात है ।

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम,इंस्टाग्राम , फेसबुक औरट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top