Qualcomm snapdragon 865 ,फ़ीचर्स

Qualcomm का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर qualcomm snapdragon 865 कितना पॉवर फुल प्रोसेसर है. आज के पोस्ट में हम इसी पर चर्चा करेगें.

Qualcomm snapdragon 865 : specification

Network5g in build
CPUkryo 585
GPUadreno 650
CPU clock SpeedUp to 2.84Ghz
Process Technology7 nm
Wifi6 version
Blutooth5.1
NFCyes, support
USB3.1, Type “C”
CameraSingle up to 200 MP
VideoSlow motion [email protected]
Normal video up to 4k
DisplayMax 4k @60hz,QHD+ @144hz
HDRHDR 10+ ,HDR 10
Charge technologyQualcomm quick charge 4+
SecurityFingerprint
sensor-qualcomm 3D sonic,-Biometric Authentication,Iris, face
MemorySpeed 2750 MHz,Memory type -4×16 bit LPDDR 5

Qualcomm की तरफ से ये प्रोसेसर टॉप क्लास का फ्लैगशिप प्रॉसेसर है. ये 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर फेब्रिक है.

इस चिपसेट में इनबिल्ड 5g मॉडेम लगा हुआ है. CPU kryo 585 दिया गया है. जो अभी तक का लेटेस्ट टाइप है.

GPU की बात करें तो adreno 650 दिया गया है. जो अभी तक का पॉवर फुल gpu है. Wifi वर्शन 6 दिया गया है.

ब्लूटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है. NFC (near field communication ) भी सपोर्ट करता है. USB 3.1 और USB टाइप C सपोर्ट दिया गया है.

कैमरा की बात करें तो सिंगल कैमरा 200MP का सप्पोर्ट कर सकता है. स्लो मोशन VIDEO 720P @960fps पर रिकॉर्ड करने की क्षमता है .इस चिपसेट में.

नार्मल वीडियो 4k आराम से रेकॉर्ड कर सकते हैं.

डिस्प्ले की बात करें तो अगर 6hz रेफ्रिश रेट का डिस्प्ले दिया जाएगा तो 4k resolution सपोर्ट कर सकता है.

HDR 10+ भी सपोर्ट करता है. क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट करता है.

मेमोरी स्पीड की बात करें तो 2750MHz है. मेमोरी टाइप की बात की जाए तो LPDDR5 भी सपोर्ट करता है.

ओवरऑल इस प्रॉसेसर की बात करें तो कमाल का ये प्रोसेसर है.


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *