Redmi 10 5G मोबाइल चुपके से लांच कर दिया है। 6GB और 4GB रैम तथा 50MP का कैमरा दिया है।
हाईलाइट :-
- Redmi 10 5G में meditek dimensity चिपसेट दिया गया है।
- रियर में दो कैमरा दिया गया है।
- 5000mAh का बैटरी दिया गया है।

Redmi ने थाईलैंड और इंडोनेशिया बाजारों में Redmi 10 5G मोबाइल लांच कर दिया है। इस मोबाइल में मीडियाटेक का सबसे सस्ता 5G चिपसेट दिया गया है।
मोबाइल के रियर में दो कैमरा दिया गया है। बैटरी 5000mah की दी गई है। बेसिक लेवल का 5G मोबाइल है। इंडियन मार्केट में अगर यह मोबाइल लांच होता है तो 10000 रुपैया के अंदर लांच हो सकता है।
Redmi 10 5G Price
Redmi 10 5G के 4gb रैम 128gb स्टोरेज की कीमत IDR 2,699,000 ($180) (लगभग Rs14,000) और 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत IDR 2,899,000 ($194) (लगभग Rs15000) रखा गया है।
यह मोबाइल तीन वैरिएंट में लांच किया गया है ।

इन्हें भी पढ़ें :- Xiaomi Redmi K50i 5G Review (रिव्यु), Specification,Pros & Cons
Redmi 10 5G specification
Redmi 10 5G में 6.58 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। डिस्प्ले FHD (1080×2048) रेसोल्यूशन के साथ दिया गया है। डिस्प्ले नौच वॉरड्रॉप दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90Hz दिया गया है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
Redmi 10 5G मोबाइल में परफॉर्मेन्स के लिए Mediatek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है। 4GB और 6GB रैम तथा 64GB और 128GB स्टोरेज दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI MIUI13 दिया गया है।
Camera सेटअप की बात करें तो Redmi 10 5G के रियर में दो कैमरा सेटअप किया गया है। पहला 50 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला मुख्य कैमरा दूसरा 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। रियर में फ्लैशलाइट भी दिया गया है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो 5000mAh और 25.5W का फ़ास्ट चार्जर दिया है। लेकिन यह मोबाइल 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Redmi 10 5G में wifi 802.11ac , ब्लूएटूथ वर्शन 5.1, इस मोबाइल में NFC भी दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। USB टाइप-C भी दिया है। मोबाइल का वजन 200 ग्राम है। मोबाइल का थिकनेस 8.9mm का है। चीन में Redmi Note 11e मोबाइल मार्च में लांच हुआ था। Redmi 10 5G इसी मोबाइल का रिब्रांड है।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News