Redmi की तरफ से रेडमी 10 प्राइम इंडिया में लांच कर दिया है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आखर रेडमी 10 प्राइम में क्या-क्या ऐसा फीचर्स मिल जाता है और कौन-कौन है ऐसा फीचर्स है जो कि बहुत ही इंपोर्टेंट है ।
और इस मोबाइल में नहीं दिया गया है रेडमी 10 प्राइम का कैमरा कैसा है ? क्या इससे आप अच्छी गेमिंग कर पाएंगे इसका बैटरी कैसा है ?इसका लुक कैसा है ? जिस प्राइस रेंज में रेडमी 10 प्राइम को लॉन्च किया गया है , क्या इस प्राइस रेंज में कोई दूसरा मोबाइल इससे बेहतर नहीं है यह भी मैं बताऊंगा इस पोस्ट में और बिल्ड क्वालिटी कैसी है इस मोबाइल का सारी डिटेल में इससे पोस्ट में देने वाला हूं ।
Redmi 10 prime का रिव्यु
- इस मोबाइल में सिर्फ एक चीज को लेकर हाइप क्रिएट किया गया । जो है इसका प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ G88 यह नया प्रोसेसर है । 4G प्रोसेसर है लेकिन उतना भी बेस्ट नहीं है कि इस प्रोसेसर को 12000 के ऊपर वाले मोबाइल्स में दिया जाए ।
- Redmi 10 prime में एक और सबसे खराब चीज लगी इसका स्टोरेज टाइप eMMC5.1 दिया गया है। कम से कम UFS 2.2 देना ही चाहिए ।
- फ्रंट में तो 8 मेगापिक्सेल के कैमरा दिया गया है। ओवरऑल कैमरे का अपर्चर सेंसर देख सकते हैं । कैमरा परफॉर्मेंस तो औसत से भी कम है ।
- यह मोबाइल ना तो एक परफैक्ट कैमरा फ़ोन है और ना ही एक गेमिंग फ़ोन प्राइस के अनुसार प्राइस के अनुसार ।

डिस्प्ले
रेडमी 10 प्राइम की डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है । और डिस्प्ले रेगुलेशन 1080×2400 पिक्सल का दिया गया है । पिक्सल डेनसिटी 405 ppi दिया गया है और डिस्पले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है ।
और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 का यूज किया गया है । फ्रंट में एक पंच होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा देंखने को मिल जाता है ।
डिस्प्ले में super AMOLED नहीं दिया गया है । और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz नहीं दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन में गोरिल्ला गिलास 3 दिया गया है ।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Redmi 10 prime का वजन 192 ग्राम का है । यह मोबाइल तीन कलर वैरिएंट में आता है । ब्लैक ,वाइट और ब्लू मिल जाता है । दो सिम लगा सकतें हैं साथ में अलग से मैक्रो sd कार्ड भी लगा सकतें हैं । डस्ट और स्प्लैश प्रूफ है । usb type c पोर्ट भी दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है । इंफ्रारेड पोर्ट भी दिया गया है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है । सबसे खास बात इस मोबाइल में 6000mAh की बैटरी दी गई है साथ में ब18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
रियर पैनल पोलीकॉर्बोनेट से बना है । जिसपर आसानी से स्क्रैच लग सकता है । फ्रंट में भी कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 ही दिया गया है ।
सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
Redmi 10 prime एंड्राइड 11 और कस्टम UI MIUI 12.5 पर रन करता है । इस मोबाइल में मीडियाटेक का हेलिओ G88 प्रोसेसर यूज किया गया है । यह प्रोसेसर 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । हेलिओ G85 से अपग्रेड प्रोसेसर है ।
परफॉर्मेंस में स्टोरेज टाइप और रैम टाइप बहुत मायने रखता है । स्टोरज टाइप की बात करें तो eMMC 5.1 दिया गया है ।
ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 सपॉर्ट करता है ।
इस मोबाइल में विज्ञापन तो दिखेगा लेकिन अब xiaomi विज्ञापन कस्टमाइज का ऑप्शन देता है । आप चाहे तो कुछ विज्ञापन को बंद कर सकते हैं ।
लेकिन शुरुआत से मुझे MIUI OS अच्छा नहीं लगता है । मुझे इसके कस्टम UI बहुत हैवी लगता है । ऐसे लगता है कि परफॉर्मेंस को रोकता है । प्रोसेसर अच्छा है लेकिन इतना अच्छा भी नहीं है कि यह 15000 का मोबाइल कहा जाए ये मोबाइल 10000 के अंदर के लायक है । अगर इससे ज्यादा रुपैया दे रहें हैं तो मतलब आप अपना रुपैया बर्बाद कर रहें हैं ।
क्योंकि 15000 के लगभग में इससे बहुत बेहतर मोबाइल मिल जाता है ।
Redmi 10 prime की परफॉर्मेंस में मीडियाटेक हेलिओ G88 प्रोसेसर दिया है जो अंडर 1000 प्रोसेसर है । स्टोरेज टाइप eMMC 5.1 दिया है । जिसको अच्छा नहीं कहा जा सकता है ।
कैमरा
Redmi 10 prime के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला, 50 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला 120° का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा । तीसरा और चौथा 2-2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। redmi 10 prime की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो सिर्फ [email protected] पर फ्रंटऔर बैक दोनों कैमरा से रेकॉर्ड किया जाता है। 4k वीडियो रेकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
कम रोशनी में बेकार परफॉर्मेंस देगा इसका कैमरा। रियर में सिर्फ गिनती के लिए चार कैमरा दिया गया है । लेकिन परफॉर्मेंस किसी भी कैमरा का अच्छा नही है । फ्रंट कैमरा तो और नीचे लेवल का है ।
redmi 10 prime price in india [रेडमी 10 प्राइम की कीमत]
Redmi 10 prime मोबाइल को दो वैरिएंट में लांच किया गया है । 4gb रैम 64gb स्टोरेज वैरिएंट जिसका कीमत ₹12,499 रखा गया है । दूसरा 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट जिसका कीमत ₹14,499 रुपैया रखा गया है ।
जिस तरह का प्राइस रखा गया है वैसा फ़ीचर्स नहीं दिया गया है redmi 10 prime में । क्योंकि इसी प्राइस पर इससे बहुत अच्छा मोबाइल बाजार में उपलब्ध है ।
Realme Narzo 30 vs redmi 10 prime
Realme narzo 30 | Vs | Redmi 10 Prime |
4gb/64gb-₹13,499 | प्राइस | 4gb/64gb-₹12,499 |
मीडियाटेक हेलिओ G95 | प्रोसेसर | मीडियाटेक हेलिओ G88 |
16 मेगापिक्सेल | फ्रंट कैमरा | 8 मेगापिक्सेल |
5000mah ,30 वाटस | बैटरी | 6000mah ,18 वाटस |
[ flipkart पर Realme Narzo 30 का प्राइस ये affiliate लिंक है । अगर इस लिंक से आप खरीदते हैं तो प्राइस तो उतना ही रहेगा लेकिन मुझे थोड़ा कॉमिशन मिल जाएगा ।]
इस टेबल को देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा कि कौन सा मोबाइल बेस्ट है । realme narzo 30 का बैटरी अच्छा इसलिए है क्योंकि इसमें चार्जर 30 वाटस का दिया गया है । जो मोबाइल को बहुत जल्द चार्ज कर देगा ।
वहीं redmi 10 prime में 6000 mah की बैटरी तो दी गई है लेकिन 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर सुपोर्ट है । वैसे भी 6000mah की बैटरी को चार्ज करने में बहुत समय लगेगा ।
प्रोसेसर में realme narzo 30 बहुत अच्छा है ।
Redmi Note 10 vs redmi 10 prime
Redmi note 10 | Vs | Redmi 10 Prime |
4gb/64gb-₹13,999 | प्राइस | 4gb/64gb-₹12,499 |
superAMOLED | डिस्प्ले | IPS LCD |
कालकम स्नैपड्रैगन 678 (11nm) | प्रोसेसर | मीडियाटेक हेलिओ G88 |
UFS 2.2 | स्टोरेज टाईप | eMMC5.1 |
13 मेगापिक्सेल,f/2.5 | फ्रंट कैमरा | 8 मेगापिक्सेल, |
5000mah ,33 वाटस | बैटरी | 6000mah ,18 वाटस |
Redmi note 10 और redmi 10 prime में कितना अंतर है । आपको पता चला गया होगा । अगर आप redmi 10 prime से सिर्फ 1500 रुपैया अधिक लगते हैं तो आपको
- super AMOLED डिस्प्ले,
- Qualcomm snapdragon 678 (11nm) अच्छा प्रोसेसर ,
- अच्छा स्टोरेज टाइप UFS 2.2 और
- 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है ।2
इसमें को दो मत नहीं है कि redmi note 10 बेस्ट मोबाइल है इस प्राइस पॉइंट पर ।
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed