Samsung Galaxy M32 का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स जानिए

Samsung की तरफ से samsung Galaxy M32 मोबाइल इंडिया में लांच कर दिया गया है । चलिए जानते हैं स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस । आपको बता दें कि samsung galaxy M32 मोबाइल सक्सेसर है samsung galaxy M31 का । अब samsung galaxy m32 5g मोबाइल भी लांच हो चूका है।

इन्हें भी पढ़ें:-( मोबाइल रिव्यु )

Samung Galaxy M32 का स्पेसिफिकेशन्स

Samung Galaxy M32Specifications
डिस्प्ले
साइज6.4 इंच, FHD+
टाइपsuperAMOLED
रेफ्रिश रेट90Hz
ब्राइटनेस800nits
चिपसेटमीडियाटेक हेलिओ G80
रैम6GB
स्टोरेज128GB
ओपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड 11
कस्टम OSOneUI 3.1(आउट ऑफ बॉक्स)
बैटरी6000mAh
चार्जर25 वाटस
रियर कैमराचार
मेगापिक्सेल64, 8, 2, और 2
फ्रंट कैमराएक
मेगापिक्सेल20
फिंगरप्रिंटसाइड पावर बॉटम पर
कनेक्टिविटीड्यूल बैंड wifi, ब्लूएटूथ 5.1,GPS, USB Type C
नेटवर्क4G

इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़ )

Samsung Galaxy M32

Samsung galaxy M32 मोबाइल में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है । यह डिस्प्ले superAMOLED डिस्प्ले है ।डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 90Hz का दिया गया है । डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो 800nits का मिलता है ।

प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक हिलिओ G80 दिया गया है । वैसे इस प्रॉसेसर वाला मोबाइल 10000 के नीचे के रेंज में देखने को मिल जाएगा ।

रैम की बात करें तो 4GB और 6GB में उपलब्ध है । स्टोरेज की बात करें तो 64GB और 128GB वैरिएंट में उपलब्ध है ।

ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 11 और samung का कस्टम स्किन  One UI 3.1 आउट ऑफ बॉक्स देखने को मिल जाएगा ।

बैटरी की बात करें तो 6000mAh का दिया गया है और 25 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का , दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का ,तीसरा और  कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है । फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।

फिंगरप्रिंट की बात करें तो साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है । ड्यूल बैंड wifi और ब्लूएटूथ वर्शन की बात 5.1 दिया गया है । USB टाइप C दिया गया है । नेटवर्क सुपोर्ट की बात करें तो 4G सुपोर्टेड मोबाइल है ।

Samung Galaxy M32 इंडिया में प्राइस 

Samung Galaxy M32प्राइस
4GB/64GBRs 14,999
6GB/128GBRs 16,999

Samung Galaxy M32 मोबाइल की प्राइस की बात करें तो बेस वैरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपैया रखा गया है । और 6GB रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपैया रखा गया है ।

इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़ )


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

5 thoughts on “Samsung Galaxy M32 का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स जानिए”

    1. आपका हमेशा स्वागत है इस साइट पर । आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top