Realme की तरफ से चीन में realme Neo 2t लांच कर दिया गया है । आज के इस आर्टिकल में मैं आपको realme Neo 2t का स्पेसिफिकेशन्स ,प्राइस और कमियां सारी चीज बताने जा रहा हूँ ।
Realme GT Neo 2t 5G : Pros & Cons
Pros | Cons |
● स्टोरेज टाइप अच्छा दिया गया है। ●प्रोसेसर अच्छा है। ●4500mAh की बैटरी। ●65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर ● डिस्प्ले ब्राइटनेस ठीक-ठाक है । ●3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है । | ●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। ● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है । ● USB वर्शन 2.0 दिया गया है । ● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । |
Realme GT Neo 2t 5G price in india
realme gt neo 2t 5g अभी इंडिया में लांच नहीं हुआ है। अभी चीन में ही लांच हुआ है । 8gb रैम 128gb वैरिएंट की कीमत चीन में CNY1,899 (लगभग ₹22,200) रखा गया है । 8gb रैम 256gb वैरिएंट की कीमत चीन में CNY2,099 (लगभग 24,500) रखा गया है । 12GB रैम 256GB की कीमत चीन में CNY2,399 (लगभग 28,000) रखा गया है ।
Gt Neo 2t 5G | China | Price(india) |
8GB/128GB | CNY1,899 | ₹22,200 |
8gb/256gb | CNY2,099 | ₹24,500 |
12GB/256GB | CNY2,399 | ₹28,000 |

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)
- Moto g200 5g price in india , specs , release date जानिए डिटेल में
- Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India
- Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Neo 2t 5G specifications
Realme GT Neo 2t 5G | Specifications |
डिस्प्ले | 6.43 इंच,120hz S AMOLED, 85.9% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 409 पिक्सेल डेनसिटी, 1080×2400 रेसोल्यूशन, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स |
बिल्ड क्वालिटी | 186 ग्राम वजन, बैक और फ्रेम प्लास्टिक दो सिम, कोई SD कार्ड नहीं है, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है, usb वर्शन 2.0 टाइप C |
प्रोसेसर | Media Dimensity 1200 (6nm) Mali-G77 MC9 एंड्राइड 11, Realme UI 2.0 |
रैम टाइप | |
स्टोरेज टाइप | UFS 3.1 |
antutu स्कोर | नहीं पता |
गीकबेंच स्कोर | नहीं पता |
कैमरा | रियर:- 64 MP, f/1.8 (वाइड) 8MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड) 2MP, f/2.4 (मैक्रो) वीडियो :- [email protected]/60fps, [email protected]/60fps -EIS फ्रंट :- 16MP, f/2.5 (वाइड) वीडियो :- [email protected] -EIS |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass |
बैटरी | 4500 mah, 65 वाटस |
FAQ
इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
- Snapdragon 7+ Gen 2: The Powerful Mid-Range Flagship Chipset with 4nm and Impressive Features
- OpenAI Announces GPT4, a Multi-Modal AI Combining Text and Images for Advanced Insights