5000mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy A04e लांच,एंट्री लेवल फ़ोन

Samsung ने बिना किसी को बताए Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन है।

इससे पहले Samsung galaxy A04 और A04s पहले ही लांच किया जा चुका है।

चलिये देखते हैं आखिर कैसे स्पेसिफ़िकेशन्स दिया गया है Samsung Galaxy A04e मोबाइल में।

Samsung Galaxy A04e
galaxy A04e image

Samsung Galaxy A04e Specifications

Samsung Galaxy A04e में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसॉल्युशन HD+ है।

डिस्प्ले वॉरड्रॉप नौच के साथ आता है जिसमें 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

बैक साइड में 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सकेंडरी कैमरा दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI OneUI 4.1 दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक helio G35 दिया गया है।

रैम की बात करें तो 3GB और 4GB रैम वैरिएंट दिया गया है। Samsung Galaxy A04e में बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी और 10W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में दो 4G सिम लगा सकते हैं। wifi, ब्लूएटूथ, GPS, USB TYPE-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी प्लास्टिक का है। 9.1mm इसकी मोटाई है और 188g इसका वजन है। अभी samsung ने इस मोबाइल की कीमत को उजागर नहीं किया है।

एंट्री लेवल स्मार्टफोन है आउट स्पेक्स को देखते हुए प्राइस 6000 से नीचे रहना चाहिए। खैर यह देखने वाली बात होगी कि samsung इस स्मार्टफोन का प्राइस कितना रखता है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top