Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi की तरफ से चीन में रेडमी का 11 सीरीज लांच कर दिया गया है। यह सीरीज इंडिया में भी बहुत जल्द लांच होगा। रेडमी नोट 11 सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच किया गया है। Redmi Note 11 5G,Redmi Note 11Pro 5G और Redmi Note 11 Pro + 5G . चलिए इस पोस्ट में हम Redmi Note 11 5G के बारे में डिटेल से बताते हैं आगे के पोस्ट में Redmi Note 11Pro 5G और Redmi Note 11 Pro + 5G के बारे में भी बताया गया है उसे भी पढ़ सकते हैं।

Redmi Note 11 5G : Pros & Cons

ProsCons
● स्टोरेज टाइप अच्छा दिया गया है।
●प्रोसेसर अच्छा है।
●5000mAh की बैटरी।
●30वाट्स का फ़ास्ट चार्जर
●3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है ।
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
● रियर में सिर्फ 2 कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।

Redmi Note 11 एक 5G मोबाइल है। लेकिन प्रोसेसर उतना ख़ास मुझे नहीं लगा। इंडिया में जब Redmi Note 11 5G लांच होगा तो प्राइस 10000 के अंदर ही रखा जायेगा या 15000 के रेंज में ये देखने वाली बाद होगी। लेकिन मुझे इस मोबाइल का कुछ भी पसंद नहीं आया कुछ नया चीज नहीं दिया गया है Redmi Note 11 5Gमें।

Redmi Note 11 5G price in india | रेडमी नोट 11 प्राइस इन इंडिया

चीन में Redmi Note 11 5G का दो वैरिएंट लांच किया है पहला 4GB/128GB इसका प्राइस CNY1199 (लगभग ₹14,000) दूसरा 6GB/128GB इसका प्राइस CNY1299 (लगभग ₹15,000).

कहा जा सकता है की Redmi Note 11 5G का इंडिया में प्राइस रेंज 10000 से 15000 के बीच हो सकता है।

Redmi Note 11 5GChinaPrice(india)
4GB/128GBCNY1199₹14,000
6GB/128GBCNY1299₹15,000
Redmi Note 11 5G : प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और कमियां
image credit : social

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)

Redmi Note 11 5G specifications

Redmi Note 11Specifications
डिस्प्ले6.6 इंच,90hz
IPS LCD,
399 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
बिल्ड क्वालिटी195 ग्राम वजन,
दो सिम,
SD-नहीं पता
3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
प्रोसेसरMedia Dimensity 810 (6nm)
Mali-G57 MC2
एंड्राइड 11, MIUI12.5
रैम टाइपLPDDR4X
स्टोरेज टाइपUFS 2.2
antutu स्कोरनहीं पता
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
50 MP (वाइड)
8MP,(अल्ट्रा वाइड)
वीडियो :-
डिटेल नहीं पता
फ्रंट :-
16MP, (वाइड)
वीडियो :-
[email protected]
सेंसरफिंगरप्रिंट (साइड),
और सेंसर के बारे में
पता नहीं है ।
बैटरी5000 mah,
33 वाटस
Redmi Note 11 स्पेसिफिकेशन्स

Redmi note 11 launch date in india | इंडिया में कब लांच (release date) होगा

कंपनी की तरफ से अभी कंफर्म नहीं किया गया है कि इंडिया में कब लांच किया जाएगा । वैसे redmi का note सीरीज पूरी दुनिया में पॉपुलर मोबाइल सीरीज में से एक है ।

तो ऐसा तो नहीं हो सकता है कि redmi note 11 सीरीज सिर्फ चीन में ही लांच होकर रूक जाएगा । इस मोबाइल को हरेक मोबाइल मार्केट में उतारा जाएगा ।

लेकिन कब लांच होगा इसका एक अनुमान ही लगाया जा सकता है । शायद दिसंबर में redmi note 11 सीरीज दूसरे मोबाइल मार्केट में देखने को मिल सकता है । क्योंकि दिसंबर से क्रिसमस आने वाला है । क्रिसमस में बहुत लोग गिफ्ट की खरीदारी करते हैं और इस समय का लाभ उठाया जा सकता है ।

Redmi note 11 vs Redmi note 10

Redmi note 10 और Redmi note 11 में एक बड़ा अंतर तो इसका नेटवर्क कनेक्टिविटी है। Redmi note 10 एक 4g मोबाइल है वहीं Redmi note 11 एक 5G मोबाइल है। Redmi note 11 में मेडिएटेक डीमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है वहीं Redmi note 10 में Qualcomm snapdragon 678 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा में भी अंतर है redmi note 10 के रियर में 48 मेगापिक्सेल का क्वैड कैमरा दिया गया गया है। 5000 mah की बैटरी और 30 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं Redmi note 11 के रियर में 50 MP और 8MP का दो कैमरा दिया गया है। और बैटरी की बात करें तो 5000 mah की दी गई है और 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

FAQ

इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)

[सोर्स mi blog ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top