Samsung की तरफ से Galaxy A सीरीज में A23 5G, A14 5G, A34 5G और A54 5G ये सभी मोबाइल्स 18 जनवरी को इंडिया में लांच हो सकता है। मैंने A14, A34 और A54 मोबाइल्स के बारे में बताया था। लेकिन एक और मोबाइल A23 जुड़ने वाले हैं। खास बात यह है कि यह सभी मोबाइल्स 10000 से 30000 के रेंज में होगा और सभी 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी Samsung की तरफ से एक टीज जारी किया गया है। जिसमें आधिकारिक तौर पर बताया है। कि 18 जनवरी को A सीरीज में मोबाइल्स लांच होंगे।

मेरे अनुसार सबसे कम प्राइस वाला Samsung Galaxy A14 5G मोबाइल्स होंगे। उसके बाद Galaxy A23 5G इसके बाद Galaxy A34 5G और अंतिम Galaxy A54 5G मोबाइल्स होंगे।

कंपनी ने साफ तौर पर खुलासा नहीं किया की 18 जनवरी को कौनसी मोबाइल्स लांच होंगे। लेकिन Galaxy A14 5g और Galaxy A23 5G मोबाइल्स के बारे में जानकारी दी गई है।
Samsung Galaxy A23 5G Specification(अपेक्षित)
Samsung Galaxy A23 5G मोबाइल इंडिया में नया मोबाइल होने वाला है। अगर डिस्प्ले की बात करें तो इस मोबाइल में 6.6-इंच का FHD प्लस रेसोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला sAMOLED दिया जा सकता है।
वहीं चिपसेट की बात करें तो इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया जा सकता है। Galaxy A23 5G मोबाइल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट देंखने को मिल सकता है।
इस मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और Custom UI 5 मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो Galaxy A23 के रियर में चार कैमरे देंखने को मिल सकता है। मुख्य कैमरे 50 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 5 मेगापिक्सेल का और तीसरा ,चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का मैक्रो ,डेप्थ सेंसर के साथ दिया जा सकता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बड़ी बैटरी और 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
प्राइस की बात करें तो 20000 के आसपास होने की संभावना है।
Related Post :-
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!
- Samsung Galaxy Tab S9+ 2023: Specs, Features, and Design Revealed
- Magical News Alert: Warner Bros. Discovery in Talks for ‘Harry Potter’ TV Series Based on Best-Selling Books!
- Upgrade your Samsung device with the latest One UI 5.1 update: New features and enhancements await!
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
- Snapdragon 7+ Gen 2: The Powerful Mid-Range Flagship Chipset with 4nm and Impressive Features
- OpenAI Announces GPT4, a Multi-Modal AI Combining Text and Images for Advanced Insights