Redmi की तरफ से Redmi 10 prime आज इंडिया में लांच कर दिया गया है ।4gb रैम 64gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹12,499 रखा गया है । और 6gb रैम 128gb स्टोरज वैरिएंट की कीमत ₹14,499 रखा गया है ।
इस मोबाइल का सेल 7 सिंतबर को 12 बजे दोपहर में किया जाएगा । आप amazon पर नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं ।
Redmi 10 Prime तीन कॉलर वैरिएंट में लांच किया गया है । वाइट,ग्रे और तीसरा मिक्स्ड कलर वैरिएंट में लांच किया गया है । फ्रंट में सबसे ऊपर सेंटर में o सेप का एक होल दिया गया है । जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है । रियर चार कैमरा सेटअप दिया गया है ।
Redmi 10 prime स्पेसिफिकेशन्स
redmi 10 prime की डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच का FHD प्लस 90Hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है । ज्यादा रेफ्रिश रेट पर आपका मोबाइल चलता है तो बैटरी ज्यादा खपत होती है इसलिए जब आप गेमिंग करेंगे तो ऑटोमैटिक 90hz पर आ जायेगा जब आप वीडियो स्ट्रीम करेंगे तो 60hz पर और जब कुछ नहीं कर रहे होंगे तो 45hz पर आ जायेगा ।

redmi 10 prime के रियर में 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । 8 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर वाला 120° वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।2-2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ और मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया है । 8 मेगापिक्सेल का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है । कैमरा में बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ़ीचर्स मिल जाता है ।
दो माइक दिया गया है कम्पनी का कहना है इसे एक्यूरेट वॉइस रेकॉर्ड किया जा सकेगा । दो स्पीकर भी दिया गया है जो क्रिस्टल क्लियर साउंड देगा ।
Redmi 10 prime में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है आप इयरफोन या कोई 3.5mm वाला हैडफ़ोन लगा सकते है और म्यूजिक का आनंद ले सकते है । घर के स्मार्ट डिवाइस से स्मार्ट tv या दूसरे डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए IR ब्लास्टर दिया गया है । FM रेडियो का भी फ़ीचर्स दिया है । कस्टम UI की बात करें तो MIUI12.5 दिया गया है । यह मोबाइल स्प्लैश प्रूफ के साथ आता है अगर कुछ पानी का बून्द आपके मोबाइल के बैक या डिस्प्ले पर गिरेगा तो कुछ प्रॉब्लम नहीं होगी ।
Redmi 10 prime में मीडियाटेक हेलिओ G88 प्रोसेसर दिया है । इससे पहले redmi 9 prime में मीडियाटेक हेलिओ G80 प्रोसेसर दिया गया था । आपको बता दें कि इन दोनों प्रोसेसर में बहुत फर्क नहीं है । वैसे भी redmi 9 prime का प्राइस 2000 रुपैया कम भी है ।
10 prime Antutu | 9 prime Antutu |
238 हजार | 206 हजार |
दोनों मोबाइल्स के Antutu स्कोर में लगभग 32 हजार का फर्क है ।
Redmi 10 prime में 6000mah की बड़ी बैटरी दी गई है । और 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर सपॉर्ट करता है । box में 22.5 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
जब यह मोबाइल 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर सपॉर्ट करत है है तो आप 18 वाटस के चार्जर से चार्ज कीजिये ये आपके मोबाइल और मोबाइल के बैटरी के लिए अच्छा होगा ।
वैसे कंपनी चाहती तो चार्जर को ऑप्शन भी बना सकती थी । जिससे मोबाइल का प्राइस 1000 या 2000 कम हो जाता ।
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed
One thought on “Redmi 10 Prime इंडिया में लांच जनिये क्या है सही प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स”
I am extremely impressed with your writing skills as well as with
the layout on your blog. Is this a paid theme
or did you customize it yourself? Either way keep up the
nice quality writing, it’s rare to see a great blog like this one today