अच्छे परफॉर्मेंस के साथ शुरूआती कीमत पर Redmi Note 12, 5G हुआ लांच

Xiaomi ने इंडिया में Redmi Note 12 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है। 11 जनवरी को पूरी तरह से मार्केट में आ जायेगा। वैसे इस सीरीज में और दो मोबाइल्स देंखने को मिलेगा Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G । 

चलिये Redmi Note 12 5G के बारे में डिटेल से जानते हैं आखिर क्या-क्या फ़ीचर्स दिया गया है। और क्या फ़ीचर्स नहीं दिया गया है। आखिर 17 हजार से ऊपर है इस बेसिक वैरिएंट का प्राइस तो अच्छे से देखना चाहिए कि कैसे है ये मोबाइल।

Redmi Note 12 5G मेरा ओपिनियन :- इस मोबाइल का सिर्फ दो वैरिएंट ही लांच किया गया है। डिस्प्ले अच्छा दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है । यह चिपसेट बहुत अच्छा भी नहीं है। दो कोर की क्लॉक स्पीड 2.0GHz है वहीं 6 कोर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इसलिए मेरे अनुसार प्राइस के अनुसार प्रोसेसर नहीं दिया गया है।

कैमरा में में कमियां देंखने को मिलेगी। जैसे 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा, किसी भी कैमरा में OIS सपॉर्ट नहीं है। इस प्राइस पॉइंट पर OIS सपोर्टेड कैमरा देंखने को मिल जाता है। वहीं बैक और फ्रंट किसी भी कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। VLOG VIDEO बनने वाले लोगों को यह मोबाइल नहीं लेनी चाहिए।

Redmi के OS से सभी परेशान होते हैं। परेशानी का कारण होता है विज्ञापन। विज्ञापन बहुत तंग कर सकता है।

सबसे पहले प्राइस की बात करें तो Redmi Note 12 5G का दो वैरिएंट ही इंडिया में आया है।  4GB रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट इसकी कीमत 17,999 रुपैया रखा गया है। वहीं 6GB रैम 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपैया रखा गया है।

redmi note 12
Amazon Affialite – Redmi Note 12 5G

Redmi Note 12 5G Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट की बात करें तो अधिकतम 120Hz दिया गया है। अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 1200 निट्स दिया गया है। साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

डिज़ाइन और बल्ड क्वालिटी की बात करें तो Redmi Note 12 5G का डिज़ाइन कुछ यूनिक नहीं है। 7.98 mm इस मोबाइल की मोटाई है और 188ग्राम इसका वजन है। पानी और धूल के बचाव में IP53 रेटिंग प्राप्त है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Redmi Note 12 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर 8 कोर के साथ आता है। जिसके 2 कोर Cortex-A78 , 2.0GHz क्लॉक स्पीड और 6 कोर Cortex-A55 , 1.8GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है।

GPU की बात करें तो Adreno 619 मिलता है। Redmi Note 12 5G दो रैम वैरिएंट 4GB और 6GB के साथ आता ही। रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। वहीं स्टोरेज सिर्फ 128GB वाला ही आता है। स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 13 द्वारा संचालित होता है। कंपनी दो साल के Android OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा करती है।

कैमरा की बात करें तो Redmi Note 12 5G के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। मुख्य कैमरा 48MP (f/1.8), दूसरा 8MP Ultra-Wide (f/2.2) और तीसरा 2MP Macro (f/2.4) और रियर में LED flash दिया गया है। फ्रंट में 13MP F/2.45 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

वीडियो सपॉर्ट की बात करें तो Slow motion वीडियो 720P @120fps रिकॉर्ड कर सकते हैं। 1080P वीडियो 30fps और अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा से भी 1080P वीडियो 30fps रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरा में बहुत और सॉफ्टवेयर फ़ीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा से भी 1080P वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Redmi Note 12 5G मोबाइल में अलग से SD कार्ड का स्लॉट दिया गया है। लेकिन यह हाइब्रिड सिम स्लॉट है। या तो दो सिम लगा सकते हैं या फिर एक सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं। 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। दोनों सिम में 5G सिम लगा सकते हैं। एक सिम में 5G का 7 बैंड और दूसरे सिम स्लॉट में 4 बैंड ही सपॉर्ट करता है।

ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है। और wifi 802.11 a/b/g/n/ac दिया गया है। USB Type C और USB वर्शन 2.0 दिया गया है। USB OTG सपोर्टेड है। IR (Infrared Port) भी दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो 5000mAh (typ) Li Polymer और 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-


अच्छे परफॉर्मेंस के साथ शुरूआती कीमत पर Redmi Note 12, 5G हुआ लांच

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top